उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से नीलू पाण्डेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शुशीला देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान शुशीला देवी ने बताया की वे मजदूरी कर के रोजी रोटी चलाती हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से नीलू पाण्डेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लीला देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान लीला देवी ने बताया की वे चप्पल सिलाई कर के रोजी रोटी चलाती हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बेबी से बात कर रही है। ये बताती है कि इनका माला चूड़ी का छोटा सा दूकान है।अगर लोन के माध्यम से पैसा मिलेगा तो ये व्यापार बढ़ाना चाहेगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से काव्या से बात कर रही है। ये बताती है कि इनका सीडी का दूकान है।अगर लोन के माध्यम से पैसा मिलेगा तो ये दूकान बड़ा करना चाहेगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से अंशु से बात कर रही है। ये बताती है कि ये मिठाई का डब्बा बनाने का काम करती है ।दिन भर में 20 से 30 डब्बा बनता है। अगर इन्हे पूंजी के लिए पैसा मिला तो काम को बढ़ाएगी और सप्लाई को आगे बढ़ाएगी

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से लीलावती देवी से बात कर रही है। ये बताती है कि ये झाड़ू बनाने का काम करती है। दिन में लगभग दस से पंद्रह सौ बना लेती है। यह छोटा व्यापार है। अगर पूंजी के लिए पैसा मिल जाएगा तो ये अपने व्यापार का विस्तार करना चाहेंगी। इससे अच्छी लागत होगी

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से लीलावती ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे पशुपालन कर के घर चलाती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से नीलू पाण्डेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा से बातचीत किया। बातचीत के दौरान पूजा ने बताया कि वे मिटटी का बर्तन बनाने का काम करती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से श्रीदेवी सोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रूही से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रूही ने बताया कि वे झाड़ू बनाती हैं। एक दिन में 10 से 15 झाड़ू वे बना लेती हैं। वे चाहती हैं खुद का काम शुरू करना।

अपने संघर्ष और मेहनत के चलते ना सिर्फ अपने बिज़नेस को आगे बढाया बल्कि अपने बढ़ते हुए बिज़नेस के साथ साथ अपने परिवार को मज़बूत और काबिल भी बनाया है | सुनिए रवि सेन की कहानी |