उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से अंशु से बात कर रही है। ये बताती है कि ये मिठाई का डब्बा बनाने का काम करती है ।दिन भर में 20 से 30 डब्बा बनता है। अगर इन्हे पूंजी के लिए पैसा मिला तो काम को बढ़ाएगी और सप्लाई को आगे बढ़ाएगी

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से लीलावती देवी से बात कर रही है। ये बताती है कि ये झाड़ू बनाने का काम करती है। दिन में लगभग दस से पंद्रह सौ बना लेती है। यह छोटा व्यापार है। अगर पूंजी के लिए पैसा मिल जाएगा तो ये अपने व्यापार का विस्तार करना चाहेंगी। इससे अच्छी लागत होगी

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से पूजा यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि लड़की की शादी के बाद ससुराल में पूरा अधिकार होना चाहिए। पति की मृत्यु के बाद भी महिलाएँ उसके घर में रह सकती हैं,यह उनका अधिकार है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से पूजा यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि रोजगार ,काम ,वेतन आदि क्षेत्रों में महिला और पुरुष के बीच सामान अधिकार होना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पर्यावरण संरक्षण में आम जनता का महत्वपुर्ण योगदान है। पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का महत्वपुर्ण अंग भी है ।आने वाला समय अगर इसी तरह पर्यावरण का दोहन होता रहेगा तो मानव जीवन को ही नुक्सान होगा। छोटे छोटे उपायों से पर्यावरण को बचाया जाना चाहिए। दैनिक कार्यों में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करे। जैविक खेती करें,कीटनाशक ,उर्वरक का प्रयोग कम करे । कम बिजली ,पानी का उपयोग करें। प्रदूषण कप रोकने के लिए जलाऊ लकड़ियों का उपयोग कम करें। अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से पूजा यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि महिलाओं को अपने अनुसार जीवन जीने का पूरा हक रखती है। महिलाओं को कई अधिकारी होना चाहिए जैसे सामान परिश्रमिक अधिकार ,सामान अधिकार आदि। महिलाओं को मान सम्मान मिलना चाहिए। महिलाओं का शोषण से बचाने के लिए भी अधिकार और नियम होना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लड़ाई पुरुषों से नहीं बल्कि पितृसत्ता से है। इसीलिए बहुत संस्था ,महिला अधिकार दिलाने के प्रयास में लगी हुई है। भू स्वामित्व के लिए महिला सशक्तिकरण एक महत्वपुर्ण भूमिका है। अब पुरुषों की तरह महिलाओं का भी भूमि पर सामान अधिकार है। समाज और समाज सेवियों को भी आगे आना होगा ,लैंगिक असामनता को मिटाना होगा।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से श्री देवी सोनी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि जमीन पर महिलाओं का भी अधिकार होना चाहिए। परिवारों के पास अगर जमीन है तो उसमे से कुछ भाग महिलाओं को भी देना चाहिए ताकि वह खेती कर सके।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से वीर बहादुर यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि देश को आजाद हुए 75 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी समाज में महिलाओं को भूमि का अधिकार नहीं मिला है। महिलाओं को संपत्ति का अधिकार नहीं मिला है। जबकि वास्तव में यह भी होना चाहिए कि जितना अधिकार पुरुष को दिया जा रहा है, उतना ही अधिकार महिला को दिया जाए। अगर पुरुष को संपत्ति का अधिकार दिया जा रहा है, तो पचास प्रतिशत महिलाओं को भी संपत्ति का अधिकार दिया जाना चाहिए, ताकि समाज में महिलाओं की पहचान और सब कुछ उनकी भी हो।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से लीलावती ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे पशुपालन कर के घर चलाती हैं। गाय पालन करती है और दूध बेच कर व्यापार करती है