सिवान: दरौली प्रखंड के महुअई टोला में विगत 5 दिनों से बिजली नहीं आने से लोग काफी परेशान है। उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने इसके विरोध में दरौली पावर हाउस पर प्रदर्शन कर गांव में नए ट्रांसफार्मर लगाने का मांग किया। ग्रामीणों का कहना है की यदि गांव में बिजली आती भी है तो वोल्टेज बेहद ही कम रहता है। उन्होंने कहा कि विभाग अगर बिजली व्यवस्था सुधर नहीं करती तो उग्र आंदोलन होगा और पावर सब स्टेशन पर तालाबंदी की जाएगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: दरौली थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर शनिवार को भूमि विवाद से आधा दर्जन मामलों पर सुनवाई की गई। इस दौरान सीओ अरविंद प्रसाद सिंह तथा थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने जनता दरबार के माध्यम से भूमि विवाद संबंधी आधा दर्जन मामलों पर सुनवाई किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित केवाईपी के मोबिलाइजर स्टॉप द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार कर अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर एपवा जिलाध्यक्ष मालती राम के नेतृत्व में कल यानी 17 जुलाई को दरौली थाना का घेराव किया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली थानाक्षेत्र के टड़वा परसिया गांव निवासी हरेन्द्र प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार प्रजापति शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे से लापता हो गया है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं भी कोई पता नहीं चल पाया है। लापता युवक शारीरिक रूप से सुदृढ़ है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वकील सिंह चौहान तथा स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने किया जिसके बाद आशा व एएनएम ने ओआरएस का घोल बनाकर पिलाया जिसके बाद टीम अपने क्षेत्र में रवाना हो गई। इस संबंध में आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि ओआरएस का घोल बनाने के लिए घर घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी प्रशिक्षण दे रहे हैं तथा डायरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।