उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद तौशीर रज़ा से हुई। तौशीर कहते है कि पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी को एक सामान अधिकार मिलना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद लल्ला से हुई। लल्ला कहते है कि ये बेटी और बेटा को एक सामान मानते है। पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी को एक सामान अधिकार मिलना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद इरशाद से हुई। इरशाद कहते है कि ये बेटी और बेटा को एक सामान मानते है। पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी को एक सामान अधिकार मिलना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुधीर से हुई। सुधीर कहते है कि अगर बहन को संपत्ति का अधिकार दे दिया जाए तो भाई को बिलकुल ऐतराज़ नहीं होना चाहिए। आज हमारे देश में समानता का अधिकार है। संपत्ति में पुरुष महिला को एक सामान अधिकार मिलना चाहिए। इस पर लोगों को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए क्योंकि संविधान के अनुसार बराबर का अधिकार है। बेटी और बेटा एक सामान है ,संपत्ति में दोनों को बराबर का अधिकार दिया जाना चाहिए ,मान सम्मान बराबर का मिलेगा तो बेटियां आगे बढ़ेगी। देश का विकास होगा
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सिद्दी से हुई।सिद्दी कहते है कि महिलाओं के नाम जमीन होना चाहिए। महिलाएँ शिक्षित हो रही है और आगे बढ़ रही है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से रमज़ान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आमिर खान से हुई।आमिर कहते है कि महिला को शिक्षा देना ज़रूरी है। इससे वो आगे बढ़ेगी। महिला ऐसे भी हर क्षेत्र में आगे है इसीलिए महिलाओं के साथ भेदभाव न हो। महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक पुरुष से हुई।ये कहते है कि महिला सिलाई ,पशुपालन कर आर्थिक रूप से बढ़ सकती है। अगर और आगे बढ़ना है तो शिक्षा ज़रूरी है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शकील अहमद से हुई।शकील अहमद कहते है कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की ज़रुरत है। बिना जानकारी ,शिक्षा के कोई आगे बढ़ नहीं सकता है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक पुरुष से हुई।ये कहते है कि महिला अगर शिक्षित होगी तो वो अपना रोजगार कर सकती है। किसी भी कार्य में हाथ बढ़ाकर आगे बढ़ सकती है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से जय प्रकाश यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महिला और पुरुष समाज की रीढ़ है। समाज का अस्तित्व तभी संभव है जब उस समाज में महिला मज़बूत हो। जहाँ महिला का शोषण होता रहा है वहां समाज अधूरा रहा है। जब जब महिला को अधिकार दिया है ,महिला को सशक्त बनाया है ,वहां समाज आगे बढ़ा है। ग्रामीण महिला कृषि ,बागवानी के क्षेत्र में जुड़कर रोजगार कर सकती है। जैसे आम की बागवानी कर आम का आचार ,मिर्च का आचार घर में बना कर छोटा व्यवसाय शुरू कर सकती है। फिर सरकार से जुड़कर इस व्यापार को बढ़ा सकती है और वो इससे आत्मनिर्भर बन सकती है। इस अनुसार महिला खुद तो रोजगार करेंगी ही साथ ही अन्य महिलाओं को अपने साथ जोड़ सकती है। महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें बढ़ाया जा सकता है