उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संतोष से हुई। संतोष यह बताना चाहते है कि समाज में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहिए। वह पढ़ी - लिखी रहेगी तो समाज में भी पकड़ बनेगा। इस तरह से वह अपना रोजगार कर सकती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहिए। पढ़ाने से उनका विकास होगा। समाज में उनका आदर समान बढ़ेगा। समाज के कार्यक्रम में उनको भी आगे लाना चाहिए। ताकि वह अपनी अहमियत जाने।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशिल अहमद से हुई। सुशिल अहमद यह बताना चाहते है कि महिला पढ़ - लिख कर कोई रोजगार कर सकती है। वह ट्यूशन पढ़ाकर और अन्य काम कर के अपना गरीबी कम कर सके।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से घनश्याम से हुई। घनश्याम यह बताना चाहते है कि बेटी और बेटा एक समान होते है। अगर बेटी को पिता की जमीन में हिस्सा दिया जाता है तो यह कोई गलत बात नहीं है। महिला आज पुरुषों के बराबर काम कर रही है। उनको सभी क्षेत्र में बराबर का अधिकार मिल रहा है। महिला सशक्त होगी तो परिवार भी सशक्त होगा।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रामजीत से हुई। रामजीत यह बताना चाहते है कि वह बेटी और बेटा को एक समान मानते है। महिला का पति के संपत्ति में अधिकार होता है। अगर महिला का शादी नहीं हुआ है तो पिता के संपत्ति में हिस्सा लेंगी। महिला के नाम से जमीन होना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जाहिद अली से हुई। जाहिद अली यह बताना चाहते है कि वह बेटी और बेटा को एक समान मानते है। कोई भेद - भाव नहीं करते है। बेटी को ससुराल में संपत्ति का अधिकार होना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोनू सिंह से हुई। मोनू सिंह यह बताना चाहती है कि महिलाओं को समाज में आगे लाकर खड़ा करेंगे उनको कार्य करने की जिम्मेदारी देंगे तो उनका हौसला बढ़ेगा। वह शिक्षित होकर ट्यूशन भी पढ़ा सकती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद आरिफ की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद सैफ से हुई। मोहम्मद सैफ यह बताना चाहती है कि महिलाओं को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कोई रोजगार करना चाहिए। जैसे उनको पशु पालन करके उनका दूध बेचना चाहिए।महिला को सिलाई मशीन लाकर कार्य कर सकती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील भारती से हुई। सुनील भारती यह बताना चाहते है कि बेटी और बेटा दोनों एक समान है। दोनों को बराबर का हक़ मिलना चाहिए। बेटी की शादी होने से पहले तक पिता की संपत्ति में बेटा और बेटी दोनों को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। लेकिन शादी के बाद बेटी को उनके पति की संपत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से अरविन्द श्रीवास्तव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संतोष से हुई। संतोष यह बताना चाहते है कि जमीन में सभी को बराबर हिस्सा दिया जाता है। बेटी का अगर सक्षम घर में शादी हो जाता है तो वह अपने मायके में जमीन में हिस्सा नहीं लेती है। वह अपने भाई को ही दे देती है। महिलाओं को बराबरी का हिस्सा मिलना चाहिए। बेटा और बेटी को पैतृक संपत्ति में बराबर हिस्सा मिलना चाहिए।