सफलताओं से लबरेज रहा एसपी राकेश रंजन का कार्यकाल, दुर्दांत नक्सली हुए ढ़ेर तो दर्जनों ने किया सरेंडर *चतरा के 31वें एसपी के रूप में विकास पांडेय ने लिया प्रभार, नक्सलवाद व सफेद जहर की खेती के खात्मे का दिया संदेश* , चतरा जिले के 31वें एसपी के रूप में विकास पांडेय ने गुरुवार को योगदान दे दिया। उन्होंने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन से प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी राकेश रंजन ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मौके पर प्रभार ग्रहण करने के बाद जिले के नए पुलिस कप्तान ने कहा कि वे जिले की आबोहवा से पूर्व परिचित हैं। यहां उग्रवाद, अपराध व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों से कोई समझौता नहीं होगा। हर हाल में विकास में बाधक व समाज के लिये कोढ़ बन चुके गैर-कानूनी कृत्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं निवर्तमान एसपी राकेश रंजन ने कहा कि चतरा जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक उनका कार्यकाल उन्हें जीवन भर याद रहेगा। यहां के आम जनमानस और मीडिया से सकारात्मक कार्यों में मिले सहयोग के लिए उन्होंने आभार जताया है। कहा कि आम लोगों और मीडिया के सहयोग के बगैर नक्सलवाद और अपराध के साथ-साथ नशे के काले साम्राज्य के विरुद्ध अभियान संभव नहीं था। राकेश रंजन ने चतरा पुलिस के अधिकारियों व जवानों के साथ-साथ जिले के अमन चैन में तत्पर रहने वाले पैरामिलिट्री फोर्से के पदाधिकारियों और जवानों का भी आभार जताया है। उन्होंने आम लोगों के साथ-साथ मीडिया से नए पुलिस अधीक्षक को भी परस्पर सहयोग करने की अपील की। गौरतलब है कि जिले के नए एसपी विकास पांडेय प्रोमोशनल आईपीएस अधिकारी हैं, इससे पहले वे टंडवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी रह चुके हैं। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धन्यवाद