Transcript Unavailable.

Lakshmipur Gangapur

वाराणसी जिला के पिंडरा ब्लाक के महागाव है जहां पर मौर्य बस्ती है वहां पर एक महिला है जो की विधवा है और वह पान की दुकान की है वह कोई सरकार द्वारा कोई योजना नहीं मिला जिसके पान की दुकान से अपना गुजारा करती है

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवो में भेजी गई टीम। खजनी गोरखपुर।। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में चार आईईसी (इन्फार्मेशन,एजूकेशन और कम्यूनिकेशन) अर्थात सूचना, शिक्षा और संचार कार्यक्रमों के माध्यम से विकास खण्ड खजनी के सभी राजस्व ग्राम पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ओडीएफ की स्थिति बनाए रखने के लिए जैसे-स्वच्छता मेला, नुक्कड़ नाटक,आईईसी,पेयजल एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठकें करने एवं आभिमूखीकरण कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए। ब्लॉक मुख्यालय से टीम को रवाना किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुम्ला तथा सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) राजीव दुबे एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में टीमों को हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्ड खजनी के सभी राजस्व ग्राम पंचायतो के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे इन्फोटेक सॉल्यूशन के अजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन-जागरूकता के द्वारा गांवों में पहुंच कर लोगों को समग्र स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान डीसीपी सक्षम प्रताप सिंह सहयोगी नीरज जायसवाल,जय वर्मा,विपुल मुख्य प्रशिक्षक परविन्द सिंह,रवि प्रकाश सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

चंदौली। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जनपद चंदौली के तहसील इकाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का बुधवार को अपने निर्धारित समय पर चुनाव संपन्न कराया गया । जिसमें सर्वसम्मति से सूर्य प्रकाश सिंह को तहसील अध्यक्ष एवं महामंत्री के रूप में शाकिर अंसारी को चयनित किया गया । तदोपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का चुनाव किया गया l जिसमें चंचल सिंह को अध्यक्ष एवं राजन सिंह संता को महामंत्री के रूप में चयनित किया गया। इस अवसर पर करुणापति तिवारी , एखलाक अहमद , निजाम बाबू , कृष्णकांत गुप्ता, पी धनंजय बंटी,असद इकबाल,रमेश यादव, संता सिंह राजन शाकिर अंसारी सूर्य प्रकाश सिंह ,चंचल सिंह, राम अवतार तिवारी , गुरुचरण सिंह चौहान, प्रमोद अग्रहरी, आदी उपस्थित रहे l

जल

अहिल्याबाई घाट पर गंगा का पानी काफी खराब हो गया है कोई व्यक्ति गंगा में नहीं नहा रहा है गंगा का पानी काफी खराब हो गया अब देखिए कितना गंदगी है पानी में सब लोग मुंशी घाट पर नहाते हैं क्योंकि अहिल्याबाई घाट पर पानी काफी गंदा हो गया जल विभाग को ध्यान इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Nali saaf hoti hai kitchen Nahin Hoti

सफाई कर्मी के नही आने से i

शौचालय की समस्या नाम निशा ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव लखरमपुर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच