PDS की दुकानों में अब लाभुकों को 1 रूपए प्रति किलो मिलेगा डाल
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
चतरा नगर स्थित होटल युवा पैलेस में बुधवार को फ्यूूजीफिल्म द्वारा फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में फ्यूजी फिल्म के प्रसिद्ध मेेंटर अनूप गुहा ने भाग लिया तथा फ्यूजी फिल्म टीम के टेक्नीशियन मुकेश कुमार, सेल्समेन जेपीएससी के धनबाद जिला अध्यक्ष सह केन्द्रीय जनरल सेक्रेटरी सुनील सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम को हिन्दुस्तान स्टुडियो के संचालक कृष्णा प्रजापति ने संचालित किया। चतरा एशोसियेशन ने जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार की अगुवाई मे सर्वप्रथम आए हुए सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया पुनः तकनीशियन संबोधन के साथ सुप्रसिद्ध मेंटर अनुप गुहा का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। इस वर्कशॉप में जिले के सभी प्रखंडों से लगभग सैकड़ो फोटोग्राफर शामिल हुए इस बीच सभी को कैमरे की नई तकनीक के साथ एकसपोजर सेटिंग्स फ्रेम, फोकस तथा औद्योगिक गुणवत्ता का पाठ भी पढाया गया। कार्यशाला मे जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ,उपाध्यक्ष सोनू कुमार,सचिव ईसु राणा,कोषाध्यक्ष आदित्य शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी अशोक अनन्त, उप सचिव निलेश जी, नगर अध्यक्ष प्रेम कुमार, नगर उपाध्यक्ष भैरव प्रजापति, वरिष्ठ फोटोग्राफर पूर्ण गुप्ता, संतन जी, सुनील प्रजापति, अमित जी, प्रीतम गुप्ता, प्रशांत आर्ट, पिन्टु कुमार ,धर्मेन्द्र साव,पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रकाश कुमार व अन्य का नाम शामिल है।
अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अंतर्गत अक्षत पूजन कार्यक्रम भी शामिल है। 16 जनवरी से प्रारम्भ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विधिवत समय सीमा तय की गई है जिसमे 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभा ,यात्रा 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि होगी प्रारंभ ,19 जनवरी को होगी अग्नि स्थापना, 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह का सरयु से होगा प्रवेश 21 जनवरी को रामलल्ला को 125 कलश से दिव्य स्नान कराया जाएगा। 22 जनवरी को मृण शिरा नक्षत्र में होगी प्राण प्रतिष्ठा । इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत दिन शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे मां कुलेश्वरी प्रांगण में अक्षत का पूजन किया जाना तय किया गया है साथ ही हंटरगंज प्रखंड के सभी अनुषंगिक संगठन पंचायत के सभी कार्यकर्ता बंधुओं से संघ के जिला कार्यवाह ने हंटरगंज के डाक बंगला में कल सुबह 7:00 एकत्रित होकर माता रानी के कौल्हुआ पहाड़ प्रांगण में पूजन के लिए चलने का आग्रह किया है।
राष्ट्रीय जनता दल की बैठक डुमरीकला अन्तर्गत ग्राम गोड़वाली मे की गई जिसकी अध्यक्षता श्री अर्जुन यादव ने किया। बैठक में संगठन की विस्तार पर चर्चा किया गया तथा सर्वसम्मति से पिंटू कुमार यादव को पंचायत अध्यक्ष एवं मो. गुलजार आलम को सचेतक बनाया गया। नव चयनित अध्यक्ष एवं सचेतक को बारी बारी से मंत्री प्रतिनिधि श्री देवलाल यादव के द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया।इस मौके पर भूणेश्वर यादव, तेजु यादव, मो.जसिम, सुरेश पासवान, अर्जुन यादव, मो. नासूरुद्दीन ,भुइं यादव मो. वसीम अकरम, मो. गोल्डन मो. कौशर, सुखदेव कुमार यादव, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव मो. अफजल, राजन यादव, विनोद यादव, कमलेश दास, मो. मिस्टर, मुरारी यादव, सुनील यादव, नंदू यादव, अबधेश यादव, अरुण यादव, अजय भुइयाँ, रघु यादव उमेश यादव, दिनेश यादव तथा सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रखण्ड प्रतापपुर पंचायत चंद्रीगोविन्दपुर के ग्राम बाघाकोला निवासी हेमंत कुमार पासवान जी के पूज्य पिता स्वर्गीय राजकुमार पासवान जी के द्वितीय पुण्य तिथि मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधायक जनार्दन पासवान। प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष श्री विनोद कुमार जी,महामंत्री सह मण्डल सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र पासवान जी मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सार्थक जी, सुरेंद्र पासवान जी, डॉ निवाश सिंह जी, मनोज पासवान जी, संदीप पासवान जी, विलाश पासवान जी, सुजीत कुमार ने सुमन अर्पित किये।
चतरा जिला ओलम्पिक संघ से सम्बन्ध चतरा जिला एथलेटिक एसोशियेशन के तत्वाधान में स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को एक दिवसीय 12 वीं जिला जूनियर एथलेटिक चैम्पियनशिप का आगाज हुआ। चैम्पियनशिप का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, जिला ओलम्पिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव राकेश सिंह और जिला ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष जितेश चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों को फ्लैग दिखा कर किया। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व खिलाड़ियों ने कतार वध होकर मार्च पास्ट किया। स्पर्धा में अंडर 14 से 16 उम्र वर्ग के प्रतिभागीओ ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में 60 मीटर, 80 मीटर, 600 मीटर, लम्बी कूद, ऊँची कूद, बाधा दौड़, शौर्ट पुट, गोला फेक, भाला फेक, जैवलिंग शामिल है। सभी स्पर्धाओं मे जिला के सदर प्रखंड, हंटरगंज, गिद्धौर, सिमरिया, टंडवा, लावालौंग, इटखोरी, प्रतापपुर, पथलगड्डा के करीब 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर पहुँचे चतरा जिला उपायुक्त अबु इमरान ने सफल प्रतिभागियों और तकनिकी पदाधिकारियों को सम्मानित कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
चतरा जिला के टंडवा प्रखंड मे शिवपुर कठौतिया रेलवे निर्माण में मिट्टी भराई के कार्य में टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मिसरोल के टेकठा गांव के सरकारी वन भूमि पर राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा बगैर जिला प्रशासन की अनुमति व लीज बंदोबस्त के मिट्टी के अवैध खनन किया जा रहा है।जिसको लेकर जिला प्रशासन टीम के द्वारा टीम गठित किया है।जिसमें वन भूमि पर अवैध खनन और पेड़ पौधे को नष्ट करने के मामला में चतरा दक्षिणी डीएफओ के निर्देश पर टंडवा वन प्रक्षेत्र के अधिकारी के साथ फॉरेस्टर व वनरक्षक वनरक्षि को शामिल किया गया है।जांच में कई विन्दुओं पर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा जांच कर व्याख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा वन भूमि पर अवैध मिट्टी खनन के साथ पेड़ पौधों को अस्तित्व मिटाने की शिकायत मिलने पर गंभीरता से लिया है।अवैध खनन के रकबे व स्थल पर कंपनी द्वारा किए गए खनन की मात्रा का भी परीक्षण कराने व दी गयी शर्तों का पालन हो रहा है अथवा नहीं उसकी भी जांच करने का निर्देश दिया गया हैं। बताया गया की खनन कार्य में लगे श्रमिकों को कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का खतरा तो नहीं है उसकी जांच करने के साथ सुरक्षा मानकों का किसी प्रकार से उल्लंघन मामले में भी जांच का मांग उठने लगा है।
जिला चतरा प्रखण्ड चतरा, नगर वार्ड नंबर 21 चिडैयां टाडं निवासी श्री अमर कुमार जी के पूज्य पिता स्वर्गीय विजय साहू जी के 18 वी पुण्य तिथि मनाई गई विजय साह की हत्या उग्रवादी द्वारा 27/12/2006 को गोली मारकर कर दिया गया था। जिसमे चतरा पूर्व विधायक जनार्दन पासवान भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजेश पासवान, नगर अध्यक्ष विद्यासागर आर्य,पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन साह,पंकज साह,राजू साह,सुजीत जायसवाल,शिवकुमार चौबे,शंकर साहू, बढ़न साहू,जीवलाल साहू,धर्मेंद्र साहू,शंभू साहू,भोली साहू,संजय सनेही,अरविंद साह, कृष्ण साहू,राजवीर कुमार,अनिल सिंह,शिवबाल्क सिंह,बसंत यादव, सन्नू अग्रवाल,प्रदीप राणा, मंदूर साव,मनोज साह, समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे,सभी द्वारा उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, और श्रधा सुमन अर्पित किये।