उत्तरप्रदेश राज्य से अरूण यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे अभी दिन प्रति दिन धुप बढ़ रही है और लू चल रही है। लू से बचने के लिए हमे सावधानी बरतनी चाहिए। लू से बचने के लिए फ्रिज का पानी ना पीये साथ ही अपने साथ हमेशा एक प्याज लेकर चलें

किसानों पर आफत बनकर बरसी बेमौसम बरसात इन फसलों के नुकसान से अन्नदाता को लगी भारी चपेट शाहजहांपुर मिर्जापुर/ तेज हवा के साथ बे मौसम हुई बारिश होने से खेतों में खड़ी लहलहा रही गेहूं की फसल जमीन पर औंधे मुंह गिर पड़ी बेदर्द मौसम ने किसानों की फसल को लगभग पूरी तरह से चौपडट कर दिया शुक्रवार रात से शुरु हुई बारिश ने जहां ठंड बड़ा दी वही दूसरी तरफ किसानों को पसीना ला दिया साथ हीं आलू की खुदाई पर भी असर पड़ा है साथ ही कटी हुई सरसो को भी काफी नुकसान पहुंचने की उम्मीद बढ गई है रात से बारिश रुक रुक कर हुई लेकिन शनिवार को हुई तेज बारिश से खेत पानी से लबालब भर गए स्कूल व काम पर जाने वाले लोग छाता के लिए और गर्म कपड़ों पहने हुए नजर आए हैं बारिश होने से आलू व सरसो की फसल को बड़ा नुकसान होना तय माना जा रहा है जानकारों का कहना है कि पकी हुई फसल में पानी भरने से आलू सड़ सकता है और कटी पड़ी सरसो की फसल भी खराब हो सकती है किसानों का कहना है कि एक तो आलू की पैदावार में पहले से ही कमी आई है और उस पर हुई बरसात किसानों पर आफत बनकर बरसी कोहरा और पाला पढ़ने पर किसानों ने दवाओं का छिड़काव कर आलू को जैसे तैसे बचा तो लिया लेकिन उत्पादन को घटने से नहीं रोक पाए अब आलू की फसल पक कर तैयार है इन दिनों किसान आलू की खुदाई करने जुटा था मौसम बिगड़ने से आलू की खुदाई रूक गई माना जा रहा है कि ऐसी बरसात में आलू भी खराब हो सकता है

आज दिन भर बादल छाए रहे शाम को बरसात तेज हुई

Percharcha

बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र में शनिवार को शाम आई तेज हवा बरसात के कारण 33/ 11 विद्युत उपकेंद्र दुबौलिया से जुड़ा फीडर विशेश्वरगंज फीडर की बिजली व्यवस्था चौपट हो गई जिसके कारण सारी रात करीब 100 से अधिक गांव में अंधेरा छाया रहा जिससे लोगों को पूरी रात अंधेरे में ही गुजरना पड़ा।

जनपद शाहजहांपुर में 2 मार्च 2024 को मौसम का हाल इस तरह से रहेगा सुबह 5:00 बजे से 40 परसेंट से बारिश और 12:00 बजे तक 60 परसेंट तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है उधर हवा का रुख 20 से 23 किलोमीटर प्रति घंटा चलने का औसत मान लग रहा है मौसम विभाग द्वारा किसानों को खड़ी फसल में गेहूं सरसों आलू आदि में नुकसान की संभावना जताई जा रही है इसलिए किसान भाई गेहूं की फसल में 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक पानी न लगे

#rainnews #kanpur

मौसम का हॉल

मौसम

ठंड में टूटे शीशे वाली बसों से अयोध्या की यात्रा मुश्किल