कोयला ढुलाई के साथ क्षेत्रवासियों को पैसेंजर ट्रेन भी मिलें :मुखिया नीलेश ज्ञासेन टंडवा: टोरी-शिवपुर रेल लाईन के तिहरीकरण के बाद अब क्षेत्रवासियो को पैसेंजर ट्रेन का इंतजार हैं।जिसको लेकर कबरा पंचायत के मुखिया निलेश ज्ञासेन ने आयोजित कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि मालगाड़ी के लिए तीन लाईनें बनाई गई है जिससे सलाना सैकड़ों मिलियन टन कोयले का डिस्पैच शिवपुर साइडिंग से किया जा रहा है जिससे सरकार और सीसीएल को करोड़ो रूपये का मुनाफा हो रहा है लेकिन यहां के लोगों को आवागमन के लिए पैसेंजर ट्रेन कब मिलेगी इसका बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से लोगों के आवागमन के साथ-साथ किसानों के व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद
हंटरगंज प्रखंड के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केदली कला के परिसर में संचालित गुरु नानक आइडियल पब्लिक स्कूल का पांचवां स्थापना दिवस शुक्रवार को काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता निर्देशक सरदार समरजीत सिंह व संचालन प्रधानाध्यापक करनजीत सिंह के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में चतरा जिले के भूतपूर्व सिविल सर्जन डॉ एस पी सिंह शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किये । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया इस मौके पर बच्चों के द्वारा शिक्षा पर आधारित एक पर एक नुक्कड़ नाटक एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि श्री सिंह ने शिक्षा से संबंधित जानकारी दी और बताया कि शिक्षा के बिना आपका जीवन अधूरा है अपने बच्चों को अच्छा शिक्षा दें बच्चे अच्छे शिक्षा प्राप्त कर आईएएस आईपीएस डॉक्टर बनकर अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने तरफ से बच्चों के अच्छे फिजिकल को लेकर विद्यालय मै खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार सिंह सरदार शमशेर सिंह मुखिया सह प्रखंड राजद अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, पंस सदस्य वकील खान, अशर्फी सिंह, प्रभाकर सिंह, गुरमीत सिंह के अलावे दर्जनों शिक्षा एवं अभिभावक, उपस्थित थे । इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद
सफलताओं से लबरेज रहा एसपी राकेश रंजन का कार्यकाल, दुर्दांत नक्सली हुए ढ़ेर तो दर्जनों ने किया सरेंडर *चतरा के 31वें एसपी के रूप में विकास पांडेय ने लिया प्रभार, नक्सलवाद व सफेद जहर की खेती के खात्मे का दिया संदेश* , चतरा जिले के 31वें एसपी के रूप में विकास पांडेय ने गुरुवार को योगदान दे दिया। उन्होंने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन से प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी राकेश रंजन ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मौके पर प्रभार ग्रहण करने के बाद जिले के नए पुलिस कप्तान ने कहा कि वे जिले की आबोहवा से पूर्व परिचित हैं। यहां उग्रवाद, अपराध व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों से कोई समझौता नहीं होगा। हर हाल में विकास में बाधक व समाज के लिये कोढ़ बन चुके गैर-कानूनी कृत्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं निवर्तमान एसपी राकेश रंजन ने कहा कि चतरा जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक उनका कार्यकाल उन्हें जीवन भर याद रहेगा। यहां के आम जनमानस और मीडिया से सकारात्मक कार्यों में मिले सहयोग के लिए उन्होंने आभार जताया है। कहा कि आम लोगों और मीडिया के सहयोग के बगैर नक्सलवाद और अपराध के साथ-साथ नशे के काले साम्राज्य के विरुद्ध अभियान संभव नहीं था। राकेश रंजन ने चतरा पुलिस के अधिकारियों व जवानों के साथ-साथ जिले के अमन चैन में तत्पर रहने वाले पैरामिलिट्री फोर्से के पदाधिकारियों और जवानों का भी आभार जताया है। उन्होंने आम लोगों के साथ-साथ मीडिया से नए पुलिस अधीक्षक को भी परस्पर सहयोग करने की अपील की। गौरतलब है कि जिले के नए एसपी विकास पांडेय प्रोमोशनल आईपीएस अधिकारी हैं, इससे पहले वे टंडवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी रह चुके हैं। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद
*माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देश के उपरांत राजस्थान में फंसे चतरा के प्रतापपुर प्रखंड के श्रमिकों को किया गया रेस्क्यू* *चतरा जिला के 06 श्रमिकों की राजस्थान के पाली जिले में फंसे होने की सूचना प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत चंद्रीगोविंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सार्थक द्वारा राज्य के श्रम मंत्री सह चतरा विधायक सत्यानंद भोक्ता को दी गई।* *माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने त्वरित मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया।* *सभी श्रमिकों को एक बारूद कारखाने में काम कराया जा रहा था और उन्होंने असंतोषजनक कामकाजी परिस्थितियों और मालिक के बुरे व्यवहार के कारण झारखंड लौटने की तीव्र इच्छा व्यक्त की थी। वे बंधुआ मजदूर जैसी स्थिति में थे। श्रम विभाग द्वारा संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने राजस्थान के जिला प्रशासन से समन्वय कर मामले पर करवाई की और श्रमिकों को सुरक्षित बचाओ कर लिया गया। सभी श्रमिक सकुशल हैं और कल सुबह झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद
टंडवा में निर्माणाधीन 1980 मेगावाट वाले एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट का धनबाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। रेल सेवा में भी चतरा को मिलेंगी सौगात,टोरी-शिवपुर रेल लाईन के तीसरे लाईन का भी करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन। 894 करोड़ की लागत से टोरी-शिवपुर रेल लाइन का तिहरीकरण किया गया है। लाईन के तिहरीकरण से कोल डिस्पैच को भी बढ़ावा मिलेगा, सलाना 50-55 मिलियन टन कोयले का डिस्पैच बढ़ेगा। प्रधानमंत्री के ऑनलाइन उद्घाटन की तैयारी में एनटीपीसी व सीसीएल के प्रबंधन जुटे हुए हैं। एनटीपीसी के कार्यक्रम का आयोजन उड़ान स्टेडियम व शिवपुर रेलवे स्टेशन में किया गया है,जहां मौजूद सभी पदाधिकारी सहित अन्य लोग देखेंगे प्रधानमंत्री का ऑनलाइन संबोधन।
राज्य के यशस्वी लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी के नेतृत्व में राज्य के लोकप्रिय ऊर्जावान माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी के प्रयास से चतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 विद्यालयों को 10+2 का राज्य सरकार से स्वीकृति मिली। माननीय मंत्री जी ने कहा कि जनता के सहयोग से मेरा प्रयास रंग लाया है। जिसके कारण चतरा विधान सभा क्षेत्र समुचित विकास की ओर बढ़ रहा है। 10+2 विद्यालयों की सूची - 01.उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोकतमा 02.उत्क्रमित उच्च विद्यालय पेलतौल 03.उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरमदिरी 04. उत्क्रमित उच्च विद्यालय टंडवा 05. उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेरुआ 06. उत्क्रमित उच्च विद्यालय दंतार 07. उत्क्रमित उच्च विद्यालय पीतीज 08. उत्क्रमित उच्च विद्यालय लावालौंग 09.उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांका 10.उत्क्रमित उच्च विद्यालय टोनाटांड़ 11. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेती 12. उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी 13. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़गांव की मिली कैबिनेट से स्वीकृति
संतप्त परिवार से किये मुलाकात चतरा के लोकप्रिय नेता माननीय पूर्व विधायक श्री जनार्दन पासवान जी जिला चतरा प्रखण्ड चतरा पंचायत गोढाई ग्राम सिनुआरी निवासी श्री गोपाल सिंह जी के धर्मपत्नी की श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए ,और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर,गहरी संवेदना व्यक्त किये, एव शोक संतप्त परिवार को संतावना दिया।
674.28 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य किया हासिल टंडवा: प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपूरा परियोजना के पहली यूनिट से बिजली के सफल उत्पादन के बाद बुधवार के अहले सुबह करीब 3.30 बजे दुसरे युनिट का भी परीक्षण सफल हो गया। पिछले 72 घंटे तक चले ट्रायल ऑपरेशन के बाद एनटीपीसी अपने दुसरे युनिट के संचालन के लिए तैयार होने की कड़ी में है। अपने 72 घंटे के सफल परीक्षण के बाद दुसरा युनिट भी बिजली आपूर्ति के लिए तैयार हो जाएगा। 72 घंटे तक चले ट्रायल ऑपरेशन के दौरान अधिकतम 674.28 मेगावाट बिजली का सफल उत्पादन किया गया। ट्रायल ऑपरेशन सफल होने के उपरांत परियोजना प्रबंधन की टीम ने खुशी मनाई। इस दौरान पूरा ट्रायल रूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिसके बाद मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एक-दुसरे को इस सफलता की बधाई दी। बताया गया कि दुसरे युनिट का सफल परीक्षण किया गया है,लेकिन व्यवसायिक उत्पादन के लिए अन्य कई प्रक्रियाएं होती है जिनसे होकर गुजरना अभी बाकि है। इन सभी प्रक्रियाओं में एक महीने से भी अधिक समय गुजरने के बाद ही व्यवसायिक उत्पादन का रास्ता तय हो पाएगा। इस मौके पर परियोजना प्रमुख स्वप्नेंदु पांडा, एचआर प्रमुख अनिल चावला,धीरज गुप्ता,एके शुक्ला,मुकुल राय,रऊन्द्र शर्मा,विकास दुबे सहित अन्य उपस्थित थे। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहे मोबाइल वाणी धन्यवाद
टंडवा:कोर्टेवा एग्रीसाइंस पायोनियर द्वारा टंडवा प्रखंड के कसियाडीह गांव में कंपनी द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें कंपनी के जिला प्रतिनिधि निवारण पाण्डेय ने किसानों को बताया कि पायोनियर 27P37 धान विगत वर्ष मौसम के विपरीत परिस्थिति के बावजूद किसानों को इस धान से बेहतर उपज प्राप्त हुआ है,क्षेत्रीय प्रतिनिधि अजीत कुमार रजक ने 27P37 के गुण और विशेषताओं के बारे मे अवगत कराया l किसानों को बताया गया कि इसकी बालिया लंबी होती है और जो हर मौसम में ज्यादा उपज देती है और किसान इसका चावल सुबह पकाकर शाम तक भी खा सकते है, इस वर्ष मौसम के विपरीत परिस्थिति मे 27P37 धान की अच्छी उपज मिल है गांव की समृद्धि के लिए किसान द्वारा उम्मीद से ज्यादा पैदावार - समृद्धि रैली भी निकाली गई. जिसमें गांव के सभी किसानो ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लियाl इस कार्यक्रम मेंl मनोज महतो को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l मौके पर गांव के उपस्थित किसान - बालेश्वर महतो बासुदेव महतो, सुबोध राम, विष्णु राम जागेश्वर राम लक्ष्मण राम गोपाल राम रामदेव राम उस गांव के आदि किसान उपस्थित थे। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद
एसीसी सेवानिवृत कामगार संघ ने अंचल कार्यालय के समक्ष दिया धरना उपायुक्त व प्रवर्तन निदेशालय के पास किया जाएगा जमीन घोटाले का खुलासा खलारी। एसीसी सेवानिवृत कामगार संघ के बैनर तले बुधवार को खलारी अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में खलारी सीमेंट कारखाना के सेवानिवृत कामगार, उनके परिवार के लोग सहित काफी संख्या में क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, महिला, पुरूष उपस्थित हुए। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में खलारी सीमेंट फैक्ट्री मालिक पर सीधे निशाना साधते हुए सरकार की सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा रखने, उसपर बने भवनों से किराया वसूलने, सरकारी भूमि पर निर्मित कामगार क्वार्टरों का कब्जा बेचने का आरोप लगाते हुए सारी बात बताई। कहा गया कि खलारी सीमेंट प्रबंधन के प्रभाव में आकर अंचल के आनलाइन पंजी से भी छेड़छाड़ किया गया है। लीज भूमि के अलावा भी कई दूसरे सरकारी जमीन को पंजी में एसीसी के नाम जमाबंदी दर्शा दिया गया है। खलारी सीमेंट प्रबंधन स्वयं को एसीसी का उत्तराधिकारी घोषित किए हुए है तथा सरकारी लीज भूमि का व्यवसायिक इस्तेमाल कर करोड़ो कमा रही है। जिला खनन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लीज भूमि की सूची के अलावा जिन जमीन के प्लाटों को एसीसी के नाम दर्शा दिया गया है उसे तत्काल पंजी से विलोपित करने की मांग की गई। वहीं पंजी में भी एसीसी की जगह झारखंड सरकार दर्शाने की मांग की गई। तय हुआ कि जल्द ही संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर खलारी के इस बड़े जमीन घोटाले का खुलासा करेगा। आवश्यकता पड़ी तो प्रवर्तन निदेशालय को भी इस भूमि घोटाले से अवगत कराया जाएगा। धरना के अंत में संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अंचल अधिकारी खलारी के नाम का एक ज्ञापन सौंपा गया। धरना में रामप्रीत यादव, दिलीप पासवान, रवीन्द्रनाथ चौधरी, प्रताप यादव, जीतेन्द्र सिंह, सलामत अंसारी, अशोक राम, बीरेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक शुक्ला, बीरेन्द्र मुंडा, सुजीत कुमार, रवि तुरी, संजीत सिंह, श्यामसुन्दर यादव, मंगल मुंडा, खुदी उरांव, जगदीश साव, बीटी कर्मकार, जुगेश्वर राम, नुरूद्दीन अंसारी, एसपी चौरसिया, मंगलमय मंडल, बशिष्ठ पांडेय, गणेशचंद्र मुखर्जी, शंकर बोदरा, अबरार, कृष्णा कुमार, इम्तियाज अंसारी, एसएन सिंह परमार, लक्ष्मण साह, मखन राम, जब्बार अंसारी, सत्तार अंसारी सहित काफी संख्या में अन्य महिला, पुरूष उपस्थित थे। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद