उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला के मुस्तफाबाद से धर्मेंद्र प्रजापति मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि क्या किशोरावस्था पर सोशल मीडिया का प्रभाव पड़ रहा है ?
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला के मुस्तफाबाद से धर्मेंद्र प्रजापति मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि किशोरावस्था क्या है ?
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अनीता दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि यौन स्वास्थ्य के प्रति जानकारी का आभाव क्या एक चुनौती है ?
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अनीता दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि नशे की लत क्या युवक और युवतियों के लिए एक चुनौती है ?
Comments
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से 31 वर्षीय दीपा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि किशोरावस्था में सबसे आम चुनौतियाँ क्या होती है?
Comments
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अनीता दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि पैसे का सही इस्तेमाल करने में क्या युवक और युवतियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है ?
Comments
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अनीता दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि क्या अपने शौक और रुचियों को बनाए रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है ?
Comments
हाँ, बहुत लोगों को अपने शौक या रुचियाँ बनाए रखना मुश्किल लगता है। पढ़ाई, खेत-खलिहान का काम या घर के कामकाज में समय ही नहीं मिल पाता। पैसे की दिक्कत और हौसला न मिलने से भी मुश्किल बढ़ जाती है। लेकिन रोज़ाना 15–20 मिनट भी निकाल लो, तो काम बन सकता है। कम खर्च वाले या मिल-बाँटकर इस्तेमाल होने वाले सामान का इस्तेमाल करो। मोहल्ले या गाँव के ग्रुप से जुड़ो, परिवार या दोस्तों को भी साथ लाओ।अपनी तरक्की पर नज़र रखें और छोटी-छोटी सफलताओं का जश्न मनाएँ, इससे हिम्मत बनी रहेगी।
Sept. 23, 2025, 10:07 a.m. | Tags: information health mentalhealth
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अनीता दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि क्या किशोरों को स्कूल में दोस्त बनाने में दिक्कत महसूस होती है ?
Comments
हाँ, कुछ किशोरों को स्कूल में या बाहर दोस्त बनाने में दिक़्क़त हो सकती है। इस उम्र में उनका दिमाग़ विकसित हो रहा होता है और वे अपनी नई पसंद-नापसंद बना रहे होते हैं। इसी वजह से कभी-कभी अपने जैसे विचार वाले लोग मिलना मुश्किल हो जाता है। अक्सर किशोर किसी समूह में फिट होने की कोशिश करते हैं, जिससे उनकी खुद की छवि पर और असर पड़ सकता है। इस समय वे खुद को व्यक्त करना और रिश्ते बनाना सीख ही रहे होते हैं। शर्मीलापन, आत्मविश्वास की कमी या अस्वीकृति का डर भी दोस्त बनाने को और कठिन बना सकता है। इसलिए ज़रूरी है कि किशोरों को समय, हौसला और धैर्य मिले, ताकि वे धीरे-धीरे खुलें, अपने जैसे लोगों को ढूँढ सकें और अच्छे रिश्ते बना पाएं।
Sept. 23, 2025, 10:07 a.m. | Tags: information health mentalhealth
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अनीता दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि क्या किशोरवस्था में अकेलेपन में बोरियत महसूस हो सकती है ?
Comments
हाँ, किशोरावस्था में अकेले रहने पर बोरियत या अकेलापन महसूस होना आम बात है। इस उम्र में बच्चे ज़्यादा जुड़ाव, दोस्ती और गतिविधियों की तलाश करते हैं। वे नई चीज़ें सीखना और नए अनुभव लेना चाहते हैं। इसलिए जब उनके पास साथ न हो या कोई काम न हो, तो बोरियत या अकेलापन महसूस हो सकता है। यह समय नए शौक शुरू करने या अपनी रुचियों में समय देने के लिए सबसे अच्छा होता है। नई स्किल सीखना, टहलने जाना या परिवार और दोस्तों से बातचीत करना भी मदद करता है। इससे दिमाग सक्रिय रहता है और बोरियत कम होती है।
Sept. 23, 2025, 10:06 a.m. | Tags: information health mentalhealth
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से राकेश श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि किशोरावस्था में क्या क्या बदलाव आते है ?
Comments
किशोरावस्था वह समय है जब बच्चा भावनात्मक रूप से विकसित होता है।इस दौरान वह अपने आस-पास के माहौल और खुद के प्रति अधिक जटिल भावनाएँ अनुभव करता है।वह यह भी सीखता है कि अपनी और अपने वातावरण की स्थितियों के अनुसार खुद को कैसे ढालना है।इस तरह की भावनात्मक संतुलन पर परिवार का माहौल और दोस्तों के साथ संबंध का बड़ा प्रभाव पड़ता है।इस समय किशोर अपनी पसंद, विचार और पहचान विकसित कर रहा होता है यानी वह यह समझने की कोशिश करता है कि वह परिवार का हिस्सा रहते हुए भी अपनी अलग पहचान कैसे बनाए।यह समय शारीरिक विकास का भी होता है।इसलिए बचपन से किशोरावस्था में बदलाव केवल शारीरिक नहीं, बल्कि भावनात्मक परिवर्तन से भी भरा होता है।
Nov. 1, 2025, 11:08 a.m. | Tags: information health mentalhealth

Comments
Transcript Unavailable.
Sept. 23, 2025, 1:12 p.m. | Tags: mentalhealth expert