उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पुरुष प्रधान समाज का प्रचलन रहा है। इसमें महिलाओं को उपेक्षित किया गया है। पुरूषौं को ही मान्यता दी गई है। जब तक पितृ सत्ता समाप्त नहीं होगा तब तक महिला को सम्मान मिलना असंभव है। महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए पुरुष प्रधान वाले समाज को तोड़ना ज़रूरी है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लड़कियां हर क्षेत्र में बाज़ी मार रही है। लड़कियाँ अब तेज़ी से आगे बढ़ रही है। समाज में अगर नज़र डाले तो अब भी पितृसत्ता के कारण औरतों को पीछे माना जाता है। अभी भी महिलाओं को वो दर्जा नहीं मिल रहा है जो मिलना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हरे पेड़ काटने से जीवों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वायु का अभाव हो जाता है जिससे जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। वृक्ष जलवायु नियंत्रण में सहायक होते है

छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर ज़िला से वीरेंदर ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि देश आधुनिकीकरण को लेकर सड़क चौड़ीकरण और भवन निर्माण ,उद्योग स्थापित किया जा रहा है । इसके लिए पेड़ों की अंधाधुन्द कटाई की जा रही है। इसी कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िले से विजय पाल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महिलाएँ शिक्षित हो तभी समाज का विकास संभव है। महिलाओं का शिक्षित होना ज़रूरी है। सरकार को महिलाओं को शिक्षित करने का प्रयास करना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पर्यावरण के लिए पेड़ों की कटाई रोकनी चाहिए ।ग्लोबल वार्मिंग का सबसे बड़ा जिम्मेवार पेड़ों की कटाई है। इसीलिए पेड़ों की कटाई रोकनी ज़रूरी है। जिस तरह पेड़ों का कटाई किया जा रहा है लेकिन उस के मुकाबले पेड़ों को लगाया नहीं जा रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा दुनिया में सबसे अधिक प्रचलित मानवाधिकारों के उल्लंघन में से एक है, जो दुनिया के हर कोने में हो रहा है। महिलाएँ और लड़कियाँ उन पर अल्पकालिक और दीर्घकालिक शारीरिक, आर्थिक और मनोवैज्ञानिक दबावों से असमान रूप से प्रभावित होती हैं।आज के समाज में हो रही हिंसा को देखना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि महिलाओं का न्याय हो सके ।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमजान अली ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि गर्मी से जीव जंतु परेशान है। पोखरे और तालाब सूखने से पशुओं को समस्या हो रही है ।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से प्रियंका ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि गर्मी से निजात मिला ही नहीं था कि गाँव की बिजली ख़राब हो गई। बस्ती जिले के ब्लॉक सावंहाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा करातधारा में आज सुबह बिजली गुल हो गई है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चुनावी समय में कोई भी महिलाओं के समानता के अधिकार और तैंतीस प्रतिशत आरक्षण की बात नहीं कर रहा है । बेशक, यह मुद्दा चुनावी विमर्श से लगभग गायब है, लेकिन समय-समय पर, महिलाओं की समानता और आरक्षण के अधिकार देने का मुद्दा, जो सत्ता पर आता रहता है, वहीं कानून का मुद्दा भी इसमें आ गया है। महिलाओं के लिए समानता का सवाल बार-बार उठाया जाता है। इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया जा रहा है।