दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी स्थित किसान भवन के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक की गई। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिवान: दरौली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है घर को कौन कहे अब तो भगवान का मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहा।ताजा मामला दरौली थाना क्षेत्र के विश्वनिया हनुमान मंदिर का है। जहां भगवान हनुमान के गले में पहनाए गए सोने का चेन चोरों ने चोरी कर लिया है। वहीं घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी को तब हुई जब वह मंदिर में भगवान की पूजा करने गया तो देखा कि हनुमानजी की गले की चेन गायब है। वही इस संबंध में स्थानीय निवासी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इसके पूर्व भी इस मंदिर परिसर से मोटर की चोरी हुई है और यह दोबारा में भगवान हनुमान जी को पहनाए गए चोरों ने चेन चोरी कर लिया है जिसकी कीमत लगभग 50,000 से अधिक होगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के पचनेरूआ गांव में श्रीरूद्र महायज्ञ के पहले दिन विशाल व भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में हजारों के संख्या में लोग शामिल हुए। यह कलश यात्रा पचनेरूआ से निकलकर जतौर बाजार होते हुए जतौर पहुचा। जहां से बलुआ बाजार होते हुए ग्यासपुर स्थित सरयू नदी का पूजन कर कलश में जल भरा गया। जिसके बाद पुन: कलश यात्रा पचनेरूआ गांव पहुंचा। वहीं इस दौरान हर हर महादेव, जय बजरंगबली, जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो उठा। यज्ञाचार्य ने बताया कि विश्वकल्याण को लेकर यज्ञ अनुष्ठान किया जा रहा है। इस यज्ञ में रामलीला कृष्ण लीला के साथ कथा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी चलने वाले हैं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

सिवान: पुलिस को शराब मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने एक कार से 266 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटपुर बाजार के समीप की है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार से 266 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक कार से भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है जिसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई। जिसमें छोटपुर बाजार के समीप से एक कार में 266 लीटर शराब बरामद हुआ वही होंडा सिटी कार को भी जब्त कर लिया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

सिवान: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. एमआर रंजन ने एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने कहा कि जिले में 10 से 14 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन अभियान चलेगा. इसको लेकर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। शहरी क्षेत्र में 1 लाख 47 हजार 897 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 27 लाख 77 हजार 450 लाभार्थियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 2279 आशा, 36 वॉलेंटियर, 122 सुपरवाइजर को जिम्मेदारी दी गयी है। शहरी क्षेत्र 59 टीम तथा ग्रामीण क्षेत्र 1157 टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस दवा से कोई भी नुकसान नहीं होता है। सभी लोग इस दवा का सेवन करें। दवा खाने से फाइलेरिया से होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है।वही कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएमओ ने कहा कि एमडीए अभियान के दौरान दवा की डोज उम्र के अनुसार दी जाएगी। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

सिवान: देश बचाओ लोकतंत्र बचाओ रैली तथा भाकपा माले का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए दरौली विधायक कामरेड सत्यदेव राम ने आज मैरिटर, ग्यासपुर, बसुहारी, भगवानपुर, भरौली जनसभा किया। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने 15 फरवरी को पटना में होने वाले लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील किया। विधायक ने कहा कि भाकपा माले के ऐतिहासिक रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग चले ताकि यह फासीवादी ताकत के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके। वहीं बैठक में प्रखण्ड सचिव कामरेड सुरेश राम, शेषनाथ राम, मनोज राम आदि मौजूद रहे।

सिवान: दरौली, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा जिला मुख्यालय पर युवा आक्रोश महा धरना के तहत भाजपा नेताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान बिहार में बढ़ते लूट, अपराधिक घटनाएं और किसानों की समस्या को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजयुमो जिला अध्यक्ष हैप्पी यादव तथा भाजपा विधायक व्यास सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर इस्तीफा देने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन के साथ नीतीश कुमार ने गुंडाराज स्थापित कर दिया है। प्रतिदिन कहीं मॉब लिंचिंग तो कहीं जहरीली शराब से नरसंहार की घटनाएं सामने आ रही है, जो इस सीएम की विफलता को दर्शा रहा है।

दरौली प्रखंड क्षेत्र में कपड़ा बेचकर सिवान श्रीनगर लौट रहे फेरीवाले को दरौली मैरवा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें फेरीवाला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कपड़ा फेरीवाले को मौजूद लोगों द्वारा आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौली विधानसभा क्षेत्र में विधायक सत्यदेव राम ने तियर, बलहुँ, लछुमनचक , गौरी, गुमहवर समेत लगभग आधा दर्जन गांवो में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से विधायक ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ लोगों को अपने पार्टी के 15 फरवरी को पटना में होने वाले लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौली प्रखंड क्षेत्र के दरौली गांव में वर्ष 1989 में स्थापित नवयुवक संघ सेवा समिति सह जागृति क्लब का 34वाँ वर्षगाँठ शनिवार को क्लब के कार्यकारी सदस्यों के द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। वर्षगांठ के समारोह में सभा का संचालन प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता रामदेव राम ने किया। वही सभा की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष बाल्मीकि कुशवाहा के द्वारा किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।