।। ।। जल निकासी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।। कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम सभा पचार ,छोटा टोला ,के ग्रामीणों ने नाली के गंदा पानी के जल जमाव को लेकर मंगलवार को गांव में प्रदर्शन करने के बाद एस डी एम व्यास नारायण उमराव को ज्ञापन सौप कर जल जमाव के निकासी की समस्या को दूर करने की मांग किया। ग्राम सभा पचार छोटा टोला के ग्रामीण विजय, गुड्डू, पन्ने साहनी, जगदीश साहनी ,गोपाल साहनी, कुंती, शिवसागर ,दिलीप साहनी ,राधेश्याम, रंजीत साहनी ,सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पहले गांव में जल जमाव स्थल पर प्रदर्शन किया इसके बाद तहसील पहुच एसडीएम को ज्ञापन सौप कर समस्या को दूर करने की मांग किया। इन लोगों का कहना था कि हम लोगों के घरों की पानी की निकासी को लेकर नाली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके चलते घरों का पानी सड़क पर फैलता है जिसके चलते हर समय जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जल जमाव के चलते स्कूली बच्चे आए दिन गिरने के चलते चोटिल हो जाते हैं और जिसके चलते संक्रमण फैलने का भी डर सताता रहता है जल निकासी के लिए गांव में बंजर की भी जमीन उपलब्ध है लेकिन व्यवस्था नहीं किया जाता है। मांगो का ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने यथाशीघ्र जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बाल विकास परियोजना कार्यालय पर शनिवार को पुष्टाहार उठान में कटौती करने के साथ सीडीपीओ पर पैसा लेने व एतराज जताने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पति ने हंगामा किया। महुआ निवासी जितेंद्र सिंह कोटवा स्थिति बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पुष्टाहार उठान करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर प्रभारी सीडीपीओ के लड़के व पति द्वारा पुष्टाहार में निर्धारित आवंटन में से कटौती कर पुष्टाहार दिया जा रहा था।जिस पर कार्यकत्री के पति ने विरोध जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीडीपीओ पुष्टाहार वितरण में कटौती कर दे रही थी और स्टाक रजिस्टर पर सभी सामग्री पुरा चढ़ा रहीं हैं। इस पर कहा कि गांव में वितरण करने के दौरान कम सामग्री देने को लेकर गांव के लोग आरोप लगाते है जब यही से कटौती कर दिया जा रहा है तो हम गांव में सभी लाभार्थियों को कहा से वितरण करेंगे।जब इस बात का विरोध किया तो उनके पति और लड़के दुर्व्यवहार पर उतर आए। मौके पर रहे लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया। हंगामा कर रहे जितेन्द्र सिंह का कहना था कि हर माह वितरण के समय कटौती के साथ पैसा लिया जाता है जो कार्यकत्री नहीं देती हैं उनको जांच की धमकी के साथ साथ उनका केन्द्र जांच के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है। वहीं प्रभारी सीडीपीओ सीता देवी का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं किसी से पैसा नहीं लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में डीपीओ शैलेन्द्र राय का कहना हैं कि मामले की जानकारी हुई हैं। जांच कराई जाएगी 

Transcript Unavailable.

जंगल जगदीशपुर गांव स्थित पंचायत भवन का ताला तोडकर  अज्ञात चोरो ने लाखों का चोरी किया है।ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।      नेबुआ नौरंगिया थाना के जंगल जगदीशपुर गांव के सार्वजनिक पंचायत भवन का गुरुवार रात को ताला तोडकर अज्ञात चोरो ने अंदर रखा कम्प्यूटर सहित लाखो का समान चुरा ले गए हैं।ग्राम प्रधान हरीलाल प्रजापति ने बताया की पुलिस रात्रि गस्त नही करती है,यदि रात्रि गस्त करती तो शायद चोरी नही होती।पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। 

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.