गंगा तट ढाई घाट पर माघ माह की पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, गंगा में डुबकी लगाकर कर रहे स्नान शाहजहांपुर तेज मिर्जापुर क्षेत्र में ढाई घाट गंगा तट पर चल रहे हैं माघ मेला रामनगरिया के मुख्य पर्व मांग पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए शुक्रवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब होने लगा है शनिवार को मांग पूर्णिमा पर मुख्य स्नान होगा और श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूर्ण अर्जित करेंगे बता दें कि लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैलने मेला क्षेत्र से दल को रात में ठहरने के लिए जगह कम पड़ रही है मेला मार्ग पर ढाई गांव में बिछिया छुट्टी नदी पर बने सिंगल लाइन वाले पुल पर मेल दूध के वाहनों के आवागमन से सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया है लेकिन देश शाम तक 28 गांव में बने बिछिया छुट्टी हिंदी पर किसी भी पुलिसकर्मी को तैनात नहीं किया गया था जिससे श्रद्धालु घंटे पुल पर जाम में फंसे रहे आपको बता दें कि श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि के तौर पर विख्यात ढाई घाट लखीमपुर खीरी पीलीभीत बरेली हरदोई फर्रुखाबाद एटा इटावा मैनपुरी आज जनपदों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंच रहे हैं जलालाबाद ढाई घाट मार्ग में विचार छुट्टी देने पर बने सिंगल लाइन पुल को इस बार मुख्य स्नान पर्व को देखते हुए इतिहास सुचारू रखने के लिए ढाई गांव में बिछिया छुट्टी नदी पर पुल के पास किसी तरह से कोई बाईपास अभी तक नहीं बनाया गया है इस कारण सैकड़ो वाहनों की आवाज आई से शुक्रवार 10:00 बजे से ही पल पर जाम लगना शुरू हो गया शुक्रवार को शाम लगभग 5:00 बजे पुल पर किसी भी पुलिस कर्मी ड्यूटी नहीं होने के चलते वाहनों की लंबी करें लग गई वहीं देर शाम तक मेले में ट्रैक्टर ट्राली है वह अन्य वाहनों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने से मेले में देर शाम तक पैर रखने की भी जगह नहीं बची हुई है माना जा रहा है कि वह कल मांग पूर्णिमा के मुख्य पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु ढाई घाट गंगा तट पर हर-हर गंगे के उद्देश्य के साथ मां गंगे मैया में आस्था के डुबकी लगाकर पूर्ण अर्जित करेंगे शाहजहांपुर जनपद के मिर्जापुर क्षेत्र के गंगा तट ढाई घाट पर आज मांग माघ की पूर्णिमा पर सबेर तड़के से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं। गंगा आरती हो रही है एवं घाटों पर पंडा पुरोहितों के यहां हवन पूजन एवं तिलक लगाकर लोग पूजा पाठ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपनी मनोकामना को लेकर कन्या भोज करवा रहे हैं ।श्रद्धालु स्नान ध्यान के साथ साथ गंगा मैया के जयकारे भी लगा रहे हैं। नहाने का क्रम लगातार चल रहा है। वहीं मेले में काफी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु घर घरेलू की समान की वस्तुएं भी खरीदते नजर आ रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से फर्रुखाबाद एवं शाहजहांपुर की पुलिस कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। साधु संतों के डेरों में आज भंडारे का आयोजन चल रहा है।
जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन द्वारा बताया गया कि प0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में विश्वनाथ शारदा देवी महाविद्यालय परिसर विकास खण्ड पौली, संत कबीर नगर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले में ब्लॉक प्रमुख राम मिलन यादव जी के द्वारा प्रतिभागियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया व शुभकामनाएं दी। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी फ्लिप्कार्ट इंडिया लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, टाटा मोटर्स, डी-मार्ट लिमिटेड, विन्स्ट्रोन, बूसा लिमिटेड, सत्यम इलेक्ट्रॉनिक्स, डी०एस०एस० ग्रुप, अमेज़ोन इंडिया सहित कुल 10 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 240 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 87 प्रतिभागियों को जॉब ऑफर किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक बृजेश कुमार, जिला प्रबंधक धीरेन्द्र विक्रम सिंह व प्रशांत कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद अख्तर, सी०एम०, फेलो. पौली श्री अंकित तिवारी व अन्य उपस्थित रहे।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मेंहदावल विधानसभा के सांथा ब्लॉक स्थित रमवापुर सरकारी गांव के श्रीराम नरेश चौधरी निजी आई० टी०आई० परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले में विधायक प्रतिनिधि रामसुभग दुबे द्वारा प्रतिभागियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया व शुभकामनाएं दी गयी। उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, डिक्सन लिमिटेड, उषा इलेक्ट्रॉनिक्स, बूसा लिमिटेड, टाटा मोटर्स, डी-मार्ट लिमिटेड, टाटा विन्स्ट्रोन, क्वेस कोर्प, अमेज़ोन इंडिया लिमिटेड सहित कुल 09 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 213 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 78 प्रतिभागियों को जॉब ऑफर किया गया। उक्त रोजगार मेले में जिला समन्वयक बृजेश कुमार, जिला प्रबंधक धीरेन्द्र विक्रम सिंह व प्रशांत कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद अख्तर व अन्य उपस्थित रहे।
मेला ढाई घाट रामनगरिया पर हुआ बाबा श्याम का भव्य कीर्तन श्रोता हुए मंत्र मुग्ध शाहजहांपुर जनपद की मिर्जापुर क्षेत्र के रामगंगा नदी के ढाई घाट रामनगरिया पर मांग मेला चल रहा है। जिसमें दूर-दूर के संत कल्पवासकर गंगा स्नान करते हैं। वहीं जगह-जगह ध्यान सत्संग एवं संकीर्तन का भी आयोजन हो रहा है। वहीं मेले में बाबा श्याम का भव्य कीर्तन हुआ ।जिसमे कानपुर से आई सिंगर मेघा शर्मा ,मैनपुरी से आई सिंगर श्रेया श्रीवास्तव ने ओ सांवरे तेरा खाटू ना छूटे और श्रेया श्रीवास्तव आदि कलाकारों ने गीत सुनकर समा बांध दिया। जिसको सुनकर श्रोता मंत्र मुक्त हो गए।
रीजनल डायरेक्टर डीसी हैंडीक्राफ्ट्स रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित करके की, यह मेला 11 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा, इस मेले में प्रदेश भर के 53 हस्तशिल्प एवं हैंडीक्राफ्ट के कारीगरों ने भाग लिया जिसमें सभी कारीगरों ने अपने हाथों से बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया इस मेले में निफ्ट के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के कई स्कूलों के स्कूली छात्र छात्राओं व आमजनों ने भी मेले में पहुंचकर उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा।
ढाईघाट मेले में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य रक्षा वार्ड ब्वॉय और नर्सिंग असिस्टेंट के हवाले मिर्ज़ापुर। ढाईघाट मेले में मौनी अमावस्या पर्व पर पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य रक्षा की जिम्मेदारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड व्वाय और नर्सिंग असिस्टेंट के हवाले कर दी है। सीएमओ ने ढाईघाट मेले में मौनी अमावस्या पर्व पर अल्हागंज के चिकित्साधिकारी डॉ0 सौभाग्य,सीएचसी काँट के फार्मासिस्ट अनुपम मिश्र व वार्ड व्वाय विपिन कुमार की ड्यूटी लगाई थी। किन्तु मेले में वार्ड व्वाय विपिन कुमार और नर्सिंग असिस्टेंट भूप सिंह तोमर ही ड्यूटी करते रहे। संवाद
Rojgar ke bare mein jankari
Transcript Unavailable.
सरयू आरती के साथ पसका महोत्सव शुरू