साथियों नमस्कार चतरा में सरजू यादव मोबाइल वाणी पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं विरसा जागृति विद्यालय मैदान में विरसा विस्थापित प्रभावित मंच के द्वारा ग्राम ढूब,पेटपेट,विरसा नगर,अगरवा, गंझू टोल के ग्रामीणों ने ग्राम सभा किया। ग्राम सभा की अध्यक्षता बहुरा मुंडा व संचालन रामेश्वर भोगता ने किया। ग्रामसभा में रोहणी करकट्टा विस्तारीकरण में दस मिलयन 863.29 हेक्टर भूमि सीबी एक्ट तहत भूमि अधिग्रहण किया जाना है। बताया जाता हैं कि रोहणी परियोजना पदाधिकारी के द्वारा तुमांग मुखिया, आंचल खलारी आदेशानुसार राजस्व गांव तुमांग करकटा,नवाडीह, हेसालोंग, मायापुर ग्राम का अनापत्ति प्रमाण-पत्र सी सी एल को देना है। लेकिन सी सी एल प्रबंधन के माध्यम से अस्पष्ट नही हुआ है कि कौन सा ग्राम विस्थापित होना है। सीसीएल अगर विस्थापित करती है तो पूर्णवास का स्थान कहा है। विस्थापित होने वाले परिवारों को सीसीएल प्रबंधन सभी गांव वाले को अस्पष्ट जानकारी सामूहिक रूप दिया जाय। साथ ही एनके एरिया सी सी एल प्रबंधन द्वारा विस्थापित तथा प्रभावित गांव वाले के प्रति शैक्षणिक, चिकित्सा, कौशल विकास, समतलीकरण, प्राकृतिक पेड़, औषधीय पेड़ो का संरक्षण सहित मुद्दों पर ध्यान दें। कुछ तथा कथित व्यक्तियों के इसारे पर बड़ी परियोजना नही चलेगी। इसलिए ग्रामीणों ने सर्व सहमति से महाप्रबंधक एन के एरिया को विस्थापित प्रभावित के अनेकों जन समस्याओं को लेकर विरसा विस्थापित प्रभावित मंच के द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। मौके पर उमेश लोहरा, किशुन मुंडा, रवि भोगता,लालमणि भोगता,लालू मुंडा,रामप्रसाद मुंडा, विनोद भोगता,सुरेश मुंडा, नरेश मुंडा, मनकु मुंडा, मेघु मुंडा, राजकुमार भोगता, राजेश मुंडा सहित अन्य मौजूद थे। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद

चतरा एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में नक्सली के साथ मुठभेड़ में उनका एक बहुत बड़ा एरिया कमांडर जेठू गंजू हुआ गिरफ्तार . साथ ही साथ एसडीपीओ का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान और अफीम माफिया का होगा अंत.यह नक्सली अफीम उत्पादन के लिए तस्करों और माफिया को देते हैं आर्थिक सहयोग

हंटरगंज प्रखंड के भोंदल गाँव स्थित गुरुकुल रेसिडेंसियल में बुधवार को सीवी रमन के जन्मदिवस के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित किया गया। स्कूल के कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों ने विज्ञान के प्रयोग के आधार पर कई मॉडल बनाएं।बच्चों ने प्रदूषण कम करने ,डाइजेस्टिव सिस्टम, चंद्रयान मॉडल,वोल्कानिक इरप्शन,पवन चक्की, सोलर सिस्टम आदि पर आधारित स्वचालित मॉडल बनाएं और उसका कार्य और अनुप्रयोग को वर्णन भी किया। मौके पर विद्यालय के अभिभावक गण एवं कुछ शिक्षकगण के द्वारा मॉडल का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों की बहुत प्रशंसा की गईl इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुर्यभूषण सर एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विज्ञान एक ऐसा विषय है ,जिसमें बच्चों को प्रैक्टिकल करके सीखने की आवश्यकता होती है।जब बच्चे सिद्धांत के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करेंगे तभी जाकर उनके अंदर वैज्ञानिक सोच का विकाश होगा।ऐसे में समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन बच्चों के अधिगम के लिए सहायक साबित होंगे। उन्होंने बताया की नोबेल पुरस्कार प्राप्त सीवी रमन भारत के महान वैज्ञानिक थे। जिन्होंने अपने कई प्रयोगों के द्वारा पूरे विश्व के लिए विज्ञान को सहज बनाया।

हंटरगंज प्रतापुर मुख मार्ग स्थित राजधानी मोड़ के समीप बुधवार को मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बबुल के पेड़ से टकरा गया जिस मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से दोनों को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल ब्लूरी पंचायत के दुंदु गांव निवासी महेंद्र यादव का 25 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार और राजेंद्र यादव का 14 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार बताया जा रहा है।उमेश कुमार के सर पर गंभीर चोट रहने के कारण उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है वहीं अनिल कुमार के हाथ में गंभीर फ्रैक्चर आया है। दोनों अपाची मोटरसाइकिल से अपने घर से जबड़ा अपने जीजा राजेश यादव के घर जा रहे थे ।इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रण होकर वृक्ष में टकरा गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।बेहतर उपचार के लिए उन्हें रेफर किया जा रहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा युवा चौपाल का कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश यादव जी ने की जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, विशिष्ट अतिथि के रूप में पलामू प्रमंडल के प्रभारी श्रीनिवास सिंह जी चतरा जिला युवा मोर्चा के ऊर्जावान अध्यक्ष अभिषेक केसरी जी युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमित साहू जी आईटी सेल प्रदेश संयोजक सुमन सौरभ जी जिला महामंत्री दीपक शर्मा विकास मालाकार जी उपस्थित हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की युवा कमर कस तैयार हो जाएं आने वाले चुनाव में इस सड़ी गली सरकार को उखाड़ कर फेंकना है उन्होंने युवाओं में काफी ऊर्जा भरा वही सुमन सौरभ जी ने कहा की युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर संघर्ष के लिए तैयार रहें मोदी जी की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी घर तक लेकर पहुंचे वही अमित साहू जी ने कहा कि मोदी जी की जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उसको सभी घरों में जाकर बताना है, श्रीनिवास जी ने कहा कि इस सरकार के कुकर्मों को जन-जन तक पहुंचाएं वही अभिषेक केसरी जी ने कहा की युवा 2024 लोकसभा के चुनाव के लिए तैयार हो जाएं जिसमें काफी नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल कृष्ण प्रसाद जी कालेश्वर राम जी पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद चौरसिया मंडल के महामंत्री परमानंद सरस रौनक सिंह जितेंद्र पांडे जितेंद्र रजक जितेंद्र यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा जी अभिनंदन प्रजापति जी संदीप गुप्ता जी दीपक गुप्ता मुकेश साहू रंजन यादव एवं सैकड़ो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए

चतरा जिले में नशा के सौदागरों के द्वारा लगातार की जा रही अफीम की खेती थमने का नाम नहीं ले रही है पिछले दिनों इसी मामले में दो पुलिसकर्मी सुरक्षा बलों की जान चली गई थी, उसी गांव में आज भी अफीम की खेती को धड़ल्ले से किया जा रहा था जिसे उक्त सुरक्षा बलों के द्वारा पुनः पहुंचकर नष्ट किया गया जिसमें सीआरपीएफ एवं आईआरबी के जवान शामिल रहे विदित हो की चतरा के जंगलों में लगातार अफीम की खेती की जा रही थी जिसको लेकर पिछले दिनों दो जवानों की घात लगाकर नक्सलियों ने हमला कर दिया था और दो जवानों की जान चली गई। पुलिस प्रशासन ने शक्ति से निपटते हुए नक्सलियों की मांद में घुसकर इस जंगली क्षेत्र में हो रहे हैं अफीम की खेती को नष्ट किया और यह खेती कुन्दा प्रखण्ड सीमा क्षेत्र इलाकों में की जा रही थी।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र लावालौंग के ग्राम लमटा से लापता बच्चे का सब कुएं से बरामद हुआ है विदित हो कि सिकंदर साव के 2 वर्ष के पुत्र अभिनंदन कुमार दो दिनों से लापता था जिसको लेकर थाने में मामला भी दर्ज गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था जिसे सब कुएं से बरामद किया गया है उक्त मामले को लेकर बच्चों के परिजनों ने आपसी रंजिश मे अपहरण कर हत्या की आशंका जाहिर की है।

शोक संतप्त परिवार से किये मुलाकात चतरा के लोकप्रिय नेता माननीय पूर्व विधायक श्री जनार्दन पासवान जी जिला चतरा प्रखण्ड हंटरगंज पंचायत खुट्टीकेवल खुर्द ग्राम हिरींग निवासी श्री डबलु कुमार सिंह जी के पूज्य पिता विनय कुमार सिंह जी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए ,और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर, गहरी संवेदना व्यक्त किये एवं शोक संतप्त परिवार को संतावना दिया।

सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए कलश यात्रा में श्रद्धालु ब्रेक डांस, झूला एवं मिनी बाजार से सजा बिशुनपुर साथियों नमस्कार चतरा से मैं सरयु यादव मोबाईलेवानी पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। हंटरगंज प्रखंड के विशुनपुर गांव में बुधवार को नौ दिवसीय रुद्र नारायण महायज्ञ सह शिव पुराण प्रतिष्ठा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चिया यज्ञ मंडप से कलश लेकर कतार वध होकर बिशनपुर, जोरा करम, गोसाहीह गोड़वाली देवरिया होते हुए पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ लीलाजन नदी पहुंचा। जहां यज्ञ आचार्य वाराणसी से आए हुए आचार्य पंडित अमित शास्त्री एवं श्रीकांत कैलाश मिश्रा सहदेव पांडे लखन पांडे विवेक शास्त्री विनोद शास्त्री मनीष पांडे के सानिध्य में मंत्रोचारण के साथ कलश में जल संकल्पित कराया। इसके बाद जय शिव शंकर भोले नाथ, हरहर महादेव के नारा लगाते हुए यज्ञ मंडप में प्रवेश किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शिव मंदिर यज्ञ समिति के अध्यक्ष रघु यादव, राजू यादव, कृष्ण यादव, अमरनाथ गुप्ता, शिवनंदन यादव, अनिल यादव, मेघन यादव, गोपाल प्रसाद यादव, मुखिया दीपा भारती ,पूर्व मुखिया रामस्वरूप पासवान सहित अन्य लोग शामिल थें। महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के स्टॉल भी लगाए गए हैं। जिसमें झूला ब्रेक डांस मिनी बाजार शामिल है। इसके अलावा संध्या 7:30 बजे आरती का आयोजन किया है। इसके बाद 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्वान पंडितों के द्वारा प्रवचन तथा 10:00 बजे रात्रि से रासलीला का आयोजन किया गया है।

चतरा से मैं.. प्रखंड के भोंदल गुरुकुल रेसिडेंसियल में बुधवार को सी वी रमन के जन्मदिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों ने विज्ञान के प्रयोग के आधार पर कई मॉडल बनाएं।बच्चों ने प्रदूषण कम करने ,डाइजेस्टिव सिस्टम, चंद्रयान मॉडल, वोल्कानिक इरप्शन, पवन चक्की, सोलर सिस्टम आदि पर आधारित स्वचालित मॉडल बनाएं और उसका कार्य और अनुप्रयोग को वर्णन भी किया। मौके पर विद्यालय के अभिभावक गण एवं कुछ शिक्षकगण के द्वारा मॉडल का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की गईl इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुर्यभूषण उर्फ गुड्डू सर,गुड़िया दुबे, अर्जुन कुमार, सुशील कुमार, रविंद्र कुमार,विकास कुमार, शत्रुघन कुमार, सोनम कुमारी,शायमा परवीन,सानिया परवीन, रेणुका साहनी , गुलनाज़ परवीन ,अर्पणा सिंह आदि शिक्षकों का सहयोग रहा ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विज्ञान एक ऐसा विषय है ,जिसमें बच्चों को प्रैक्टिकल करके सीखने की आवश्यकता है ।जब बच्चे सिद्धांत के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करेंगे तभी जाकर उनके अंदर वैज्ञानिक सोच का विकाश होगा ।ऐसे में समय-समय पर इस प्रकार का आयोजन बच्चों के अधिगम के लिए सहायक होंगे। उन्होंने बताया की नोबेल पुरस्कार प्राप्त सी वी रमन भारत के महान वैज्ञानिक थें। जिन्होंने अपने कई प्रयोगों के द्वारा पूरे विश्व के लिए विज्ञान को सहज बनाया।