Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अभी पिछले दिनों एक समाचार आया था कि प्री वेडिंग सूटिंग मे 15 दिनों तक साथ रहते हुए लड़की फोटोग्राफर के साथ ही भाग गई, लड़का हाथ मलता रह गया । एक सभ्य समाज के ताने बाने को तार तार कर रहे इस कुकृत्य को सबको मिलकर तत्काल प्रभाव से रोकने का प्रयास करना चाहिए। विचारणीय है कि हम अपने समाज को कहां ले जाना चाहते हैं। विवाह के बाद बंद कमरे में होने वाले प्रेमालाप को पूरे परिवार और समाज को खुलेआम दिखाकर हम कौन सा आदर्श स्थापित कर रहे हैं ? देखा देखी के इस दिखावे का आखिर उद्देश्य क्या है ।यह तो विचार किया जाए कि लाखों रुपए बर्बाद कर इन अश्लील दृश्यों से आने वाली पीढ़ी पर क्या असर हो रहा है ? क्या यह प्री वेडिंग ,प्री हनीमून नहीं है ? सभी बुद्धिजनों से करबद्ध निवेदन है, विशेष रूप से अपनी बहनों , बेटियों और माताओं से चरण वंदना है इस कुकृत्य हेतु जिद्द न करें। अंधानुकरण की दौड़ में बहुत कुछ पीछे छोड़ दिया है हमने किंतु ऐसा कुकर्म तो बाद में बहुत रुलाएगा।
चतरा पुलिस कप्तान राकेश रंजन की कुशल पुलिसिंग का नतीजा है कि एक बार फिर प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर,एरिया कमांडर समेत कुल तीन उग्रवादियों को पुलिस गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस बाबत एसपी ने बताया कि जिला के कोयलांचल क्षेत्र टण्डवा पिपरवार, राँची जिला के खलारी मैक्लूस्कीगंज बुढगू,रातू थाना क्षेत्र में खनन एवं विकास के कार्यों से जुड़े व्यवसायियों के लिये आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सब-जोनल कमाण्डर अभिषेक,पर लगभाग आधा दर्जन संगीन मामला दर्ज है।वहीं एरिया कमाण्डर इरफान अंसारी पर एक दर्जन से अधिक संगीन मामला दर्ज है।टीएसपीसी सदस्य बलवंत को भी गिरफ्तार कर मामले की छान बिन की जा रही है। उग्रवादियों के पास से एक देशी पिस्टल 27.65 एमएम का जिन्दा गोली, चार मोबाईल सेट, टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का लेटर पैड पर्चा, कोल व्यवसायियों का मोबाईल नम्बर लिखा हुआ नोट बुक, लेवी का नगद राशि - 22,500 (बाईस हजार पाँच सौ) रूपये,बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी संगठन के सदस्य इरफान अंसारी उर्फ तूफान पिता शहादत अंसारी,ग्राम मुरपा,थाना बालूमाथ,जिला लातेहार, शोभित शर्मा उर्फ अभिषेक पिता मुरारी शर्मा, ग्राम माईन्स कॉलोनी, थाना धमधमियां,मैक्लूस्कीगंज, जिला राँची,संदीप लोहरा उर्फ़ बलवंत पिता भरत लोहरा,ग्राम जमुनाधौड़ा, थाना खलारी,जिला राँची का रहने वाले बताए जा रहे है। छापामारी दल एसडीपीओ टंडवा प्रभात रंजन बरवार, पिपरवार थाना प्रभारी गोविन्द कुमार, एस आई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की,अंजनी कुमार, शोभनाथ यादव एवं पिपरवार थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एसपी राकेश रंजन ने पूर्व की भांति एक बार फिर नक्सलियों से अपील किया है कि हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण करें तथा झारखण्ड सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति का लाभ लेकर मुख्य धारा से जुड़ें। झारखण्ड सरकार के द्वारा आत्मसमर्पण नीति को और भी अधिक सुगम बनाया गया है,जिससे आत्मसमर्पित नक्सलीयों को 24 घंटे के अन्दर ओपेन जेल में शिफ्ट किया जाता है।सभी नक्सली सरकार के द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठायें एवं नक्सलवाद विचारधारा को त्याग कर मुख्यधारा में शामिल हों जाएं ।
जिला के हंटरगंज प्रखंड के उरैली पंचायत अंतर्गत पंडरीकला गांव के केवाल टोला स्थित भुईयां टोली के एक दर्जन घरो के लोग शुद्ध पेयजल के लिए परेशान है। पानी पीने के लिए जर्जर एवं जीर्णशीर्ण कुएं का सहारा लेना पड़ रहा है ।लगभग एक दर्जन घर के लोग चापाकल के पानी के आस में काफी समय से है। एकमात्र चापाकल पहले से है जो खराब अवस्था में पड़ा हुआ है ।चापाकल से पानी नहीं मिलने के कारण कुएं के पानी से पीना, खाना, स्नान करना तथा अन्य क्रिया क्रम लोग करते हैं ।इस टोले में सभी एक ही जाती दलित यानी भुईया समाज के लोग निवास करते हैं। इस संबंध में लोगों ने पंचायत समिति सदस्य रीता देवी से गुहार लगाकर चापाकल बनवाने के लिए आग्रह किया। जिसके बाद पीएचईडी के कनीय अभियंता राकेश पाल को चापाकल बनाने के लिए सूचना दिया गया।तथा एस आर से नया बोर करनवाने की मांग की । पीएचईडी के कनीय अभियंता ने जल्द ही बनवाने के लिए आश्वासन दिया । हालांकि लोगों का कहना है कि चापाकल बोरिंग से पानी नहीं के बराबर निकलता है ।जिसके कारण चापाकल बार-बार खराब हो जा रहा है। एक दो बाल्टी निकालने के बाद चापाकल से एक बूंद पानी नहीं निकलता है। उरैली पंचायत में नलजल योजना की कार्य भी बहुत धीमी गति से चल रहा है। काफी धीरे कार्य से लोगों में आक्रोश है। सड़क को उखाड़े जाने से वारिस होने पर आवागमन बाधित हो जा रहा है। पंचायत समिति सदस्य रीता देवी ने शुद्ध पेयजल योजना को घर घर तक पहुंचाने की नलजल योजना में गुणवत्ता पूर्ण तथा जल्द से जल्द पुरा करने की मांग है।
एनडीए सरकार के खिलाफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को गलत तरीके से जेल भेजने का हुआ विरोध
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
चतरा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित भव्य तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 2024 का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता जी व माननीय श्री बादल पत्रलेख जी, माननीय सिमरिया विधायक श्री किशुन दास जी आदि उपस्थित रहे।