मनरेगा कर्मियों का विशाल धरना प्रदर्शन लखनऊ में
खेती की लागत को कम करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें कई तरह से प्रयास कर रही है। अगर खेती में सिंचाई की उचित व्यवस्था हो तो किसान की कमाई तेजी से बढ़ सकती है। देश के अधिकांश किसान सिंचाई के लिए डीजल पंप का इस्तेमाल करते हैं जिनसे खेती की लागत अधिक आती है क्योंकि डीजल की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में किसानों को सिंचाई लागत को कम करने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री-कुसुम योजना) संचालित है। लाखों किसान पीएम कुसुम योजना के माध्यम से सब्सिडी पर सोलर पंप प्राप्त कर चुके हैं। अब पीएम कुसुम योजना में एक अहम अपडेट सामने आया है केंद्र सरकार ने इस योजना को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं 74 हजार किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप देने की प्रक्रिया पर राज्य सरकार ने काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा हर खेत तक सिंचाई की सुविधा पहुंचाने के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बड़ी-बड़ी सिंचाई योजनाओं पर करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर किसानों के लिए अच्छे दिन लाने की कवायद जारी है। पीएम कुसुम योजना भी किसानों के बीच एक लोकप्रिय योजना है। इस योजना के माध्यम से किसान मात्र 10 प्रतिशत राशि खर्च कर अपने खेत में सोलर पंप सेट स्थापित कर सकता है। पीएम कुसुम योजना में सब्सिडी पर सोलर पंप लगाने पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 30-30 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। जबकि 30 प्रतिशत लोन बैंक से मिलता है। किसान को अपनी जेब से मात्र 10 प्रतिशत राशि खर्च करनी पड़ती है। अब सरकारी सब्सिडी पर सोलर पंप का लाभ उत्तरप्रदेश के किसानों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के किसानों को पीएम कुसुम योजना का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों के निर्देश दिए हैं। हाल ही आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2022-2023 तक 51 हजार से अधिक किसान पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप अपने खेतों में लगवा चुके हैं। इससे किसानों की सिंचाई लागत में कमी आई है। उन्हें रात के समय सिंचाई करने की समस्या से निजात मिली है। वहीं जलवायु परिवर्तन के तहत कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आ रही है। अब उन्होंने मिशन मोड के तहत पीएम कुसुम योजना को संचालित कर अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। वर्ष 2023-24 में 30 हजार तथा वर्ष 24-25 में 44,250 सोलर पंप अनुदान पर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन दो सालों में कुल 74 हजार 250 सोलर पंप सब्सिडी पर दिए जाएंगे। उत्तरप्रदेश के किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत इस बाद ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है। योजना की लोकप्रियता को देखकर राज्य सरकार अपना अनुदान बढ़ाने पर विचार कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान योजना का लाभ उठा सकें। पीएम कुसुम योजना पर केंद्र व राज्य सरकार 30-30 प्रतिशत सब्सिडी देती है। जिससे किसान को 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। वहीं कई राज्यों में राज्य सरकार 30 प्रतिशत से ज्यादा की सब्सिडी दे रही है। अगर योगी सरकार सोलर पंप पर सब्सिडी बढ़ाती है तो इससे किसानों को ज्यादा लाभ पहुंचेगा। अगर किसान पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप की स्थापना करते हैं तो उन्हें कई फायदे मिलते हैं। किसान अपनी बंजर भूमि पर सोलर पंप की स्थापना करवा सकता है। किसान बिजली बिल, डीजल पेट्रोल के खर्चे से मुक्त हो सकता है। सोलर पंप से अपने घर के लिए भी बिजली प्राप्त कर सकता है। बिजली से चलने वाले पंप को सोलर ऊर्जा से चलाकर बिजली खर्च को बचा सकता है। बिजली आपूर्ति का इंतजार किए बिना दिन के समय सिंचाई कर सकता है। अतिरिक्त बिजली को डिस्कॉम को बेचकर हर साल कमाई कर सकता है। एक एकड़ भूमि से 60 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए की आय प्राप्त कर सकता है। सोलर प्लांट 25 साल की लंबी अवधि के लिए लगाए जाते हैं। किसान सोलर प्लांट स्वयं या डेवलपर को जमीन पट्टे पर देकर लगवा सकता है। सोलर प्लांट लगवाने के लिए जमीन विद्युत सब स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए। पीएम कुसुम योजना के संबंध में एक नया अपडेट सामने आया है। केंद्र सरकार ने इस योजना को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस समयावधि के दौरान 10 हजार मेगा वाट के सोलर एनर्जी प्लांट और 14 लाख ऑटोमेटिक सोलर पंप स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार योजना के तहत निर्धारित कृषि कार्यों के लिए 34422 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यहां आपको बता दे कि सोलर एनर्जी प्लांट की स्थापना किसानों की बंजर, परती, चारागाह, दलदली और कृषि योग्य भूमि पर की जाएगी। ये प्लांट किसान, सौर ऊर्जा डेवलपर, सहकारी समितियों,पंचायतों और किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत मंत्री आरके सिंह ने 21 दिसंबर को लोकसभा में एक लिखित जवाब के दौरान पीएम कुसुम योजना की अवधि बढ़ाने की जानकारी दी थी।
*2 गांवों में हुआ हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान का आयोजन* खजनी गोरखपुर।। ब्लॉक क्षेत्र के दो गांवों में जिगिना बाबू और बदरा में हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत वृहद आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को गांव में हुए सभी विकास कार्यों तथा केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आवास योजना के लाभार्थीयों विंध्यवासिनी पत्नी श्यामा और गामा पुत्र जय मंगल को प्रमाणपत्र दिया गया। बिंदु, और गुड्डी को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया,तथा वीरेंद्र, लालचंद, और गामा को पीएम किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री लालजी यादव भाजपा नेता अश्वनी कुमार ने सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार, सहित किसानों और गरीबों के हित में निष्पक्षता के साथ योजनाएं चलाई जा रही हैं। गांवों में नई सड़कें और हर घर नल योजना में सभी को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जा रही है। दिवस आधिकारी एडीओ पंचायत तनवीर अशरफ अंसारी और ग्राम पंचायत के सचिव रामपाल ने सभी लाभार्थियों के नाम गिनाए। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीएमएम अवनीश ने समूहों से जुड़कर अपने रोजगार से आय बढ़ाने की जानकारी दी। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक रणधीर राय ने किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी साथ ही अर्जुन सिंह, प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार, रविन्द्र यादव, प्रभात यादव ने लाभदायक कृषि पशुपालन और मोटे अनाज के उत्पादन भंडारण और किसानों को उनकी आय बढ़ाने के दर्जनों उपाय बताए। इस दौरान लाभार्थियों वीरेंद्र, लालचंद, गामा आदि को पीएम किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक साथ देश को पूर्ण विकसित बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। आयोजन में ग्रामप्रधान करूणाकर मौर्या पंचायत सहायक अमित कुमार पंचायत मित्र इंदू देवी बीसी सखी संजू देवी सहित दर्जनों ग्रामीण और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*2 गांवों में हुआ हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान का आयोजन* खजनी गोरखपुर।। ब्लॉक क्षेत्र के दो गांवों में जिगिना बाबू और बदरा में हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत वृहद आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को गांव में हुए सभी विकास कार्यों तथा केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आवास योजना के लाभार्थीयों विंध्यवासिनी पत्नी श्यामा और गामा पुत्र जय मंगल को प्रमाणपत्र दिया गया। बिंदु, और गुड्डी को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया,तथा वीरेंद्र, लालचंद, और गामा को पीएम किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री लालजी यादव भाजपा नेता अश्वनी कुमार ने सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार, सहित किसानों और गरीबों के हित में निष्पक्षता के साथ योजनाएं चलाई जा रही हैं। गांवों में नई सड़कें और हर घर नल योजना में सभी को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जा रही है। दिवस आधिकारी एडीओ पंचायत तनवीर अशरफ अंसारी और ग्राम पंचायत के सचिव रामपाल ने सभी लाभार्थियों के नाम गिनाए। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीएमएम अवनीश ने समूहों से जुड़कर अपने रोजगार से आय बढ़ाने की जानकारी दी। कृषि विभाग के तकनीकी सहायक रणधीर राय ने किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी साथ ही अर्जुन सिंह, प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार, रविन्द्र यादव, प्रभात यादव ने लाभदायक कृषि पशुपालन और मोटे अनाज के उत्पादन भंडारण और किसानों को उनकी आय बढ़ाने के दर्जनों उपाय बताए। इस दौरान लाभार्थियों वीरेंद्र, लालचंद, गामा आदि को पीएम किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक साथ देश को पूर्ण विकसित बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। आयोजन में ग्रामप्रधान करूणाकर मौर्या पंचायत सहायक अमित कुमार पंचायत मित्र इंदू देवी बीसी सखी संजू देवी सहित दर्जनों ग्रामीण और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खजनी तहसील और ब्लॉक क्षेत्र के सरयां तिवारी गांव में 15 फुट लंबे विशालकाय अजगर मिलने की सूचना पर उसे देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। गांव के नीलकंठ महादेव ऐतिहासिक मंदिर के पास एक घर के समीप अजगर मिला। आमतौर पर रिहायशी इलाके में इतने भारी भरकम अजगर कम ही नजर आते हैं। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामवासियों के सहयोग से अजगर को सुरक्षित पकड़ कर उसे अपने साथ ले गए। बताया गया कि इसे दूर ले जा कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग द्वारा सजीवों के पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए ऐसे बहुत से जीवों को छोड़ा गया है।
Transcript Unavailable.
निवेश तो दूर , यूपी वालों को बाहर होटल और धर्मशाला में कमरा नहीं था : सीएम।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पक्ष -विपक्ष पर चर्चा।