"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा किसानों को बता रहे है कि दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

सिमडेगा में एक जंगली सूअर के हमले में एक व्‍यक्ति की जान चली गई है जबकि इसने छह लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के पिथरा पंचायत की है। हमले के वक्‍त लोग होली की तैयारियों में जुटे हुए थे। मृत व्यक्ति का नाम निकोलस टोप्पो है। वह पिथरा माईघाट का रहने वाला है।

सिमडेगा में सदर थाना क्षेत्र के पिथरा पंचायत में होली के दिन जंगली सूअर के हमले से एक की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। जंगली सूअर के खौफ को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है। इसके तहत कई चीजों पर रोक लगा दी गई है। वन विभाग के कर्मी भी सूअर की तलाश में जुटे हुए हैं।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पशुओं में होने वाले थनैला रोग के कारण ,लक्षण व उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मछली पालन से जुड़ी जानकारियाँ दे रहे है कि किसानों को किस तरह मछली के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

Transcript Unavailable.

Jhund se bichhade hathi ne Ghar Ko Kiya kshatigrast

Junglee hathi ke bhay se hajaron logon ka nind udi

हाथी प्रभारी गांव में वन विभाग में टीम बनाकर दिया टॉर्च और पटाखा उन्होंने कहा कि गांव में हाथियों का प्रवेश होने पर वन विभाग का दस्ता पहुंचने तक ग्रामीण अपनी सुरक्षा कर पाएंगे उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर विभाग द्वारा लोगों को सुबह अंधेरा रहने तक घर से बाहर नहीं निकलने और सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है मौके पर बसंत प्रमाणिक सुखराम पत्र उमा देवी और विश्वनाथ गोप सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।