कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दरौली में लगने वाले नहान मेला में दरौली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कैंप में चिकित्सकों की टीम के द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार समेत अन्य बीमारियों की दवा निशुल्क दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी स्थित धर्म नगरी दरौली के घाट पर नहान करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ का यह विहंगम नजारा दिन भर देखने को मिला। गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालु भक्त घाट पर पहुंचे और सरयू नदी के पावन जल में स्नान किया जिसके उपरांत घाट पर गरीब और जरूरतमंदों को दान भी दिया। वहीं श्रद्धालु महिलाओं ने घाट पर मां गंगा की आरती कर दीपदान किया तथा कोसी की कोसी भराई भी की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के सोहागरा पंचायत के पूर्व मुखिया पति बैजनाथ यादव पर बीते दिन हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी सोहागरा गांव निवासी सुनील यादव बताया जा रहा है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया पति बैजनाथ यादव के फर्द बयान पर 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गौरतलब हो कि 31 अक्टूबर को गुठनी बाजार में शिव मंदिर के पास बाइक सवार अपराधियों ने 4 गोली मारकर पूर्व मुखिया को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: दराैली सरयु नदी के किनारे पंच मंदिर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मेला की अंतिम तैयारी में प्रशासन जुट गया है। आज दिन से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं रात 2 बजे से श्रद्धालु सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसको लेकर पच मंदिरा घाट पर बास से बैरिकेडिंग करा दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो इसके साथ ही घाट पर पुलिस बल के साथ गोताखोरों की तैनाती भी की जा रही है। बता दें कि इस बार मेला आवर अदनान दोनों का जगह पच मंदिरा घाट है जिस कारण प्रशासन को भीड़ को काबू में करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। लेकिन प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी में भाकपा माले प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को जिला सचिव का. हंसनाथ राम एवं प्रखंड सचिव सुरेश राम की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ। जिसमें फरवरी 2023 में होने वाले पार्टी महाधिवेशन की तैयारी पर समीक्षा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए का. सुरेश राम ने कहा कि आपराध के घटना दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, बीते दिनों ही सोहगरा मे बिधानसभा अध्यक्ष के स्वागत कि तैयारी के दौरान दिनदहाड़े पूर्व मुखिया को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। यह कहीं ना कहीं अपराधियों में प्रशासन का डर नहीं होने का कारण है। वहीं जिला कमिटी सदस्य रामाजी यादव ने कहा की भाजपा और आरएसएस देश के कुछ मुठ्ठी भर लोगो का गुलाम बनकर रह गई है। जितना भी अपराध हो रहा है तो कही न कही भाजपा का संरक्षण मिल रहा है।आज स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यस्था, चरमरा गई है। अब भाजपा को सत्ता से नही बल्की समाज से बेदखल करना है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान: दरौली सरयू नदी तट स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या तथा देव दीपावली के मौके पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया है।गंगा आरती में लगभग 1 लाख लोग शामिल हुए हैं। वहीं गंगा आरती के धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। यह कार्यक्रम शाम से ही वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू हो गया था। परंतु 7 मां गंगा की आरती विधि विधान के साथ शुरू हुई और मां गंगा के आरती में सभी श्रद्धालु झूम उठे। बता दे कि दरौली विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पावन सरयू नदी का गंगा स्नान पर महत्व बढ़ जाता है। वही इसको लेकर कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया, गोपालगंज, सिवान, छपरा समेत अनय स्थानों से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान को लेकर दरौली में पहुंचे हुए हैं।
दरौली। सिवान: महानिदेशक गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाए, बिहार, पटना के निर्देशानुसार शुक्रवार को सीवान जिला अंतर्गत एलईडी वैन के माध्यम से अग्नि सुरक्षा संबंधित जन-जागरूकता अभियान जिला अग्निशमन पदाधिकारी रवि कुमार एवं अग्निशामालय पदाधिकारी मुखिया राम के मौजूदगी में एडीएम जावेद अहसन अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्यालय पटना के आदेशानुसार जिला में अगलगी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर जन-जागरूकता अभियान के तहत एलईडी वैन के माध्यम से विगत 5-6 दिनों में विभिन्न चौक चौराहों, छठ घाटों एवं अति संवेदनशील प्रखंडो गांवों में अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रचार-प्रसार एवं अग्निशमन कर्मियों द्वारा पम्पलेट का वितरण किया जाएगा।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
सिवान: दरौली में कालाजार उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कालाजार उन्मूलन में सामुदायिक जागरूकता काफी आवश्यक है। सामुदायिक जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीसीआई संस्था के सहयोग से कालाजार प्रभावित गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। डीएमओ डॉ. एमआर रंजन ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के कालाकारों के द्वारा कालाजार से बचाव, इलाज तथा उसके लक्षण के बारे में नाटक का मंचन कर जानकारी दी जा रही है। इस दौरान विभाग प्रयास तथा उपलब्ध सुविधाओं को भी दर्शाया जा रहा है।
बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने सानिया कुमारी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़,दूसरा डोज़ और बूस्टर डोज़ भी ले लिया है। उनका कहना है की कोरोना का टीका सभी को लेना चाहिए
दरौली विधानसभा क्षेत्र के चंदौर में आपके सहयोग से छठ घाट का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। ताकि छठ करने वाले व्रतियों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। गांव के ग्रामीणों ने छठ पर्व को देखते हुए आपसी सहयोग से छठ घाट पर सौंदर्य कारण, पक्का फर्श निर्माण का कार्य किया वही श्रमदान कर घाट के आसपास साफ-सफाई भी किया। वही ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद घाट पर लाइटिंग और साज-सज्जा का कार्य किया जाएगा। आपको बता दें कि आज से चार दिवसीय छठ महापर्व प्रारंभ हो गया है। व्रती महिलाएं आज नहान खान के साथ महापर्व का आरंभ कर दी हैं। वही व्रती महिलाएं रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य तथा सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन करेंगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।