दरौली प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों को लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत चयनित किया गया है। जिसमें घर घर से स्वच्छता कर्मी कचरा उठाओ का कार्य करेंगे यह पंचायत दरौली प्रखंड के बेलाव और चकरी है। बीडीओ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस दोनों पंचायत ही दरौली प्रखंड को स्वच्छ बनाने का कार्य किया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली प्रखंड क्षेत्र के विश्वनीय पंचायत के कुकुरभुका में मुख्यमंत्री क्षेत्र योजना अंतर्गत सामुदायिक भवन एवं वर्क शेड निर्माण कार्य का शुक्रवार को स्थानीय माले विधायक सत्यदेव राम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि इस पंचायत के लोगों की मांग के अनुसार ये सामूदायिक भवन एवं वर्क शेड निर्माण कार्य सम्पन्न किया गया है। और इसका लाभ पूरे पंचायत के स्थानीय लोगों को मिलेगा।वहीं विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि दरौली विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जो भी मांगे होंगी उसको पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के चकरी, मुड़ेरा, नेतवार, ककरियाडीह, कनैला सहित लगभग आधा दर्जन गांवो में पहुंचकर शुक्रवार को भाकपा माले विधायक कामरेड सत्यदेव राम ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाले रैली को सफल बनाना रहा।वही अलग अलग गांवो में हुए बैठको को सम्बोधित करते हुए विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार पूरी तरह संवैधानिक मूल्यों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। सारे सरकारी कल कारखाने, पूंजीपतियों के हाथों बेच चुकी है।महँगाई चरम पर है ऐसे समय हमारी पार्टी भाकपा माले का 11वॉ राष्टीय महाधिवेशन 15-20 फरवरी को पटना में हो रहा है। हमारा यह महाधिवेशन दिल्ली की गद्दी से भाजपा को उखाड़ फेंकने की लड़ाई को बड़ी ताकत देगा।इसलिए आप सभी इस बड़ी लड़ाई में अपना पूरी ताकत झोंक दे।वही इन बैठकों में दरौली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की रैली और महाधिवेशन की तैयारी की समीक्षा भी की गई और जहा कमी दिखाई दे रही है वहा जल्द ही उसको पूरा करने का कार्यभार भी सुनिश्चित किया गया।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें
दरौली विधानसभा क्षेत्र में डाकघर की लचर व्यवस्था और अधिकारियों की उदासीनता से लोग परेशान हैं। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के 8 डाकघरों में कर्मियों का घोर अभाव है। इनमें गुठनी उपडाकघर बलुआ, चिताखाल, डुमरहर, भलुआ, चकरी, श्रीकरपुर, टड़वा, तेनुआ शामिल है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया है। आम बजट में उन्होंने मध्यवर्गीय लोगों को देखते हुए टैक्स का डायरा 7 लाख कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कई तरह की घोषणाएं भी इस बजट के माध्यम से किया है। यह आम बजट पेश होने के बाद दरौली विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नवीन सिंह ने इस बजट को विकास का बजट बताया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भाकपा माले का 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली आयोजित होनी है जिसको लेकर भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने कहां की हमारे देश का संविधान आज खतरे में है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के भठही मोड़ पर बरेजा कार और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। हालाँकि संयोग रहा कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की गुठनी के तरफ से बरेजा कार आ रही थी। इस क्रम में मैरवा की तरफ से ऑटो जा रही थी और जैसे ही ऑटो भठही मोड़ पर पहुंचा। तभी ऑटो के चालक ने दूसरे ऑटो से ओभर टेक कर आगे निकलने का प्रयास किया लेकिन सामने से आ रही बरेजा कार से ऑटो टक्करा गयी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस बीच दरौली थाना कि पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इनके पास से पुलिस को 42 लीटर देसी शराब बरामद किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी चौराहे पर आरटीओ बन कर ट्रकों से वसूली कर रहे दो युवकों को गुठनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही उनके पास से पुलिस को एंटी करप्शन कार्ड, प्रेस कार्ड,लगभग ₹55000, ब्रेजा कार सहित कई अन्य समान बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनो युवक ब्रेजा कार सवार होकर अपने को आरटीओ अधिकारी बता रहे थे । इसके साथ ही एक युवक ट्रकों से वसूली करने में जुटा हुआ था। तभी पुलिस को आता देख दोनों भागने लगे, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार युवक की पहचान देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के चुरिया गांव के अमन सिंह और अमित सिंह के रूप में हुई है। हालांकि जांच में फर्जी डीटीओ निकले।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
सिवान: असांव थाना क्षेत्र के तियार गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पति के प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने खुद ही अपने पति को जेल भिजवा दिया। पीड़ित पत्नी ने शराब पीकर पति द्वारा प्रताड़ित करने की सूचना पुलिस को दिया था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी कि पहचान तियर गांव निवासी पशुपति मलाह के रूप में हुई है। पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उसका पति प्रतिदिन शराब पीकर उसे और उसकी बेटी को मारता पीटता था । इसके साथ ही गाली गलौज भी करता था जिससे परेशान होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें