Transcript Unavailable.

नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग के कोटवा मोड़ पर टैक्टर चालको द्वारा मंगलवार दोपहर को सड़क जाम कर रहे थे।प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस फोर्स के पहुचते ही चालक मौके भाग निकले।पुलिस मौके मौजूद कुछ लोगो को समझाबुझाकर घर को भेजा।      नेबुआ नौरंगिया थाना के नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग के कोटवा मोड़ पर दोपहर के समय कुछ टैक्टर चालक वहां पहुच गए और सड़क जाम करने के लिए बीच सड़क गन्ने का पत्ती रखकर आग लगा दिय।और अगल बगल खड़े हो गए।जिसकी जानकारी होते ही मौके प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह अपने पुलिस टीम के साथ पहुच गए।पुलिस को देखकर चालक सड़क जाम छोडकर मौके से भाग निकले।मौके पर मौजूद कुछ लोगो को समझाबुझाकर उन्हें घर भेज दिया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया की कुछ लोगो द्वारा सडक सडक जाम करने के नियत से सडक पर गन्ने का पत्ती रखकर आग सेक रहे थे,हमारे जाने पर सभी मौके से भाग निकले है।  

Transcript Unavailable.

विशुनपुरा विकासखंड के ग्राम सभा खजुरिया में पांच सरकारी पाठशाला स्थित है,जहां बच्चों को शौच के लिए 20 शौचालय विभाग द्वारा लाखो रूपए खर्च कर बनवाये गए है,जो रख रखाव में कमी के वजह से सारे शौचालय ध्वस्त हो चुके है।जो उपयोग के लायक ही नही बचे है। जिसके वजह से बच्चो व अध्यापको को शौच के लिए पास के खेतों मे जाना पडता है।जो प्रदेश व केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है।    ग्रामसभा खजुरिया के नंबर एक टोला मे स्थापित जूनियर हाईस्कूल मे 4 शौचालय बना हुआ है, जिसके फाटक क्षतिग्रस्त होने के साथ झाड़ झखाड़ से पटा हुआ है।बगल मे स्थित प्राथमिक विद्यालय व जुनियर स्कूल खजुरिया मेन मे 10 शौचालय बने हुए,जिसमे से कुछ शौचालय लाखो रुपये की लागत से निर्माण कराए गए थे,निर्माण के कुछ महिने बाद ही शौचालय ध्वस्त हो गया,कुछ शौचालय लाखो रुपये खर्च करके कुछ वर्ष पहले तत्कालीन प्रधानाध्यापक प० ओमप्रकाश गौतम के द्वारा बनवाया गया था । जो कुछ ही दिन बाद ध्वस्त हो गया। प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोली में दो शौचालय बना हुआ है जो बदहाल स्थिति में है। प्राथमिक विद्यालय चोरी टोला में 2 शौचालय बने हैं जो चालू हालत में नहीं है। प्राथमिक विद्यालय पुरंदर छपरा में दो शौचालय बना हुआ है जो बरसों से बदहाल स्थिति में पड़ा है। ग्रामीणो का कहना है कि शौचालय निर्माण के समय घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था । जिसके वजह से शौचालय एक वर्ष भी नही चल सका ।कुछ शौचालय में फाटक नही है तो कुछ में ताला बन्द है,किसी का सीट टूटा हुआ है तो कई में सीट लगे ही नही है,और कुछ शौचालय सफाई न होने के कारण उपयोग लायक नही बचे हैं। पांचो विद्यालय का कुल बच्चों का संख्या करीब 6 सौ की है,जिनको पढाने के लिए विभाग द्वारा 3 महिला अध्यापक व 12पूरूष अध्यापक तैनात है,शौचालयों का हालत ठीक नहीं होने के वजह से काफी दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ता है। शिक्षक और बच्चों को शौच के लिए खेत ही काम आता है। जिसके वजह बच्चों व अध्यापको को काफी परेशानी व शर्मिंदगी का सामना करना पडता है ।सबसे ज्यादा परेशानी तो महिला अध्यापिकाओ को है। ग्राम प्रधान मार्कंडेय गुप्ता का कहना है कि पांचों विद्यालय में कुल 32 सीट का शौचालय हमारे कार्यकाल के पहले का बना हुआ है जो रखरखाव के अभाव में बदहाल स्थिति में हो गया है,हमारे द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, फिलहाल ध्वस्त शौचालयों को ठीक कराने के लिए कार्य योजना में डाल दिया गया है,बहुत जल्द इसको ठीक करा दिया जाएगा।इसके अलावा गांव के पंचायत भवन के पास सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया है।

पडरौना तहसील के पिजवा स्थान से अकबरपुर सहित कई गांवों को जोड़ने के लिए झरही नदी के नाले पर स्थित पुलिया टूट जाने से आवागमन बाधित है। गांव के अधिकांश किसानों का सैकड़ों बीघा खेत इसी क्षेत्र में है। ऐसे में किसानों को समय के साथ काफी दूरी तय कर अपने खेतों पर जाना पड़ रहा है। लोगों का सवाल है कि आखिर ये पुलिया कब बनेगी। कब इस दुश्वारी से मुक्ति मिलेगी?       यह पुलिया यहां के लोगों की जीवन रेखा है। यहां से अकबरपुर दुबौली,बलकुडिया गांव की दूरी दो किलोमीटर है लेकिन इस पुलिया के टूटने के कारण उक्त गांवो की दूरी 5 किलोमीटर हो गई है।9वर्षों से यहां के लोगों को जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ वादों की घुट्टी पिलाई है, पर अब लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों सहित किसानों में गहरी नाराजगी है। उक्त गांवों को जोड़ने के लिए सन 2014 मे जिला पंचायत निधी से करीब 14 लाख की लागत से झरही नदी से निकली नाले पर पांच मीटर लंबी पुलिया का निर्माण किया गया था। निर्माण में अनियमितता बरतने के चलते 2 वर्ष बाद ही पुलिया दरक कर टूट कर ध्वस्त हो गई थी। किसानों द्वारा कई बार क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया जा चुका है,लेकिन कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई

।। ड्राइवर की हड़ताल से ट्रेनों में बढी भीड़।। ड्राइवर के हड़ताल के कारण इन दोनों ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गई है जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रह रहा है वही ट्रेनों के विलंब होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि उनके लिए इस भीषण ठंड में अलाव और रेन बसेरा की मुकम्मल व्यवस्था भी नहीं दिख रही है। कप्तानगंज नरकटियागंज रेल लाइन पर चल रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण काम के कारण बिहार से आने वाली सर्वाधिक गाड़ियां तीन से चार घंटे विलंब चल रही हैं जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही इस ठंड में रेल प्रशासन द्वारा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है जिससे यात्री रात में ठंड में ठिठुर रहे हैं। रविवार को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर बांद्रा अप पौने चार घंटे विलंब से रही। तो सप्तक्रांति अप व डाऊन आधे घन्टे विलम्ब रही । सवारी गाड़िया लगभग दो घन्टे विलम्ब रही। वही सत्याग्रह अप समय से पहुंची। गाड़ियों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से यात्री दिल्ली मुंबई कोलकाता दरभंगा लखनऊ कोटा लुधियाना आदि जगहों पर जाते हैं। इन दिनो ड्राइवर के हड़ताल के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है वहीं ट्रेनों में टिकट न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पड़ोसी जनपद बिहार में रेलवे लाइन पर दोहरीकरण काम चलने कोहरे के कारण नरकटियागंज को जाने और आने वाली सर्वाधिक ट्रेन तीन से चार घंटा विलंब चल रही है जिससे यात्री ट्रेन में धक्का मुक्की कर किसी तरह से चढ़ पा रहे हैं। वही उनके लिए इस ठंड में रेलवे स्टेशन पर घंटा घंटा इंतजार करना कठिन हो गया है रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर ठंड को देखते हुए न रेन बसेरा लगाया गया है न अलाव की मुकम्मल व्यवस्था व्यवस्था की गई है। पकडियार से मुम्बई जाने के लिए बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आए जवानुल हक ने बताया कि लगन के कारण घर आया था महीने से टिकट का प्रयास कर रहा हूं मेरा टिकट कन्फर्म न होने के कारण दूसरी ट्रेन से जाऊंगा मगर ट्रेन 4 घंटे विलंब है। उमेश गुप्ता नेबुआ नौरंगिया कहते हैं कि मुम्बई जाना है बान्द्रा एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वेश यादव ने बताया कि सप्त क्रांति ट्रेन पकड़नी थी जो आधे घंटे विलंब है इस ठंड में स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोहरे व रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण गाड़ियां विलंब से आ रही हैं यात्रियों के सुविधा के लिए रेल प्रशासन कटिबंध है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' के 108वें संस्करण का सीधा प्रसारण रविवार को नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के आवास पर टीवी के माध्यम से चलाया गया।

Transcript Unavailable.