Transcript Unavailable.

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज का चुनाव 2024 ऐतिहासिक रहा, जहां तहसील के गठन के बाद पहली बार विनोद कुमार मिश्रा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए, वहीं टाई रहे मतदान के लॉटरी सिस्टम के चुनाव में उमेश रहे,बाकी कोषाध्यक्ष के चुनाव में14 मतों के अंतर से दिलीप सिंह निर्वाचित हुए, गौरतलब हो की अध्यक्ष पद हेतु विनोद मिश्रा पहले ही निर्विरोध हो गए थे, बाकी मुकाबला मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर रहा। आज मतदान की गणना में मंत्री पद के दो उम्मीदवार उमेश दुबे और अमर नाथ शर्मा का मत बराबर हो गया, एल्डर कमेटी के निर्णय पर लॉटरी हुई, उमेश दुबे विजेता हुए। वहीं कोषाध्यक्ष में दिलीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हृदयानंद पांडेय को 14 मतों से हराए,दिलीप को 37 और हृदयानंद को 23 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार आगामी 2024 के चुनाव में विनोद मिश्रा अध्यक्ष, उमेश दुबे महामंत्री, और दिलीप सिंह कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु दीनानाथ शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु राजन पान्डेय सतीश चंद्र गौड़ चंद्रशेखर यादव व मनोज कुमार राय ,संयुक्त मंत्री पद हेतु लालमन सिंह प्रशासन अभिनेंद्र प्रताप सिंह सूचना गोविंद कुमार पुस्तकालय को चयनित किया गया। इस दौरान चुनाव अधिकारी राजनंदन लाल श्रीवास्तव, नी वर्तमान अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, अरुण सिंह हीरा पांडेय, मिर्जा एकतेदार हुसैन, ,परमहंस प्रसाद, जय प्रकाश नारायण आदि उपस्थित रहे।

।कप्तानगंज जंक्शन पर अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का स्वागत करते सांसद विजय दुबे। जागरण संवाददाता कप्तानगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन के शनिवार की शाम चार बज कर पचास मिनट पर कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीओ एव कार्यकर्ताओं ने कप्तानगंज जंक्शन पर पहुंचने पर ड्राइवर व ट्रेन को फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद विजय दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान राम की नगरी अयोध्या में विभिन्न परियोजनाओं का सौगात देकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। देश के हर नागरिक का सपना प्रधानमंत्री जी ने साकार करने का काम किया है आज पूरा देश उनके तरफ निगाहें बैठाऐ हुए हैं भगवान राम की नगरी में रामलला का स्थापना ऐतिहासिक होगा। अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन कप्तानगंज जंक्शन पर रुकना मिसाल है। इसके संचालन से इस क्षेत्र के लोगों को व्यापक लाभ होगा। सभा को हाटा विधायक मोहन वर्मा रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड , सुरेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, रामकोला चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी राधेश्याम दीक्षित, रामगोपाल गुप्ता,बालक दास त्यागी,राम प्रताप सिंह जय प्रकाश उपाध्याय ने भी संबोधित किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार, वाणिज्य अधीक्षक सुनीत कुमार श्रीवास्तव मण्डल वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला, आर पी एफ इंस्पेक्टर समय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

। विकासखंड कप्तानगंज के गौतम सिंह इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर शनिवार को छात्र छात्राओं द्वारा बनाया गया आपात कालीन टेन्ट मिशाल रहा । शिविर में निर्णायक मंडल ने टोली नंबर 5 को प्रथम स्थान दिया । समापन अवसर के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अंजू यादव ने ट्रेनरो के साथ स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए आपात कालीन टेन्टो का निरिक्षण किया साथ ही और बेहतर बनाने की प्रेरणा दी । इस दौरान उन्होंने कहा जिवन मे आत्म निर्भर बनाने की प्रेरण स्काउट देता है जिसमे शिविर के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन दीन तक ट्रेनर बच्चो को सीख देते है इससे छात्र आपातकालीन की स्थिति में घर ना होने पर टेंट बनाकर अपने रहन-सहन की व्यवस्था कर सकता है 3 दिन तक शिविर के माध्यम से छात्रों को जो प्रशिक्षण दिया गया है अगर छात्र उसको अपने जीवन में ग्रहण करें तो वह जिवन मे कभी असफल नहीं हो सकता । विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण है स्काउट गाइड अनुशासन के साथ-साथ हमें अच्छा जीवन जीने की कल भी सीखना है। विद्यालय की प्रधानाचार्य चंदा राजीव सिंह ने कहा स्काउट के माध्यम से छात्र अपने को संस्कार युक्त बना सकता है जिसमे सभ्यता व संस्कार मुख्य होता है तीन दिन तक सभी छात्र विधा के मन्दिर मे शिक्षा लेता है जहा जाति पाति का भेदभाव नही होता शिक्षा सबका अधिकार है समाज की अज्ञानता को शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है उसके लिए हर व्यक्ति को आगे आने की आवश्यकता है आज बच्चों द्वारा बनाया गया टेंट निश्चय ही उनके जीवन में कारगर साबित होगा । कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रा सुनिता ,प्रीती, रसमी बबीता पुष्पा सोनम पासवान अंशु गौतम द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत कर किया गया । इस दौरान प्रवीण कुमार पंकज सिंह अच्चुता नन्द तिवारी , श्याम सुन्दर ,सौरभ सिंह, जय प्रकाश रावत राधेश्याम पांडेय सच्चिदानंद संजय सिंह श्यामसुंदर पंकज चौधरी धीरज पल्लवी श्वेता पूनम प्रमिला आदि लोग मौजूद रहे।

।। गौशाला व रैन बसेरा का एसडीएम ने लिया जाएजा।। भीषण ठन्ढ को देखते हुए कप्तानगंज कस्बे में अलाव व्यवस्था और यात्रियों को ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था किया जाए जिसको लेकर एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्र के साथ कप्तानगंज कस्बे के कान्हा गौशाला और नगर में बने राम जानकी मंदिर के पास रैन बसेरा व नगर क्षेत्र मे जल रहे अलाव ब्यवस्था का निरीक्षण किया और मातहतो को आवश्यक निर्देश दिया। रविवार को एसडीएम व्यास नारायण उमराव अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्रा के साथ कान्हा गौशाला में पहुंचे यहाँ 37 बछडे व एक गाय मौजूद मिले जिनको ठन्ढ से बचाव की मुकम्मल ब्यवस्था थी हरे चारा के लिए हिदायत दिया । समय समय पर इनके इलाज का निर्देश दिया। इसके बाद वार्ड आठ राम जानकी मंदिर के पास बने स्थाई रैन बसेरा का जायजा लिया यहाँ राहगीरों के लिए खान-पान सोने की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया। महिलाओं के लिए अलग और पुरुषों के लिए अलग सुदृढ की जाय। कप्तानगंज नगर में जल रहे 15 जगहो के अलवा ब्यवस्था के वास्तविक हकीकत को देखा और 24 घन्टे अलाव जलने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा कि नगर पंचायत के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने के लिए 15 पॉइंट चिन्हित की गई है हर जगह समय से अवाव जलाया जाय ।लापरवाही किसी किमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।

कप्तानगंज ब्लॉक सभागार में बुधवार को तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय दुबे ने जरूरतमन्दों को कंबल वितरित किया। कंबल लेने के लिए कई गांवों के काफी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे थे। ठंड में कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल गए। इस दौरान सांसद विजय दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे पूरे प्रदेश में गरीब भूख ना रहे उसको अनाज और जिसके पास छत नहीं है उसको छत देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में गरीबों के लिए ऐतिहासिक विकास किया है आज जनता भाजपा की तरफ आस लगाकर बैठी है विकास हमारे सरकार की प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चहुंओर विकास कार्य तेजी से कराया जाय। ताकि लोगों को रोजगार के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। शासन द्वारा गरीब, विधवा, विकलांगों के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण किए जा रहे हैं। तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए विशेष अभियान के तहत जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है। लेखपालों को जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरित करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र पूर्व नगर अध्यक्ष विजय खेतन राधेश्याम पासवान अनिल पांडेय गुंजन मिश्रा राजेश साहनी रानू अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

*भाजपा पिपरा मंडल ने वीर बाल दिवस को मनाया और अपनी श्रद्धांजलि किया* वीर बाल दिवस भावों से भरा जरूर है लेकिन अन्नत प्रेरणा का स्त्रोत भी है"। उन्होंने कहा वीर बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए दस सिक्ख गुरुओं के महान योगदान और सिक्ख परम्परा के बलिदान को स्मरण किया गया। आज भारतीय जनता पार्टी मंडल पिपरा बाजार क्षेत्र के पंचायत भवन लीलाधर छपरा में 26 दिसम्बर मंगलवार को "वीर बाल दिवस" का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री मारकंडे दुबे* ने कहा कि कार्यक्रम सिक्ख धर्म के दसवें गुरू गुरू गोविन्द सिंह जी के चार सुपुत्रों जिन्हें चार साहिबजादों के नाम से जाना जाता है उनके अदम्य साहस, शौर्य, धर्म व देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए किये गये बलिदान की स्मृति में किया जाना है। चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह में से दो साहिबजादों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अत्याचारी मुगल अक्क्रान्ताओं के विरुद्ध युद्ध करते हुए वीर गति प्राप्त की। वहीं छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को अत्याचारी मुगल शासक द्वारा जीवित दीवार में चुनवा दिया गया किन्तु निर्भीक सिंह की तरह दोनों साहिबजादों ने अपने धर्म से विमुख होना स्वीकार नहीं किया। *भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार* ने कहा कि ऐसे निर्मीक अल्प आयु साहसी साहबजादों के कृत्य प्रत्येक देशवासी चाहे वृद्ध हो या बालक सभी के लिए अनुकरणीय है, वन्दनीय है व नमन करने के योग्य है। इस अवसर पर *पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र* ने अपने सम्बोधन में गुरु गोविन्द सिंह जी के चारों पुत्रों के बलिदान दिवस की स्मृति में हम सभी जन निकटस्थ गुरुद्वारे में सिक्ख धर्म की मर्यादा का पालन करते हुए आयोजित शब्द कीर्तन, जुलूस, लंगर तथा विद्यालयों में छात्रों को संगोष्ठी के माध्यम से प्रेरित करना व साहिजादों को नमन करना, गरीब व असहाय व्यक्तियों की सेवा के माध्यम से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वरुण राय, वरिष्ठ भाजपा नेता वैलिस्टर यादव मंडल महामंत्री रामाज्ञा चौहान मंडल उपाध्यक्ष सुनील राय मंडल मंत्री सन्देश दूबे, शैलेश मद्धेशिया, शक्ति केंद्र संयोजक हरीश पांडे भोला जायसवाल, शैलेन्द्र त्रिपाठी,सभी मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष राज किशोर शर्मा, द्वारिका मिश्रा, बालक पासवान, दिवाकर मिश्र सुनन्द राय, वशिष्ठ चौहान,हरीश पाण्डेय आदि मौके पर उपस्थित रहे।

अकबरपुर गांव के समीप नहर मे मिला बछड़े का शव,जांच मे जुटी पुलिस... मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना के अकबरपुर गांव के समीप नहर मे एक बछड़े का शव मिला है,जिसका गला कटा व जबड़ा फटा हुआ बताया जा रहा है,जिसको लेकर क्षेत्र लोग विभिन्न तरह की चर्चाएं कर रहे हैं,वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने मे जुट गई है।