प्रतापपुर थाना अंतर्गत गजवा मुख्य मार्ग स्थित जमुआ मोड़ के पास बाइक और टेम्पो में सिद्धि टक्कर से मिथिलेश पांडे घायल हो गये जो गजवा पंचायत के ननई खुर्द के रहने वाले हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अबु इमरान ने निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर वेयर हाउस में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य का गहन जायजा लिया। डीसी ने सीसीटीवी समेत अन्य सुरक्षा मानकों का जांच किया। जांच में सीसीटीवी समेत अन्य क्रियान्वित पाए गए। इस मौके पर मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण एक्का समेत अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में डायन कुप्रथा अधिनियम के रोक थाम को लेकर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और आंगन बाड़ी सेविकाओं के साथ एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला की अध्यक्षता स्थानीय बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने किया। जबकि संचालन बाल विकास परियोजना के हेड क्लर्क संतोष गुप्ता कर रहे थे ।इस मौके पर जिला समाज कल्याण विभाग के ट्रेनर आर आर मेहता उपस्थित थे।इनके द्वारा उपस्थित मुखिया आंगनबाड़ी सेविका एवं जनप्रतिनिधियों को डायल कुप्रथा के बारे में व्यापक रूप मे बताया गया। जिसमें कहा गया कि आज की इस आधुनिक युग में भी महिलाओं को डायन बता कर समाज में काफी प्रताड़ित किया जा रहा है।जो कानूनन एक जघनमय अपराध है।इस उत्पीड़न से समाज की कई महिलाओं की जान भी जा चुकी है। जिसे रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है ताकि गांव-गांव में डायन कुप्रथा को रोकने को लेकर ग्रामीण स्तर पर जागरूक किया जाय। समाज की इस कुरीतियों के रोकथाम को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका एवं पंचायत प्रतिनिधियों को गांव-गांव में जाकर डायन कुप्रथा को रोकने के लिए जागरूक करने की बात कही गई। इस मौके पर योगेश शर्मा पर्यवेक्षिका शांति देवी, लक्ष्मी देवी,ऑपरेटर ओमप्रकाश,आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी,संध्या देवी,जुबेदा खातून,सरदार बलवान सिंह,के अलावा काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका और ग्राम पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।

चतरा सदर थाना पुलिस ने 14 लाख रुपए ठगी करने वाले साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने पांच साईबर ठगों को गिरफ्तार करते हुए ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल और सीम समेत अन्य सामान जप्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में अरुण प्रजापति, सकेन्द्र कुमार, मिथुन कुमार प्रजापति, मोहम्मद फैजान व कुंदन कुमार शामिल है। इन साइबर ठगों की गिरफ्तारी चतरा वह हजारीबाग समेत झारखंड के अलग- अलग जिलों से हुई है। गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए आईपीएस शुभम खंडेलवाल ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को प्रतिबिंब एप्प के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक से सोशल साइट पर सब्सक्रिप्शन के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी हुई है। ऑनलाइन कम्प्लेन के आधार पर सदर थाना में सनहा दर्ज करते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के आरोप में शिकायतकर्ता के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर को खंगालते हुए टेक्निकल टीम के सहयोग से ठगी करने वाले गिरोह के पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो को निरुद्ध भी किया गया। गिरफ्तार ठगों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य ठगों की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार पाल व श्रीराम कुमार पंडित समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा गांव टोला नौकाडीह निवासी हुलास गंझू पिछले 2 फरवरी से लापता हैं। हुलास रोजगार की तलाश में सूरत गए थे। वहां काम भी करने लगे। लेकिन बीते 2 फरवरी को वे सूरत से ट्रेन से लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में भुसावल स्टेशन पर उतर गए। और घर पर भी फोन किया कि हम घर आ रहे हैं । लेकिन उसके बाद से बात नहीं हो पा रही है। जिसके बाद परिजन काफी चिंतित है । उसके दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं सभी का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पत्नी नीलू देवी ने बताया कि परिजन के भरण पोषण को लेकर उनके पति रोजगार के लिए गांव के ही अपने दोस्तों के साथ सूरत गए थे। उनका काम भी वहां लग गया था। लेकिन कुछ दिन काम करने के बाद में 2 फरवरी को ट्रेन से अपना घर लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में भुसावल स्टेशन पर उतर गए और घर पर फोन किया कि हम आ रहे हैं। दो बार उन्होंने मेरे साथ बातचीत की। लेकिन बाद में उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हम लोग काफी परेशान हैं । चार दिन से बातचीत नहीं हो पा रहा है। जिससे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से उनके पति की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।

चतरा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां भद्रकाली मंदिर इटखोरी स्थित होने वाले प्रतिवर्ष राजकीय ईटखोरी महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है।समारोह का उपायुक्त अबु इमरान ने जायजा लिया तथा जिला परिषद डाक बंगला भवन मे ईटखोरी मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर कार्यक्रम पर चर्चा कर जानकारी ली।ज्ञात हो कि यह महोत्सव प्रतिवर्ष तीन दिवसीय 19 फरवरी 20 फरवरी एवं 21 फरवरी को आयोजित किया जाता है जिसमें झारखंड लोक संस्कृति की सहभागिता के साथ देश के नामी गिरामी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति दी जाती है जिसके अंतर्गत फिल्म सिटी मुंबई दिल्ली कोलकाता जैसे प्रसिद्ध कलाकारों से कलाकार इस कार्यक्रम में भाा लेते हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया किया राजकीय इटखोरी महोत्सव का दसवीं आयोजन है इसके उपलक्ष्य में आध्यात्मिक संस्कृति झारखंड लोक कला संस्कृति के साथ-साथ बालीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा।

चतरा जिले में अबुआ आवास योजना को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी अबुआ आवास योजना अंतर्गत सभी प्रखंड में चयनित लाभुकों के बीच पहली किस्त ₹30000 दूसरी किस्त ₹50000 तीसरी किस्त ₹100000 एवं चौथी किस्त ₹20000 के आधार से भुगतान करने का प्रावधान प्रारंभ कर दिया गया है इसके तहत चयनित लोगों को के बीच कार्य को प्रारंभ करने के लिए सर्वप्रथम पहली किस्त जारी की जाएगी। इसके अंतर्गत सबसे पहले योग्य लाभुकों की स्थल जांच कर चयन करके वरीयता के हिसाब से अबुआ आवास स्वीकृत करने का प्रावधान है जिसमे अबुआ आवास हेतु जारी किए गए दिशानिर्देश के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन किया जाना है।

टंडवा प्रखंड में 18 वे डीएसपी के रूप में प्रभात रंजन ने देर शाम औद्योगिक नगरी टंडवा का बागडोर संभाला। कार्यभार संभालने के बाद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर बिजय कुमार,अभिनव कुमार और पिपरवार थाना प्रभारी गोविन्द कुमार समेत अन्य ने बुके देकर स्वागत किया। डीएसपी प्रभात रंजन ने कहा कि उग्रवाद और अपराध पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।