दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट। अधिक जानकारी हेतु क्लिक या डाउनलोड करें।

पूर्व सरपंच की गायब हुई गाय बरामद हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर से गायब हुए 50,000 मुल्ले की गाय को रामपुर चौक से बरामद कर लिया गया है विदित हो कि पूर्व सरपंच शंभू नाथ सिंह की गाय को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था वह कहीं काफी खोजबीन के बाद गाय को बरामद किया गया है

लोहार नेता ने द्वारा समाज के लोगों को पढ़ना चलेंगे की अपील हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र का हर याद निवासी लोहार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष सुधीर शर्मा और बुलेट शर्मा के द्वारा कल पटना में आयोजित होने वाले महासभा व आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए लोहार समाज के लोगों से अपील की है उन्होंने बताया कि तोहार जाति को कमार बनाने को लेकर सरकार प्रयासरत है और यह काफी गलत है बल्कि उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिला चाहिए

सिवान: दरौली प्रखंड क्षेत्र के टडवा परासिया गांव स्थित आरबीएस पब्लिक स्कूल की 12वीं स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत राजेंद्र सिंह डीटीओ सिवान, दरौली अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता, बीडीओ अभिषेक कुमार चंदन, थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।स्थापना दिवस समारोह विद्यालय के निदेशक नित्यानंद शर्मा और प्राचार्य आमोद तिवारी के निर्देशन में आयोजित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया। इसके अलावां बच्चों ने स्वागत गान, योगा के साथ-साथ देशभक्ति, सामाजिक एवं भारतीय संस्कृति की कलाकृति से परिपूर्ण गीत-संगीत नृत्य एवं अपनी सामूहिक कला प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।सभा के संबोधन में स्थानीय मुखिया नन्हे यादव ने बच्चों के कला कौशल की सराहना करते हुए कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के द्वारा इस तरह का कलाकौशल का विकास व प्रदर्शन विद्यालय प्रबंधन के बच्चों के प्रति समर्पण का प्रदर्शन है।वहीं विद्यालय के प्रबंधन द्वारा सभी आगंतुकों को अंग वस्त्र एवं फूलमाला से सम्मानित भी किया गया।

दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव निवासी सह पंचायत समिति सदस्य मंटू प्रसाद को कट्टा के बट से मारपीट कर घायल करने तथा पाकेट से 12 हजार रुपए छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सूत्रों का कहना था इस मामले में बीडीसी मंटू प्रसाद ने दारौंदा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि रात पट्टीदारी में तिलक समारोह था। इस दौरान गांव के ही चार लोग जो पूर्व में मुझसे रंगदारी की मांग करते थे, आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। वे सभी हथियार से लैस थे। एक व्यक्ति ने कट्टा के बट से मेरे चेहरे पर प्रहार कर घायल कर दिया तथा मेरे जेब से पैसा निकाल लिया

सिवान: दरौली विधायक सत्यदेव राम को सिवान के अंबेडकर पार्क में सुता फैक्ट्री के मजदूरों ने एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मजदूरों ने मांग किया कि उन्होंने पूर्व में जो सूता फैक्ट्री में काम किया है, उसका बकाया मजदूरी दिया जाए। वहीं मजदूरी को लेकर इसके पूर्व में सुता फैक्ट्री के मजदूरों द्वारा धरना भी दिया गया था। परंतु इसका कोई स्थाई निष्कर्ष नहीं निकला तो मजदूरों ने दरौली के माले विधायक सत्यदेव राम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। वहीं विधायक ने मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग की मांग जायज है हम इसका समर्थन करते है। और जल्दी इस पर सरकार से सवाल करेंगे।

दरौंदाप्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख विनय सिंह की अध्यक्षता में होनी थी। लेकिन कोरम के अभाव में बैठक स्थगित करनी पड़ी। प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक का कोरम पूरा करने के लिए 22 सदस्यों का होना आवश्यक है। होने वाली बैठक में 14 बीडीसी सदस्य व 5 मुखिया ही शामिल हुए। अर्थात कोरम पूरा करने के लिए 22 की जगह 19 सदस्य ही उपस्थित हुए

दरौंद प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल दरौंदा के परिसर में समावेशी शिक्षा आधारित एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बीडीओ दिनेश कुमार सिंह व बीईईओ शिवजी महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को समुचित देखभाल करने के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को समुचित शिक्षा देंगे। उदघाटन के दौरान अरविंद कुमार सिंह यादव, देवाशु कुमार गौतम, रामजनक प्रशिक्षण दिये ।

दरौंदा प्रखंड के महाराजगंज - दरौंदा मुख्य सड़क पर बीआरसी के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में सूत्रों का कहना था घायल वृद्ध टड़वा परसा निवासी यमुना राय ( 70 वर्ष) है। यमुना राय अपने पुत्र जितेंद्र राय के साथ बाइक से महाराजगंज जा रहे थे। इसी दौरान बीआरसी के समीप सामने से आ रहे पल्सर सवार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी दरौंदा पहुँचाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीवान रेफर कर दिया गया।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में नीलगाय के आतंक से ग्रामीण परेशान देखे जा रहे हैं उचित के ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन नील गायों के झुंड के झुंड आकर खेतों में लगे गेहूं की फसल मक्का की फसल आलू की फसल सहित कई फसलों को चढ़कर तहस-नहस का तोड़ का बर्बाद कर रहे जी से काफी नुकसान होगा हो गए नुकसान को देखकर ग्रामीण परेशान देखे जा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि नुकसान से काफी क्षति पहुंच रही है जिसे काफी उन्हें नुकसान हुआ है