उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बृजेश मिश्रा से हुई।बृजेश कहते है कि वो छात्र है।इन्हे कोचिंग सेंटर खोलना है।इसके लिए इन्हे आर्थिक सहयोग चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के तहसील तुलसीपुर के बदलपुर से कल्पना,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्हे सोलर पंप की आवश्यकता है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के तहसील तुलसीपुर के बदलपुर से कल्पना,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि भैंस पालन के लिए पचास हज़ार रूपए लगता है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से हमारी श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ भोजन ,पर्याप्त नींद और नियमित व्यायाम ज़रूरी है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से हमारी श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्होंने कौन बनेगा बिज़नेस लीडर कार्यक्रम को सुना।मोबाइल वाणी संवाददाता द्वारा इन्हे कार्यक्रम और व्यापार की जानकारी बताई गयी। इनका जनरल स्टोर है। अगर इन्हे सहयोग मिलेगा तो व्यापार को आगे बढ़ाना चाहेंगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से निशा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि जब हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहते है तो हम जीवन के तनाव से निपट सकते है। अपनी क्षमताओं को पहचान सकते है। अच्छी तरह से सीख कर काम कर सकते है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से निशा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्होंने कौन बनेगा बिज़नेस लीडर कार्यक्रम को सुना।मोबाइल वाणी संवाददाता द्वारा इन्हे कार्यक्रम और व्यापार की जानकारी बताई गयी। इनका कॉस्मेटिक का दूकान है। अगर इन्हे सहयोग मिलेगा तो व्यापार को आगे बढ़ाना चाहेंगी।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर के हर्रैया सतघरवा से सरिता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह कौन बनेगा बिज़नेस लीडर को सुनी और मोबाइल वाणी के मीटिंग में भी गयी थी और वहां उनकी मुलाक़ात श्रीदेवी से हुई।श्रीदेवी ने उन्हें सारी बातें समझाई और बिज़नेस आईडिया भी रिकॉर्ड करवाया। वह जनरल स्टोर चलाती है ।उनको पैसों की जरूरत है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर के हर्रैया सतघरवा से पारो,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह कौन बनेगा बिज़नेस लीडर को सुनी और मोबाइल वाणी के मीटिंग में भी गयी थी और वहां उनकी मुलाक़ात श्रीदेवी से हुई।श्रीदेवी ने उन्हें सारी बातें समझाई।वह चूड़ी का दूकान चलाती है।उनको पैसों की जरूरत है

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के हरैया सतगढ़वा प्रखंड से हमारी श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये छह महीने से मोबाइल वाणी सुन रही है।ये सुन कर नई नई जानकारी मिलती है।ये पहले सिलाई पार्लर का काम करती थी और कुछ पैसे कमा लेती थी। इसके बाद मोबाइल वाणी संवाददाता श्री देवी से इनकी मुलाकात हुई। श्रीदेवी से बात कर उनकी सलाह अनुसार दोना पत्तल का मशीन घर में लगवाया और अब महीना में बीस से पच्चीस हज़ार कमा लेती है।