*सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर। *चतरा लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन से होंगे स्थानीय प्रत्याशी माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोगता।* *आज़ादी के 75 वर्ष बाद चतरा लोकसभा क्षेत्र में होगा बदलाव।* *अबर चतरा लोकसभा क्षेत्र को मिलेगा घर का बेटा - घर का माटी महागठबंधन प्रत्याशी श्री सत्यानंद भोगता।*
भारतीय किसान संघ चतरा जिला का जिला सम्मेलन चतरा जिला मुख्यालय में 10 मार्च को आयोजित होना तय किया गया है इस कार्यक्रम में जिले भर के भारतीय किसान संघ के किसान शामिल होंगे किसने की मुख्य समस्याओं और मांगों को लेकर उनके जीवन यापन और संघर्षों की कहानी के बीच समुचित व्यवस्था पारदर्शिता कृषि कार्य सुविधाओं को देखते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के बीच अपनी प्रस्तावों को पेश करने के उद्देश्य से रखा गया है इस कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष नर्मदेश्वर सिंह जिला मंत्री श्री राम पांडे जिला मीडिया प्रभारी अशोक आनंद के द्वारा सामूहिक रूप से दी गई है जिसमें जिले भर के किसानों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आवाहन किया गया है।
Transcript Unavailable.
खलारी। सम्यक ज्ञान निकेतन की बैठक गुरूवार को मनोज भुईंयां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 लिए संस्था के लोगों द्वारा कई योजना बनाई गई। साथ ही बैठक में केन्द्रीय कमिटी की घोषणा करते हुए कमिटी के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें संरक्षक नीरज भोगता, अध्यक्ष मनोज भुईंया, उपाध्याक्ष अनिता गंझू, सचिव गणेश भुईंयां, सहसचिव शंभूनाथ गंझू, कोषाध्यक्ष संगीता देवी के अलावा विजय गंझू, मनीश राम, संध्या कुमारी, रेश्मी कुमारी को षामिल किया गया है। वहीं सम्यक ज्ञान निकेतन खलारी प्रखण्ड अध्यक्ष के पद पर रमेश गंझू एवं कार्यालाय प्रभारी रवीन्द्रनाथ चौधरी को बनाया गया है। बैठक में मनोज भुईंयां, अनिता गंझू, गणेश भुईंयां, शंभूनाथ गंझू, रवीन्द्रनाथ चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
पेंशन पाने के लिए csc सेंटर से लोग गलत तरीके से बढ़वा रहे है अपनी उम्र
टंडवा में प्राइवेट कंपनियों का कोयला डिस्पैच करेगी गोदावरी
Transcript Unavailable.
