उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से संस्कृति श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि महिलाओं का अधिकार कोई अहसान नहीं उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। परिवार ,बच्चों को संभालना ,खेत ,ऑफिस में काम करना महिला करती है लेकिन जब बारी आती है जमीन ,संपत्ति में हक़ मिलने का तो उन्हें पीछे ही रखा जाता है। महिलाओं को अपने निर्णय खुद लेने का अधिकार है।और जब महिलाओं को अधिकार देते है तो केवल महिला ही नहीं बल्कि पूरा समाज और परिवार मज़बूत बनता है। बराबरी बोलने से नहीं मानने से शुरू होती है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राकेश कुमार पांडेय से हुई। राकेश कहते है कि पिता के नहीं रहने पर बेटी को जमीन का हिस्सा मिलना चाहिए। क्योंकि अगर उसे हिस्सा नहीं मिलता है तो परिवार वाले उनकी देखभाल नहीं करेंगे और अगर हिस्सा मिलेगा तो परिवार वाले बँध कर एक साथ रहेंगे और बेटी की परवाह करेंगे। लड़की और लड़का दोनों को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। बाद में लड़की पर निर्भर करता है कि वो जमीन लेना चाहेगी या नहीं। अगर लड़की की शादी हो जाती है तो उसे ससुराल में तो हिस्सा मिलेगा ही और वो मायके में हिस्सा छोड़ देगी क्योंकि किसी एक ही जगह लड़की को हिस्सा मिलता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद फरहान से हुई। मोहम्मद फरहान कहते है कि उनके पास पर्याप्त जमीन नहीं है। जिसके कारण उन्हें रोजी रोटी की समस्या होती है। इसलिए उन्हें सरकार की तरफ से जमीन चाहिए। जिस पर वो खेती कर अपना गुजर बसर आसानी से कर पायें
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विफई से हुई। विफई कहते है कि उनके पास घर नहीं है, तो सरकार से वो अनुरोध करते हैं की उन्हें घर बनवाने के लिए जमीन मुहैया करवाया जाए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली ने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र में कई महिलायें ऐसी हैं जिन्हें मायके से जमीन मिला है और कई लोग अपनी पत्नी के नाम से अब जमीन ले रहे हैं। लोग अब जागरूक हो रहे हैंऔर महिलाओं के नाम से जमीन रजिस्ट्री करवा रहे हैं। जिससे रजिस्ट्री में पैसा भी कम खर्च हो रहा है। तो अब महिलाओं को भी जमीन पर हक मिलने लगा है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रुबीना खातुन से हुई। वो कहती है कि उनके पास जमीन नहीं है। अगर उन्हें सरकार से जमीन मिलता तो ये खेती करती
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। वो कहती है कि उन्हें खेती के लिए जमीन मिल जाता तो अच्छा होता
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से संस्कृति श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि हमारे समाज में महिला अगर अपना हक मांगे तो उसे ज्यादा बोलने वाली कह दिया जाता है। लेकिन सच ये है की हक मांगना गलत नहीं होता। महिलाओं का जमीन पर हक जन्म से होता है। ये कोई गिफ्ट नहीं है। जिस जमीन पर वो काम करती है। अपना पसीना बहाती है उस पर उनका नाम होना स्वभाविक है। महिलाओं को चुप रहने से ज्यादा अपने हक के साथ जीना आना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से संस्कृति श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि क्या आप जानते हैं की कानून की नजरों में बेटा और बेटी दोनों बराबर है। चाहे विरासत हो या प्रॉपर्टी महिला का पूरा हक मिलता है। बस समस्या ये है की कानून तो बोलता है पर हम लोग अक्सर चुप रह जाते हैं। महिलाओं को भूमि अधिकार तब मिलेगा जब घर के लोग खुद आगे आयेंगे। सोच को कागजों तक लाना होगा। बराबरी तब ही होगी जब नाम भी बराबर लिखा जाये
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से संस्कृति श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि अगर कल कुछ गलत हो जाए तो महिला के पास क्या होता है ? अगर जमीन उसके नाम हो तो जवाब होता है भरोसा। महिलाओं का भूमि अधिकार उन्हें भविष्य का डर कम कर देता है। वो जान पाती है की मुश्किल वक्त में उनके पास कुछ अपना है। ये सिर्फ प्रॉपर्टी नहीं बल्कि एक सेफ्टी नेट है एक सुरक्षा का जरिया है और जब महिला सुरक्षित होती है तो पूरा परिवार सुरक्षित होता है। तो अगर आप सभी अपना कल मजबूत करना चाहते हैं, तो महिलाओं को उनका हक जरूर दें
