Transcript Unavailable.
राम मंदिर निमंत्रण
सड़क हादसे में भाजपा नेता के पुत्र की दर्दनाक मौत। खजनी थाना क्षेत्र के केवटली गांव के निवासी भाजपा नेता नागेन्द्र पान्डेय के पुत्र इंजीनियर अभय पान्डेय (26 वर्ष) बीटेक क्वालीफाई करने के बाद बेंगलूरू में स्थित एक प्राॅइवेट कंपनी में जाॅब कर रहे थे। कम्पनी से काम करके वह कैब गाड़ी से वापस लौट रहे थे इस दौरान बंगलुरू शहर में ही सड़क दुघर्टना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान बेटे के मौत की सूचना मिलते ही गाँव और परिवार में कोहराम मच गया। पिता नागेंद्र पांडेय ने बिलखते हुए बताया कि मेरा बेटा बहुत ही होनहार तथा सीधा सरल था। पढ़ाई पूरी करते ही उसे अच्छी नौकरी भी मिल गई थी।
गोरखपुर महोत्सव खिचड़ी के मेले की तैयारी
उनवल नगर पंचायत में चोरों का आतंक आयुर्वेदिक अस्पताल को बनाया निशाना खजनी गोरखपुर क्षेत्र में ठंड का मौसम चोरों को खूब रास आ रहा है। वहीं नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में नशे के आदी चोरों का आतंक है। घर बाहर या खेती के काम के लिए बिजली से चलने वाले मोटर चोर रात में खोल कर उठा ले जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में उनवल कस्बे में चोरी की छोटी बड़ी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ चुकी है कि वार्ड नंबर 4 में एक घर के सामने से पानी का मोटर चोरों ने खोल लिया। उनवल के आयुर्वेदिक (आयूष) अस्पताल में लगे सबमर्सिबल पंप को चोरों ने खोल कर ले जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चोरों ने खिड़कियों में लगी की जालियों को भी तोड़ने का प्रयास किया। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल का बाउंड्री वॉल और गेट नहीं बना है, आए दिन परिसर में शराब की बोतलें,केन फेंके रहते हैं। शरारती तत्वों ने यहां अड्डा बना लिया है। शासन प्रशासन से बाउंड्री वाल बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है जो कि अब तक पूरी नहीं हो सकी।
कुष्ठ रोग को जड़ से खत्म करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। खजनी गोरखपुर।। प्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग तथा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे के निर्देशानुसार आज खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.प्रदीप कुमार तिवारी ने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों टीकाकरण कैंप, क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की पहचान, टीबी के रोगियों की जांच और उनका इलाज सुनिश्चित कराने, बीपीएल परिवारों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के कार्यों की जांच, क्षेत्र में मातृ-शिशु मृत्यु दर की समीक्षा फिल्ड में और परिवार कल्याण के कार्यक्रमों एएनएम और सीएचओ की नियमित उपस्थिति की जांच की गई। बता दें कि आगामी 10 जनवरी तक सभी पात्रों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है। कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलाए जा रहे 14 दिवसीय जांच अभियान में कुल 203 टीमें बनाई गई हैं। टीम में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। हर 5 टीम पर एक सुपरवाइजर हैं। इस प्रकार 40 सुपरवाइजर 3 मोबाइल टीम के साथ एक मोबाइल टीम पर्यवेक्षक के रूप में लगाई गई है। बताया गया कि अब तक कुल 10 हजार 25 घरों में 49 हजार 779 व्यक्ति देखे गए हैं। जिनमें कुष्ठ रोग के 244 संदिग्ध रोगी चिन्हित किए गए जबकि सिर्फ एक व्यक्ति कुष्ठ रोग से पीड़ित पाया गया है। शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान चलाया गया है। जिसमें आशाओं को कुष्ठ रोगियों की पहचान करने और उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की जिमेदारी सौंपी गई है। खजनी पीएचसी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमरती अहमद ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोग्राम मैनेजर खुश मोहम्मद अंसारी डीएन सिंह और सीपी राय ने आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए खजनी ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के लिए 200 टीमें बनाई गई हैं। पीएचसी के एमओईसी डाक्टर प्रदीप तिवारी ने समीक्षा बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में गिने चुने कुष्ठ रोगी हैं। तथा और नए रोगियों की पहचान और उनके इलाज की व्यवस्था कराई जाएगी।
रामनगरी को मोदी की सौगात
Transcript Unavailable.
फर्जी दस्तावेज से पिता पुत्र ने की 9.5 लाख की ठगी केस दर्ज। 3 वर्ष से न्याय के लिए भटक रहा था पीड़ित। खजनी थाना क्षेत्र में कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार करके पिता-पुत्र ने एक युवक से 9.5 लाख रुपए ले लिए और रूपए वापस मांगने पर या जमीन रजिस्ट्री करने के लिए पीड़ित युवक को झांसा देने लगे। क्षेत्र में पिता-पुत्र द्वारा 9.5 लाख रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। खजनी थाने में दर्ज केस और तहरीर तथा दिए गए चेक नम्बर के साक्ष्य के अनुसार 9 लाख 55 हजार की ठगी की गई है। खजनी पुलिस ने थाने में धारा 419,420, 467,468,471,406,504,506, के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी स्वर्गीय हरिराम मद्धेशिया के पुत्र अनिल कुमार मद्देशिया द्वारा सीओ खजनी को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि कटघर गांव में प्रार्थी की जमीन थी। जिसे बेच कर उसने गोरखपुर शहर में जमीन लेने की इच्छा जताई। इस दौरान बरपार बारगाह गांव के निवासी ध्रुव कुमार यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव से उसका परिचय हुआ। सुनील कुमार यादव ने उसे बताया कि उनके पिता ध्रुव नारायण यादव के नाम पर गोरखपुर के पथरा में जमीन है, जिसे बेचना चाहते हैं।उसने अनिल कुमार मद्देशिया से 18 लाख में सौदा करने के बाद अपने पिता से उनकी बात कराई, और 12 अगस्त 2020 को एडवांस के रूप में एक लाख 25 हजार रुपए चेक के माध्यम से एडवांस के रूप में ले लिया। जिसके बाद कई बार चेक के माध्यम से 9 लाख 55 हजार रूपए ऐंठ लिए। जब जमीन की रजिस्ट्री बैनामा करने की बात आई तो फर्जी दस्तावेज दिखा कर मुकर गए। अनिल कुमार मद्धेशिया के द्वारा कई बार कहने के बाद भी उन्हें जमीन नहीं दी गई। लंबा समय बीतने के बाद उक्त मामले को लेकर पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। सीओ खजनी के निर्देश पर खजनी थाने में पिता पुत्र पर जमीन का कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धमकी देने धोखाधड़ी करने जैसी गंम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में में जुट गई है।
खजनी गोरखपुर।। ब्लॉक क्षेत्र के बरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत महिला शिक्षिका को पिपरां गांव के निवासी किशोर अमन निषाद (14 वर्ष) ने चेहरे पर घूंसा मार दिया। जिससे उनकी बांयी आंख के किनारे खून जम गया और काला निशान बन गया। घटना से आहत पीड़िता शिक्षिका के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची खजनी पुलिस आरोपी किशोर को लेकर थाने पहुंची। वहीं सूचना मिलते ही शिक्षिका के पुलिस विभाग में एसआई के पद पर कार्यरत पति भी थाने पर आ पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर शुक्ला और अन्य शिक्षक भी थाने में पहुंच गए। हालांकि नाबालिग किशोर तथा उसकी मां के द्वारा क्षमा याचना करने पर मामले को सुलझा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बरी गांव के सरकारी परीषदीय प्राथमिक स्कूल में आपस में खेलते हुए दो बच्चे टकरा कर गिर गए जिसमें कक्षा 4 में पढ़ने वाले अंश को चोट आ गई और वह बेहोशी जैसी हालत में नीचे गिर गया। शिक्षिका ने बच्चे को उठा कर उसका प्राथमिक इलाज करते हुए मोबाइल फोन से उसकी मां को घटना की जानकारी दी। मां ने अपने बड़े बेटे अमन को स्कूल भेजा और खुद भी पैदल स्कूल जाने के लिए निकल पड़ी। इस बीच साइकल से स्कूल में पहुंचे अमन ने स्कूल टीचर के साथ बहस शुरू कर दी वह अपने भाई से टकराने वाले छात्र की तलाश करने लगा और टीचर से पूछा कि किस बच्चे ने उसके भाई को धक्का दिया है। शिक्षिका ने उसे बताया कि बच्चे आपस में खेलते हुए टक्कर खा कर गिर गए हैं। जिस पर किशोर ने शिक्षिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया और चेहरे पर एक घूंसा मार दिया। थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया ने बताया कि नाबालिग किशोर ने महिला टीचर के साथ अशिष्टता की है और हांथ उठाया है। किंतु थाने में किशोर और उसके परिवारिजनों के द्वारा शिक्षिका से क्षमा याचना की गई, और शिक्षिका ने उदारता का परिचय देते हुए किशोर के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई है। मामले को सुलझा लिया गया है।