उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से संस्कृति श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जहाँ हम दिन-प्रतिदिन देख रहे हैं, अधिक से अधिक चीजें शिक्षा की ओर बढ़ रही हैं। नई-नई चीजें सामने आ रही हैं, शिक्षा के नए प्रकार शुरू हो रहे हैं। आजकल हर कोई शिक्षा के बारे में बहुत जागरूक है। हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे पढ़ाई करें और अच्छा काम करें। अगर हम महिला शिक्षा की बात करें तो देखते हैं कि आजकल लड़कियों को भी लोग भेज रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें पढ़ने-लिखने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन आज भी अगर हम अपने देश की बात करें तो कई गाँवों में कई छोटी-छोटी जगहें हैं जो अभी भी लड़कियों को घर पर रह कर खाना पकाने के लायक ही समझा जाता हैं। महिलाओं को घर का काम और पुरुषों को बाहर का काम इसलिए सौंपा जाता था कि संतुलन बना रहे, इसलिए नहीं कि महिलाएं कमज़ोर हैं।
उत्तरप्रदेश राज्य के जला बस्ती से मोहम्मद इमरान , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से निचे आ गया है। सरयू नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। नदी के किनारे तेज़ बहाव का दबाव बना हुआ है। गांव में जल - जमाव होने के कारण कई बीमारियाँ हो सकती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से मोहम्मद इमरान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से युसूफ अली से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं को जमीन का अधिकार मिलना चाहिए। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष के बराबर कंधे से कन्धा मिला कर काम करती हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से मोहम्मद इमरान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पिछले तीन दिनों से घाट रहा सरयू नदी का जलस्तर, नदी के घटते जलस्तर के कारण तेज बहाव हो रही है। तटबंध पर स्थिति सामान्य बानी हुई है। आस पास के ग्रामीण नाव से आने जाने को मजबूर हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा सें हुई। आशा यह बताना चाहती है कि महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना चाहिए और सरकार के द्वारा लोगों को जागरूक करना चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से मोहम्मद इमरान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अरमान अली से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं के नाम से जमीन लिखवाने पर जो छूट दी जाती है, इसे सरकार को और अधिक बढ़ाना चाहिए। जिससे की लोग अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं के नाम से जमीन खरीदें
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से मोहम्मद इमरान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की सरयू नदी का जलस्तर लगातार तेजी से घट रहा है। बाढ़ खंड विभाग लगातार संवेदनशील स्थलों की निगरानी कर रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से मोहम्मद इमरान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की सरयू नदी में आयी बाढ़ से नदी व तटबंध के बीच बसे गांव के लगभग 200 से अधिक परिवारों बाढ़ पीड़ितों के बीच सोमवार को एसडीएम ने राहत सामग्री का वितरण किया
उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती जिला से मोहम्मद इमरान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एक श्रोता श्री रामसेन ने उन्हें बताया कि पैतृक संपत्ति में बेटियों को अधिकार मिला हुआ है, लेकिन ज्यादातर महिलाओं को उनके अधिकार की जानकारी ही नहीं है। ऐसे में महिलाओं को अभियान चला कर जागरूक करने की आवश्यकता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से मोहम्मद इमरान ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनका कुछ लोगों से बात हुआ। जिसमे लोगों ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए नियम तो बनाती है , लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी घटित हो जाती है। जिससे लोग महिलाओं को पुरुष के बराबर हक़ नहीं देना चाहते है। अपराधों पर सख्त से सख्त रोक लगाने की जरूरत है। जिससे महिलाएं कहीं भी आ या जा सके। आज भी महिलाएं शिक्षा और अधिकारों से वंचित है। सरकार को उन पर ध्यान देना चाहिए।