| हसनपुरा एमएचनगर पुलिस ने बीते रात चोरी की दो बाइक के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार स्प्लेंडर बाइक के साथ तेलकथू के सुरेश यादव तथा जीबीनगर तरवारा के अजित तिवारी को गिरफ्तार किया गया है । जबकि दूसरी बाइक के साथ दो को अफराद से गिरफ्तार किया गया । इनमें महाराजगंज के माघी गांव निवासी मंटू कुमार शर्मा तथा दूसरा गोरियाकोठी के जगरनाथपुर निवासी ऋतिक कुमार पाठक है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों बरामद बाइक चोरी की है । पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलकथू में चोरी की बाइक की खरीद - बिक्री हो रही है । इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की ।
रूट केयर फाउंडेशन के द्वारा हुसैनगंज के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के मेघावी छात्रों को आज महाराजगंज के गौरव सिंह महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया बता दें कि रूट केयर फाउंडेशन के संचालक मंजेश मिश्रा के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिस क्रम हुसैनगंज के भी छात्र-छात्राएं सम्मानित किए गए उन्होंने बताया कि युवा और छात्र छात्राओं में काफी उत्साह है तथा वह देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
दरौदा महाराजगंज मुख्य मार्ग पर सिसवा पुल के समीप असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसके कारण बाइक पर पीछे बैठी महिला भी गिर गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से महाराजगंज जा रहा था कभी सिसवा पुल के समीप उसकी बाइक असंतुलित हो गई तथा रोड के किनारे जागीरा जा रहे राहगीरों की मदद से इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक की बिपाशा महराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।
पानापुर , में कैम्प शिविर आयोजित कर महराजगंज सांसद जनार्धन सिंह सिर्गवाल ने कहे की शरीर के किसी अंग से दिव्यांग होना यह तो प्रभु की कृपा है लेकिन अंदर से उन भाईओ को दिव्यांगता को भुलाकर उन्हें आगे बढ़ना ही हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए ताकि उन्हें यह नहीं महसूस हो कि हम दिव्यांग है । दिव्यांग व्यक्ति भी हमारे समाज के अभिन्न अंग है व उन्हें भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है । केंद्र की मोदी सरकार में दिव्यांग जनों को काफी सम्मान मिला है । उक्त बातें महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा दिव्यांग लोगो लिए आयोजित सर्वेक्षण व जांच शिविर को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि आर्थिकरूप से कमजोर दिव्यांगजनों की हरसंभव मदद के लिए सरकार कृतसंकल्पित है । इस शिविर में दिव्यांग लोगो ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र , आधारकार्ड , फोटो आदि जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया । एलिम्को के चिकित्सकों ने बताया कि जिनका रजिस्ट्रेशन इस शिविर में हो गया है उन्हें निशुल्क दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा ।
दरौंदा महाराजगंज मुख्य मार्ग के थाना क्षेत्र के सिरसांव गांव स्थित झोर पुल के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक निजी विद्यालय के शिक्षक की मौत हो गई । जिसकी पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के पसनौली गांव निवासी मोहन सिंह उर्फ दयाशंकर सिंह बताया जा रहा है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के पसनौली गांव निवासी सह एक निजी विद्यालय का शिक्षक मोहन सिंह उर्फ दयाशंकर सिंह ने ट्यूशन पढ़ाने अपने बाइक से दरौंदा जा रहा था । इसी दौरान दरौंदा तरफ से आ रही एक वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए महाराजगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है । तथा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
●साईबर सेल ही खंगाल सकता है छात्रावास मे रह रहे असमाजिक प्रवृति के छात्रो का इतिहास। ●छात्राओं ने लगाई सुरक्षा की गुहार , कॉलेज प्रशासन की भूमिका संदिग्ध के घेरे मे। ●लड़कियों के बाथरूम के गीजर में मिला कैमरा लगने का स्थान। ● मौके पर पहुंचे डॉ एसएस कुमार व्यवस्था देखकर भड़के। सिवान महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित फार्मेसी सह पैरा मेडिकल कॉलेज के पुरुष छात्रावास में भोजपुरी गाना और अश्लील फब्तियां के खिलाफ महिला छात्रावास की लड़कियां सोमवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। कॉलेज परिसर असमाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। जिसके वजह से कॉलेज में शैक्षणिक मौहाल पूरी तरह से खराब हो गया है, नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पैरामेडिकल कॉलेज कैंपस में फार्मेसी कॉलेज के छात्रों के द्वारा जीएनएम कॉलेज के छात्राओं को देख कर फब्तियां कसना, सिट्टी मारना और अश्लील हरकते आदि का इशारा करते है। फार्मेसी कॉलेज के छात्रों के द्वारा छात्राओं के साथ सोशल मीडिया पर गंदी गंदी बाते लिख कर भेजा जाता है। छात्राओं का वीडियो फोटो वायरल करने का धमकी दिया जाता है। पुरुष हॉस्टल में छात्रों के द्वारा भोजपुरी गाना बजाया जाता है और शिक्षक मूकदर्शक बने रहते है। फार्मेसी कॉलेज के छात्रों के चलते जीएनएम की छात्राएं घुटन भरी जीवन जीने को मजबूर है। लड़कियों के बाथरूम के गीजर में मिला कैमरा लगने का निशान। जीएनएम के छात्राओं के हंगामा की सूचना पर सीएस सीवान डा.वाईके शर्मा ने दो सदस्यीय जांच टीम ने भेजा। जांच टीम में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.एसएस कुमार और डा. सौरभ कुमार ने जब महिला वार्ड का जांच किया तो वार्ड के दो बाथरूम में दो हिडेन कैमरा मिला। उन्होंने बताया कि बाथरूम में काफी गंदगी फैला हुआ है। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.एस एस कुमार ने बताया कि सीएस के निर्देश पर पैरा मेडिकल कॉलेज का जांच किया गया। जांच में महिला छात्रावास के बाथरूम में दो हिडेन कैमरा मिला तथा बाथरूम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि पैरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य 15 अगस्त को झंडातोलन करने के बाद आज तक प्राचार्य कॉलेज में नहीं आए है। छात्रा ने सीएस को आवेदन देकर लगाई सुरक्षा की गुहार जीएनएम की छात्रा अंजली शर्मा ने सीएस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। अपने दिए आवेदन में कहा है कि फार्मेसी कॉलेज के कुछ लड़के और लड़कियां बाथरूम के गीजर में कैमरा लगा कर वीडियो बना लिया है। उक्त वीडियो भेज कर गलत गलत चैट करने को कहते है। इस मामले में सात नामजद सहित कुछ लड़कियां भी शामिल है। उन्होंने वार्डन पर आरोपित करते हुए कहा है कि वार्डन से शिकायत करने पर भी कोई करवाई नहीं होता है। इधर जीएनएम छात्राओं ने कहा कि महाराजगंज मौनिया बाबा का जुलूस देखकर रात्रि को 1:00 बजे जब छात्र पहुंचे तो जमकर शोर मचाना सीटी बजाना शुरू किए और जब जब हम लोग सुबह में टहलने के लिए या छत पर जाते हैं तो बगल से सिटी मारता है और भोजपुरी गाना तो बजा कर के परेशान कर देता है सब छात्राओं ने बॉयज हॉस्टल बंद कर देने की बातें भी कहीं। सिविल सर्जन सिवान ने बताया कि जांच टीम भेजी गई है और अंजलि के आवेदन के आधार पर जांच चलेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
दरौंदा। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर थाना क्षेत्र के दर्शनी गांव के सामने मोड़ पर पुलिस ने शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह में थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज को किसी ने गुप्त सूचना दिया कि थाना क्षेत्र के दर्शनी गांव के समीप मोड़ पर दो लोग शराब लेकर खड़े है. सूचना मिलने के बाद दीवा गश्ती कर रहे थाना के एसआई अमित कुमार सिंह को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद थाना के अमित कुमार सिंह ने गाड़ी रोक कर तलासी किया. जहां से 04 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के के. टी भरौली के मुंशी यादव एवं महराजगंज थाना क्षेत्र के रामापाली गांव के रोहन कुमार है. दोनो आरोपियों को सीवान न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरौंदा। थाना क्षेत्र के हाथोपुर गांव के राकेश शाही हत्याकांड संख्या 181/19 के नामजद अभियुक्त को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की काजी बाजार महाराजगंज में आरोपी है. सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि आरोपी पुलिस को देख कर भागने की फिराक में था. तब तक झपक कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नामजद आरोपी धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेन्द्र शाही है. बता दे कि राकेश शाही की 19 अगस्त 2019 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में उनकी पत्नी स्मिता देवी ने एफआईआर दर्ज कराया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.
महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य प्रबंधक ने कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में क्षेत्र में फैल रहे डेंगू एवं मलेरिया बुखार पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम ने कहा डेंगू एवं मलेरिया बुखार खतरनाक बीमारी है।सरकारी अस्पताल में दोनों बीमारियों का निशुल्क इलाज है। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक ने स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में डेंगू मलेरिया बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
अनुमण्डल मुख्यालय स्थित बैंक आफ बडौदा का 115 वां स्थापना दिवस मनाया गया।बैंक में शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह सहित ग्राहकों ने केक काटा।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक हमेशा ग्राहकों को हर सुविधा के लिए तत्पर रहती है।बैंक में ग्राहकों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।