Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से मोहम्मद इमरान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सरजू नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि के कारण नदी और तटबंध के बीच बसा हुआ गाँव एक बार फिर ऊपर उठा है। अन्य बैराजों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण पिछले तीन दिनों से नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।, नदी और तटबंद के बीच स्थित गांव शिवखा बाबू ,चडवा, भोवरिया ,सताहा में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, जिसके कारण इन गांवों की दुर्दशा कल शाम से बढ़ गई है। शिविका बाबू गाँव के चारों ओर पानी फैल गया है, जिससे भूमि मार्ग तक जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है, इसलिए इन गाँवों के लोग नाव से तटबंध पर आ रहे हैं, हालाँकि अतीत में प्रशासन द्वारा नावें लगाई गई थीं।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से मोहम्मद इमरान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मयंक दुबे से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बस्ती जिला के दक्षिणी सीमा से होकर बहने वाली सरयू नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। जिससे बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव के ग्रामीणों को एक बार फिर बाढ़ का खतरा डराने लगा है

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रमजान अली ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज तक यही देखा गया है की बिना शिक्षा के कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है, चाहे वो पुरुष हो या महिला। मार्गदर्शन का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है शिक्षा। उन्होंने बताया की कई महिलाओं से चर्चा करने पर महिलाओं ने बताया कि पहले के मुकाबले अब महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से मोहम्मद इमरान, मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महिलाओं से बात करने पर उनकी मंशा पता चला कि उन्हें संपत्ति में हिस्सा नहीं चाहिए जो उनके भाई की है। संपत्ति की बात पर भाई बहन में खटास आ जाता है। वही महिला सुरक्षा को लेकर कह रही थी कि अपराधों को लेकर सख्त कानून बनाना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने अंगद सिंह से बात की जिसमे उन्होंने बताया कि समाज में कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती हैं ,जिनके कारण आज भी पुरुष प्रधान समाज महिलाओं को अपने भूमि संबंधी अधिकार नहीं देना चाहता है। समाज महिलाओं के नाम से जमीन कराने से डरता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उन्होंने महिलाओं के साथ जमीनी अधिकार को लेकर बैठक की जिसे महिला ने बताया कि वह किसी भी मामलों में पुरुषों से पीछे नहीं है। लेकिन आज भी समाज में घर से बाहर निकलने पर उनके साथ भेद - भाव किया जाता है। महिला अगर घर से बाहर निकलती है तो लोग उन्हें गलत नज़र से देखते है। वह नहीं चाहते की महिला आगे बढे। महिलाओं को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से रमजान अली , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि महिलाओं के जमीनी अधिकार पर लोगों का मानना है कि उनको अधिकार पाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। अगर वह शिक्षित होगी तभी वह भूमि पर अधिकार ले सकती है। शिक्षा के बिना वह अधिकार नहीं ले सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से मोहम्मद इमरान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दुबौलिया प्रखंड में महिलाओं की एक बैठक कराई गयी, जिसमे महिलाओं ने बताया कि अभी लोग महिलाओं के नाम पर जमीन लिखवाने से डरते हैं। महिलाओं का कहना है कि एक पिता अपनी बेटियों को काफी पैसे खर्च कर पढ़ाता है और लाखो रूपए खर्च कर उनकी शादी करवाता है। ऐसे में अगर महिला को जमीन पर भी अधिकार दिया जायेगा तो बहन भाई के रिश्ते में खटास आ सकती है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि वह महिलाओं के साथ बैठक किये। जिसमे महिलाओं का कहना है कि सिर्फ क़ानून बना देने से ही महिलाओं को अधिकार नहीं मिलेगा उसके लिए पुरुष प्रधान समाज को आगे आना होगा और घर की महिलाओं की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है की बहु और बेटी को समान रूप से समझे तभी उनको आने वाले समय में अधिकार मिल सके । सिर्फ संसद भवन में बैठ कर कानून बना देने से महिलाओं को अधिकार नहीं मिलता , उसके लिए पुरुष प्रधान समाज और पहले से चली आ रही परम्परा को हटा कर अब महिलाओं को भी उनके हिस्सेदारी देनी चाहिए।