उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनू से हुई।सोनू कहते है कि महिला अगर पढ़ी लिखी होगी ,जानकार हो तो किसी भी मामले में वो पक्ष रखेगी और अपने कार्यों में आगे बढ़ेगी
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जय प्रकाश से हुई। जय प्रकाश कहते है कि इनका बेटा बहन को पैतृक संपत्ति में हिस्सा देने को राज़ी हो जाएगा। अगर घर की बेटियाँ खुद आत्मनिर्भर है तो अच्छा है लेकिन अगर वो खुद के दम पर सक्षम नहीं है तो उन्हें सहयोग दिया जा सकता है। इनकी संस्था जनता सेवा समीति के माध्यम से 500 महिलाओं को नई रौशनी के तहत जागरूक किये है। इसमें महिलाओं को इनके अधिकार ,रोज़ी रोजगार ,दैनिक क्रियाकलापों ,रहन सहन के बारे में काफी जानकारी दी गई है। महिलाएँ सबसे पहले सक्ष्म और आत्मनिर्भर बने। सबसे पहले संपत्ति में नहीं जाए ,स्वावलम्बी बने ताकि उन्हें किसी के सहारे की ज़रुरत न पड़े। महिलाओं को हुनर ,दें चौमुखी विकास की योजनाओं से जोड़े और पुराने रीति रिवाज़ों को तोड़ कर नए रीति से जोड़े। उन्हें आत्मनिर्भर बनाए। महिलाएँ ससुराल और मायके दोनों की देखरेख करती है ,इसीलिए उन्हें सशक्त बनाना ज़रूरी है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई।ये कहती है कि महिलाएँ शिक्षित हो कर रोजगार कर सकती है। इससे उनकी गरीबी दूर होगी
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद रियाज़ से हुई। मोहम्मद रियाज़ कहते है कि महिलाओं के नाम जमीन होना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आयुष चौधरी से हुई। आयुष कहते है कि इन्हे अपनी जमीन अपना अधिकार कार्यक्रम पसंद आया।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आयुषी चौधरी से हुई। आयुषी कहती है कि इन्हे अपनी जमीन अपना अधिकार कार्यक्रम पसंद आया
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। ये कहती है कि महिलाओं को अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए। सिलाई ,कढ़ाई, बुनाई और पशुपालन करना चाहिए इससे महिलाएँ आगे बढ़ सकती है। अगर उन्हें अधिकार मिलता है तो उनका मनोबल बढ़ता है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला उने खातून से हुई। उने खातून कहती है कि महिलाओं को अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए। सिलाई ,कढ़ाई और पशुपालन करना चाहिए इससे महिलाओं की गरीबी दूर होगी और वो आगे बढ़ सकती है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला इंद्रावती से हुई। इंद्रावती कहती है कि महिला के नाम से जमीन होना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हर्ष से हुई। हर्ष कहते है कि बेटा को अगर बचपन से अच्छा संस्कार दें और बराबरी का पाठ पढ़ाया जाएगा तो वो अपनी बहन को हिस्सा देना चाहेगा । पैतृक संपत्ति में बेटियों को अधिकार मिलना चाहिए। इससे महिला का सशक्तिकरण होगा और कानूनी रूप से महिलाओं को अधिकार मिलने का प्रावधान है। महिलाओं को भूमि अधिकार मिलेगा तो महिलाओं की प्रगति में सहयोग होगा ,उनका आत्मबल बढ़ेगा , देश का विकास होगा।