सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र के दरौली समुदायिक भवन पर बुधवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाकपा माले के दरौली विधायक सत्यदेव राम, सिवान भाकपा माले प्रभारी धीरेंद्र झा, जिला सचिव हंसनाथ राम मुख्य रूप से शामिल रहे। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल को दरौली में अम्बेडकर जी के चबूतरा तोड़ने के बिरोध में मार्च निकाला जाएगा। और 21अप्रैल से 27 अप्रैल तक जिला व्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम होगा और बाबा साहेब की जयंती पखबरा में हर जगह इस मुद्दा को उठाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि मई महिने में जन पहलकदमी से मूर्ति स्थापित की जाएगी। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो के लिंक को क्लिक करें।
सिवान: दरौली प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बेलाव में कार्यरत शारिरीक शिक्षक अरविंद कुमार पटेल का आज सुबह मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। शिक्षक के असामयिक निधन दरौली प्रखंड के शिक्षकों के लिए काफी दुखदाई सा हो गया है। विदित हो कि पिछले सप्ताह श्री पटेल जी गुठनी के श्रीकलपुर के पास ट्रक के चपेट में आने से काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। इस बीच आज उनकी मौत हो गई। बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार राय ने कहा कि मृत शिक्षक के परिवार के इस कठिन घड़ी में संघ के एक-एक कार्यकर्ता हर संभव सहयोग के लिए इनके साथ रहेगा। जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद कुमार पटेल के शव का अंत्य परीक्षण गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कराने के बाद शनिवार को देर शाम उनके पैतृक गांव देवरिया जिला के डुमरी पहुंचा।शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के आंदर, गुठनी तथा दरौली प्रखण्ड में लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत नहाए खाय के साथ आज से शुरू हो गया। यह छठ पर्व चार दिन मनाया जाता है। पहले दिन नहाय-खाय से शुरू होता है। दूसरे दिन खरना, तीसरे अस्त होते सूर्य और चौथे दिन उदय होते सूर्य को नदी या तालाब में अर्घ्य देने के साथ महापर्व का समापन होता है। विधानसभा क्षेत्र में नहाय-खाय के दिन महिलाएं दरौली स्थित सरयू नदी के शिवाला घाट, पचमंदिरा घाट समेत विभिन्न जलाशयों में स्नान कर पूजा अर्चना की। जिसके बाद शुद्ध चावल, दाल और लौकी की सब्जी बनाकर भोजन किया गया। वहीं छठ पर्व में नहाए खाए के दिन लौकी की सब्जी का बड़ा महत्व माना जाता है। इधर, छठ पूजा को लेकर दरौली सरयू नदी घाट पर साफ सफाई का कार्य भी चल रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: गांव स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को तेजी से मुहैया कराने की दिशा में शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का किया गया वितरण। बता दे दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वकील सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार और प्रखंड अनुसार एवं मूल्यांकन सहायक शशी रंजन के मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र के 170 आशा कार्यकर्ता एवं 10 आशा फैसिलिटेटरो को सैमसंग का स्मार्टफोन वितरित किया गया। चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पहले आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं और नवजातों के टीकाकरण का डाटा डायरी में लिखकर रखना पड़ता था। परंतु अब स्मार्ट फोन में ही आशा को सभी डाटा रखना होगा। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा किडिजिटलाइजेशन के दौर में अब आशा कार्यकर्ताओं को भी डिजिटल कर दिया गया है । गर्भवती महिलाओं , धात्री माताओं और नवजातों का डाटा रखने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्मार्ट फोन वितरित किया गया है। अब आशाओं को हर कार्य की रिपोर्ट ऑनलाइन देनी होगी । मौके पर अनिल कुमार लेखापाल, राम प्रसाद पासवान लिपिक, मनीषा शाहिद के साथ कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
लोक आस्था का महानतम पर्व चैती छठ शनिवार को नहाए खाए के साथ भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ । मालूम हो कि साल भर में 2 बार छठ पर्व मनाया जाता है। एक कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में तथा दूसरा चैत माह के शुक्ल पक्ष में चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक चार दिवसीय अनुष्ठान होता है। चैती छठ को लेकर दरौली प्रखंडों के नदी तालाबों के किनारे इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि 25 मार्च को भरनी नक्षत्र में नहाए खाय के साथ चैती छठ महापर्व का शुरुआत हुआ। व्रतियों अगला शनिवार के अहले सुबह गंगा स्नान कर अरवा चावल चना कद्दू की सब्जी आंवले की चासनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय इस महापर्व का संकल्प लिया । वहीं रविवार को कृतिका नक्षत्र और प्रीति योग में व्रती पूरे दिन उपवास कर संध्याकाल में खरना की पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे । इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर भाकपा माले ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया।चौपाल को सम्बोधित करते हुए मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा ने कहा कि 23 मार्च को भगत सिंह के शहादत दिवस पर नवजवानों का नये भारत के वास्ते भगत सिंह के नारे से हजारों की संख्या में मार्च निकाल कर उनके विचारों के जिला औऱ राज्य के नेता रखेगे। आज देश के जो माहौल है, उसमें भगत सिंह औऱ अम्बेडकर के विचारों को अमल करना जरूरी है। आज फिर एक बार देश गुलामी के तरफ रहा है। मंहगाई, रोजगारी, मजदूरी, हॉस्पिटल में दवाई, स्कूल में पढ़ाई सब सरकारी संस्थाओं को निजीकरण कर के फिर देश गुलामी के तरफ जा रहा है। इस लिए आप लोग 23 मार्च को हजारों के संख्या में मार्च में शामिल हो।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी पुलिस को शराब मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यूपी से बिहार लाए जा रहे शराब की बड़ी खेप को सोहागरा-गुठनी मुख्य मार्ग से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही 6 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करो में सिसवन गांव निवासी विश्वास कुमार, छपरा जिला के महाराजगंज निवासी कमलेश कुमार एवं नीतीश कुमार, काशी बाजार निवासी अभिमन्यु कुमार तिवारी, अमित कुमार गुप्ता, तथा गुठनी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी लखेंद्र राजभर शामिल है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश से बिहार आने वाली वाहनों में भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है। मिली सूचना पर पुलिस ने सुहागरा गुठनी मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया जहां उत्तर प्रदेश से स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट डिजायर कार तथा स्प्लेंडर बाइक से लाई जा रही 18 पेटी यानी 520 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं तस्करों से अभी पूछताछ की जा रही है।
सिवान: ब्रिटिश काल में दरौली कभी व्यवसाय का मुख्य केंद्र माना जाता था। लेकिन आजादी के बाद के विगत वर्षों में सरकारी उदासीनता के चलते आवागमन की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण दरौली का अब तक समग्र विकास नहीं हो सका। वही इसको लेकर मीडिया ने जब भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा से यह सवाल किया कि दरौली से आपके पार्टी के विधायक सत्यदेव राम सत्ता में है, बावजूद दरौली का संपूर्ण विकास नहीं हो रहा है तो उन्होंने कहा कि विधायक सत्यदेव राम दरौली को ऐतिहासिक स्थल घोषित करने के लिए लगे हुए हैं। और दरौली खरीद पक्का पुल बनने के बाद दरौली का समग्र विकास होगा यह मेरा दावा है। बता दें कि दरौली से उत्तर प्रदेश जाने के लिए तत्काल पीपा पुल का सहारा लेकर लोग आवागमन करते हैं। वहीं चार साल बाद भी पक्का पुल निर्माण अधूरा होने के कारण क्षेत्र की आम जनता परेशान है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
सिवान: स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाना सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है। ऐसे में जिले में स्वास्थ्य विभाग के गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जन्म के बाद 42 दिनों तक नवजात शिशुओं की देखभाल करती हैं । अगर किसी शिशु को स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है तो उसे स्वास्थ्य केंद्र में रेफर करती हैं । ऐसे में गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल (एचबीएनसी) कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए शिशु स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय प्रकाश राय ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि समीक्षा के दौरान कई जिलों में एचबीएनसी कार्यक्रम को लक्ष्य के अनुरूप नहीं किया गया है। इससे नवजात एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में कठिनाई होगी। जिसे सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
बिहार राज्य के सिवान जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जानकारी दे रहे हैं की दरौली विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कें मरम्मत नहीं होने से आज पूरी तरह जर्जर हो गई है। इन सड़कों पर आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभाग के प्रति राहगीर और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मैरवा को बलहू पंचायत से जोड़ने वाली झरहीं नदी बांध सड़क तथा अर्कपुर से शिवपुर सकरा को जोड़ने वाली सड़क एवं बभनौली कन्हौली मुख्य सड़क तथा पतेजी पंचायत के भिठौली गांव की मुख्य सड़क का सबसे बुरा हाल है। इस सड़क पर बने गड्ढे से आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे हैं। जिससे राहगीरों और ग्रामीणों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है।