खजनी गोरखपुर।। तहसील के बेलघाट थाना क्षेत्र के भभया गांव के नया बगियहवा टोला के निवासी राजेंद्र निषाद के पुत्र शमशेर निषाद को थानाध्यक्ष अजय कुमार मौर्या के नेतृत्व में एसआई ब्रह्मदेव पांडेय कांस्टेबल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब 300 ग्राम फिटकरी (नौसादर) और 500ग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही जामा तलाशी 130₹ नकद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 09/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम और धारा 272,273 के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही गई।

खजनी गोरखपुर।। तहसील के बेलघाट थाना क्षेत्र के भभया गांव के नया बगियहवा टोला के निवासी राजेंद्र निषाद के पुत्र शमशेर निषाद को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या के नेतृत्व में एसआई ब्रह्मदेव पांडेय कांस्टेबल देवानंद चौधरी संग्राम सिंह और दिलीप कुमार ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब 300 ग्राम फिटकरी (नौसादर) और 500ग्राम यूरिया के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही जामा तलाशी 130₹ नकद बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 09/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम और धारा 272,273 के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही गई।

खजनी गोरखपुर।। बीते दो दिनों से शनिवार और रविवार को दिन में धूप नहीं निकली पूरे दिन कोहरे और बदली के बीच गांवों कस्बों में लोग दिन भर अलाव जलाकर हाथ पांव सेंकते नजर आए। कड़ाके की सर्दी के बीच दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे शाम से पहले ही कोहरे ने इलाके को अपने आगोश में ले लिया। शीतलहर से ठिठुरे लोग दोपहर तक अलाव जलाकर अपने हांथ पांव सेंकते रहे। दो दिनों से ठंड बढ़ने के कारण दिनभर सर्दी से लोग ठिठुरते रहे। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर तापते नजर आए। गलन शुरू होने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और ठिठुरन से सभी की हालत खराब रही।

खजनी गोरखपुर।। क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माल्हनपार में कार्यरत रहे स्वास्थ्य विभाग के 2 कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें विदाई दी गई। अस्पताल में आयोजित एक सादे समारोह में लैब टेक्नीशियन ब्रह्मदेव यादव तथा वार्ड बॉय अशोक सिंह का कार्यकाल पूरा होने पर स्टाॅफ के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर,अंगवस्त्र और उपहार भेंट दे कर विदाई की। अस्पताल की डॉ श्वेता सिंह,डॉक्टर अंजली सिंह,शिवधन प्रसाद, आर.एन.सिंह ने उनके सेवा कार्यों की सराहना की शिवधन प्रसाद ने कहा कि हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए तथा दूसरे को खुश रखने का प्रयास करना चाहिए उसी का प्रतिफल हमें मिलता है यही सेवा का मूल सार है। इस अवसर पर सहकर्मी नीतू यादव, नीलम, दीपक कुमार, कुसुम पासवान, अवधेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, आकाश सिंह, गजानन त्रिपाठी, अनुभव प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह ,नीलम दुबे ,कृपा शंकर तिवारी,जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खजनी गोरखपुर।। शुक्रवार को शाम 6.30 बजे के बाद बूंदाबांदी के रूप में हुई हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को सबेरे से ही ठंड बढ़ गई दिन भर धूप न निकलने से ज्यादातर लोग अपने घरों में दुबके रहे। शाम ढलते ही बूंदाबांदी के रूप में हुई हल्की बारिश से सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। कस्बे और चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। बारिश से सड़कों पर फिसलन हो गई और कई लोग सड़क हादसे का शिकार होने से बचे। वहीं किसानों ने बताया कि हल्की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद होगी। रबी की फसलों के लिए शीतकालीन हल्की-फुल्की बरसात अच्छी होती है इससे पौधों का विकास होगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा

गोरखपुर शहर से पक्षियों का पलायन

टीम एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल खत्म