बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई ,ये कहती है कि माता पिता की ही मर्ज़ी है कि बेटी को संपत्ति में हिस्सा देंगे या नहीं। इनकी बेटी को देना होगा तो दहेज़ के बदले ही संपत्ति में हिस्सा देंगी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से परमिला से हुई। परमिला कहती है कि रसोइया का काम कर रहे है लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है। सरकार महिलाओं को जो अधिकार दे रहे है वो सही है। और महिलाओं को अधिकार मिल रहा है या नहीं ये भी सरकार को देना चाहिए

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता कुमारी से हुई। सुनीता कहती है कि ये जीविका में काम करती है। ये शिक्षित है तब ही काम कर रही है। ये कई दीदियों को लोन देकर रोजगार से जोड़ रही है। महिला पढ़ी लिखी रहेगी तब ही अपना कार्य खुद से कर सकती है। अपने बाल बच्चों को शिक्षित करेगी। बच्चों की परवरिश अच्छे से कर पाएगी। महिला शिक्षित रहेगी तब ही भूमि सर्वेक्षण के कार्य को अच्छे से समझ पाएगी

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनू से हुई। सोनू यह बताना चाहते है कि बेटी को संपत्ति पर अधिकार नहीं होना चाहिए , क्योंकि वह खुद अधिकार रखना चाहते है।

बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहती है कि बहन को जमीन में हिंसा नहीं देना चाहिए क्योंकि पिता अपनी बेटी को शादी में दहेज़ दे ही देता है। जो बहन समझदार होगी वह शादी के बाद नहीं लड़ेगी। जो नासमझ रहेगी वही लड़ेगी।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फुलवा देवी से हुई। ये कहती है कि बेटी को संपत्ति का हिस्सा नहीं मिलना चाहिए क्योंकि बेटी तो अच्छे से ब्याह दी जाती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के नवादा ज़िला से बिंदु देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पिता की संपत्ति में बेटी का भी अधिकार है। जबकि परिवार वाले तो इनकी शादी में दहेज़ देते ही है। सरकार ये गलत नियम ले कर आई है। बेटी को संपत्ति नहीं देना चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अशोक से हुई। ये कहते है कि अशिक्षित महिला को बहुत समस्या होती है। कानूनी तरीके से दहेज़ बंद है लेकिन ग्रामीण इलाका में बिना तिलक दिए किसी का शादी नहीं होता है। और अगर तिलक दे कर शादी कर दिया जाता है तो परिवार वाले उसी को संपत्ति का दर्ज़ा दे देते है