हंटरगंज प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन विधि विधान के साथ प्रारंभ किया गया। इस यज्ञ को लेकर शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोसाईडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाज सेवी प्रेम सिंह,खूंटीकेवाल पंचायत मुखिया बृज किशोर सिंह, नावाडीह मुखिया बसंती पन्ना, उप मुखिया प्रतिनिधि मो इम्तियाज शामिल हुए। यह कलश यात्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकली और पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बाजारघाट मोक्ष दयानी नीलाजन नदी पहुंची।इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए।श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में अयोध्या से आए यज्ञ स्वामी रामानाचार्य वेदांनती के द्वारा मंत्रो का उद्घोषण के बाद कलश में जल भरा गया। यज्ञ मंडप में आकर कलश को स्थापित किया गया। वहीं प्रत्येक दिन रात्रि में प्रवचन का आयोजन किया गया है। जिसे सुनने के लिए सभी लोगों से आने की अपील की गई है। वही 15 तारीख को विशेष भंडारे के साथ शिव प्राण प्रतिष्ठा का समापन किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश,डॉक्टर जे भूषण के अलावा कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिरुद्ध सिंह, मनोज सिंह, संतोष सिंह,वरुण सिंह,गौरव सिंह,कारू सिंह,सरजू मिस्त्री, रविंद्र यादव, जनार्दन सिंह, मुन्ना सिंह पारसनाथ सिंह, नवल सिंह के अलावा कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने डीसी अबु इमरान एवं एसपी राकेश रंजन इटखोरी पहुंचे। उन्होने निरीक्षण के क्रम में विभिन्न विभागों को महोत्सव को सफल बनाने हेतु दिये गए निर्देश का कार्य प्रगति का जानकारी लिया। साथ ही मंदिर परिसर, कार्यक्रम स्थल समेत अन्य सभी स्थलों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारी को ससमय कार्य को पूर्ण करा लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि 19, 20 एवं 21 फरवरी को प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भव्य रूप से महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।आगे उन्होने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री, चम्पाई सोरेन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था की भी तैयारी पूरी तरह पूर्ण कर लिया जाय। राज्य स्तरीय महोत्सव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक रूप से तैयारियों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता,एसी पवन कुमार मण्डल, डीएसओ सिमरिया सन्नी राज, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, डीटीओ इंद्र कुमार, डीएसओ तुषार राय समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
झारखंड राज्य के चतरा जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जानकारी दे रहे हैं की एक देश एक चुनाव का ख्याल अपनी स्वार्थ साधने की और एक विचारधारा के लोगों की खतरनाक सोच की उपज है। अगर एक राष्ट्र एक चुनाव हुआ तो भले ही यह सही साबित हो, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। जैसे कि एक राष्ट्र एक चुनाव मतदाताओं के निर्णय को प्रभावित कर सकता हैं । मतदाता स्थानीय मुद्दों के बजाय राष्ट्रीय मुद्दों पर अधिक ध्यान देंगे । दूसरा यह है कि क्षेत्रीय दल मजबूत केंद्रीय राजनीति के कारण क्षेत्रीय और स्थानीय मुद्दों को उचित तरीके से नहीं उठा पाएंगे। एक राष्ट्र एक चुनाव होने से सरकारों का खर्च कम होगा , लेकिन राजनीतिक दलों के खर्च पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता , जो राजनीति में भ्रष्टाचार के मुख्य कारणों में से एक है
राज्य के लोकप्रिय ऊर्जावान माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी दिनांक 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को चौथी बार मंत्री बनने के बाद पहली बार एक दिवसीय दौरे पर चतरा आएंगे। इस दौरान माननीय मंत्री श्री भोगता जी सर्वप्रथम चतरा जिले के ऐतेहासिक विश्व प्रसिद्ध माँ भद्रकाली मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में सुख शांति समृद्धि की कामना करेंगे। इसके उपरांत चतरा परिषदन में जनता मालिकों से मुलाकात कर चतरा की जनता के द्वारा स्नेह प्यार देने हेतू आभार जोहार करेंगे एवं जनता मालिकों की समस्याओं से रूबरू होंगे।
डीआरडीए प्रशिक्षण भवन हॉल में ‘‘ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी) होना कलंक नहीं‘‘ पर आयोजित कार्यशाला के पश्चात ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय पहुंच कर डीसी अबु इमरान से मुलाकात किया और वर्तमान में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के बीच जो समस्याएं है उससे अवगत कराया गया। डीसी ने ट्रांसजेंडरो के समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारी को सरकारी नियम के तहत हर संभव लाभ देने की बात कही।
जिला के सिमरिया वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के द्वारा जंगली हाथियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न गांव मुरवे, कटिया ,सोहर तथा केंदु में घूम कर ग्रामीणों के बीच सोलर लालटेन तथा पटाखे इत्यादि का वितरण किया गया।वहीं जंगली हाथियों द्वारा किये गये क्षति की क्षतिपूर्ति मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया है। इन दिनों जंगली इलाके में जंगली हाथियों का आतंक बढ़ा हुआ है जिसे लेकर वन विभाग द्वारा यह सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी वनपाल सिमरिया, अजीत कुमार तुरी, वन कर्मी संजय कुमार, पंकज कश्यप, सुनील महतो, चालक कैलाश यादव ,गृहरक्षक संतोष कुमार गुप्ता आदि वन कर्मी मौजूद थे। जंगली हाथियों के द्वारा किए गए नुकशान किसान में चौहन भुइयाँ ,मंजू देवी, कलीम अंसारी, शंभू साहू , कमल देव राणा, कमरु मियां, खगेश्वर साव, रामदेव साव आदि लोगों का नाम शामिल है।
गिद्धौर के स्वास्थ्य केंद्र मे सहिया, बिटिटी एवं सहिया साथी को एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। जिसमे चार प्रखंडो के लोग शामिल हुए। प्रशिक्षण में टीकाकरण, महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की जानकारी दी ।