धान की फसल पर फालस्मत (हल्दी रोग) ने दस्तक दे दी है। ऐसे में किसानों की चिंताएं फसल को लेकर बढ़ने लगी हैं। हल्दी रोग का सबसे अधिक असर हाइब्रिड किस्सों पर हुआ है। रोग के कारण जहां एक ओर फसल के दाने पाउडर के भांति बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फसलों की ग्रोथ भी रुक गई है। इस कारण अनुमानित 12 फीसद के करीब फसल प्रभावित हुई है। रोग पर काबू पाने के साथ ही किसानों को जागरूक कर रही है। समय पर रोग के लक्षण पहचानने के साथ ही उपाय बताया जा रहा है। तैयार हो चुकी फसल पर असर फालस्मत रोग ने लगभग तैयार हो चुकी धान की फसल पर हमला किया है, जिससे किसानों की फसल प्रभावित हुई है।
विधुत उपभोक्ताओं को बिजली विभाग द्वारा आनलाईन बिल जमा करने की सुविधा दिया जा रहा है। जिससे विभाग को आर्थिक लाभ के साथ साथ उपभोक्ताओं को भी घर बैठे ही बिल जमा करने की सुविधा मिल रहा है।
नमस्कार आदाब साथियों ,मोबाइल वाणी लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उनके लिए है जो ग्रामीण विकास सेवा समीति से जुड़कर असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर काम करना चाहते है। काम करने का कार्यस्थल बस्ती ,उत्तरप्रदेश होगा। कॉमर्स विषय में स्नातक पास फ्रेशर्स या अनुभवी व्यक्ति जिन्हे टैली में काम करने का अच्छा ज्ञान प्राप्त हो ,वो असिस्टेंट अकाउंटेंट के दो पदों के लिए आवेदन कर सकते है। चयनित व्यक्तियों को प्रतिमाह 7 हज़ार रूपए वेतन दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा संस्था के ईमेल पता पर भेज सकते है। संस्था का ईमेल पता है : graminup@gmail.com . तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सत्याग्रह एक आधुनिक राजनीतिक दर्शन है जिसका प्रतिपादन महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्षों मे किया। (ii) सत्याग्रह के विचार में सत्य की शक्ति पर आग्रह और सत्य की खोज पर जोर दिया जाता है। इसका सीधा अर्थ यह था कि सच्चे उद्देश्यों के लिए अन्यायी के खिलाफ किसी प्रकार के शारीरिक बल के प्रयोग की आवश्यकता नहीं है। (iii) प्रतिशोध की भावना या आक्रामकता का सहारा लिये बिना, केवल अहिंसा के बल पर अन्यायी की चेतना को जागृत कर उद्देश्य की प्राप्ति की जा सकती है। अहिंसा, सत्याग्रह का मूल मंत्र था। (iv) अहिंसा के बल पर उत्पीड़क अथवा अन्यायी को सत्य को स्वीकार रा करने के लिए विवश करना ही सत्याग्रह है, क्योंकि अन्ततः सत्य की - ही विजय होती है।
प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटिश साम्राज्य की तरफ से लड़ने वाले सैनिकों में भारतीय सैनिक भी शामिल थे। भारतीय सेना के 13 लाख भारतीय सैनिकों ने पहले विश्व युद्ध के दौरान, सहयोगी शक्तियों के पक्ष में युद्ध किया। वे यूरोपीय, भूमध्यसागरीय और मध्य पूर्व क्षेत्र सहित विभिन्न मोर्चों पर लड़े।
नमस्कार आदाब दोस्तों,मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार।यह नौकरी उन व्यक्तियों के लिए है जो उत्तरप्रदेश सबोडिनेट सिलेक्शन कमीशन के द्वारा फॉरेस्ट गाड/ वाइल्डलाइफ गाड के पद पर कार्य करना चाहते हैं. पदों की कुल संख्या 709 है,इनमें से 693 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड और 16 वाइल्ड लाइफ गार्ड के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए विभिन्न चरण में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें लिखित परीक्षा से लेकर अन्य शामिल हैं।इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। पदों के अनुसार वेतन अलग-अलग रहेगा आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 25/- रुपया रखा गया है। आवेदनकर्ता की उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी. यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 10-10-2023 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।धन्यवाद !