बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने बताया कि सोनपुर में निर्माणाधीन नीलकंठ पशुआहार फर्म में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पचास बोरा गेहूं और चार कूलर सहित अन्य समान गायब कर दिया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र की राहगीर चौक पर दैनिक उपयोग की वस्तु खरीदकर एक युवक अपने घर जा रहा था। इस दौरान कुछ युवकों ने उसे घेर कर मारपीट किया तथा बैग छीन कर फरार हो गए

बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत कुमार ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा ने एक युवक के खिलाफ सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता विकास कुमार ने बताया कि 19 जुलाई से परसा ब्लॉक के कई क्षेत्रों में मानसून की बारिश शुरू होने के कारण घरारी और ऊपरी खेत में कहीं पानी अधिक तो कहीं खेत इतना ज्यादा नमीयुक्त हो गया है कि वहां मक्के और अरहर की खेती नही हो सका है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हर रोज खाने में काम आने वाली सब्जियों के दाम अब आसमान छूने लगी है। हरी सब्जियां जैसे नेनुआ, तरोई, हरामिर्च, प्याज, आलू, लहसुन, टमाटर ,भिंडी, परवल,करैला सब की मंहगाई चरम पर है। रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली सभी सामग्रियों के दाम बढ़ने से गरीब आदमी के पॉकेट पर बोझ पड़ रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सारण जिला से संजीत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सोनपुर स्टेशन पर छपरा-टाटा एक्सप्रेस के स्लीपर डिब्बे से एक यात्री का शव उतारा गया।रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सारण जिला से संजीत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सोमपुर कार्यालय में आए एक युवक का कार्यालय के बाहर अपहरण कर लिया गया था।कुछ लोग चार पहिया वाहन में आए और युवक को जबरन कार में डाल दिया और नया गांव की तरफ चले गए। पुलिस ने मामले की जांच की और तत्काल कार्रवाई की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सारण जिला के परसा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता विकास कुमार जानकारी दे रहे हैं कि एक युवक को कट्टा लहराते हुए सोशल मिडिया पर फोटो डालना पड़ा महंगा। पुलिस ने कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सारण जिला से साक्षी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए लाखों रुपए विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं इतना ही नहीं स्वच्छता के प्रति करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं लेकिन धरातल पर स्वच्छता के प्रति कितनी कार्य सही तरीके से होते हैं और उसका अम्ल कैसे होती है और कैसे पैसे की बर्बादी होती है इसका उदाहरण हरिहर क्षेत्र सोनपुर के ऐतिहासिक कालीघाट के पास नारायणी के तट पर वर्षो पूर्व करीब 28 लाख की लागत से बनाया गया मुक्तिधाम बिना उद्घाटन के अपनी बदहाली पर 10 वर्षो से बिलखप रहा है । इसमें विभाग का जो मोटी राशि लगी वह नारायणी नदी में बिना सोचे समझे फेंकने जैसा प्रमाणित हो रहा है । सच तो यह है कि नारायणी नदी व आस पास के स्थलों को प्रदूषित होने से बचने के लिए मुक्तिधाम बनाया गया है । कालीघाट पर आए लाश को जलाने में लकड़ियों की बेदहासा इस्तेमाल तथा इससे निकले धुएं एवं राख से बढ़ने वाला प्रदूषण से सुरक्षा के ख्याल से मुक्तिधाम का निर्माण किया गया है । सोनपुर का मुक्तिधाम जब से यह बना तब से अब तक कितने बार सांसद और विधायक बने लेकिन इन दोनों में किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया न हीं नगर पंचायत को। परिणाम स्वरूप आज भी कालीघाट पर जो लाश आती है लकड़ी से ही जलाई जाती है जिससे प्रदूषण जैसे पहले फैलता था वैसे आज भी फैल रहा है।नारायणी नदी प्रदूषित हो रही हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग और नगर पंचायत सोनपुर के रहनुमाओं की शिथिलता एवं लापरवाही के कारण सोनपुर कालीघाट पर बना मुक्तिधाम उद्घाटन के अभाव में कराह रहा है। इसके निर्माण के लिए दिए गए भूमि वाले भु दाता को भी मलाल है कि जनकल्याण के लिए जमीन तो दे दिए निर्माण पर मोटी राशि भी लगी लेकिन उद्घाटन आज तक नहीं हुआ । यह एक गंभीर लापरवाही है । सच तो यह है कि लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत शिरोमणि विष्णु दास उदासीन उर्फ़ मौनी बाबा मुक्तिधाम के नाम पर करीब 6 कट्ठा जमीन मुफ्त में दिए हैं। जमीन दिए 10 वर्ष से अधिक हो गया लेकिन मुक्तिधाम अब तक के चालू नहीं हुआ इसका भी बाबा को मलाल है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सोनपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता विकास कुमार जानकारी दे रहे हैं कि परसा ब्लॉक क्षेत्र बारिश न होने के कारण किसान खेत में धान का बिचड़ा नहीं लगा पाए हैं। क्षेत्र के कुछ ही किसान हैं, जो संसाधन की मदद से धान का बिचड़ा खेत में डाले हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।