सोनपुर । लोकसभा चुनाव में बहुमत से ज्यादा सीट एनडीए गठबंधन को मिला है और जनता ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पुनः तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जनादेश दी है। जिससे नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश को विकसित भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना साकार करें। वही बिहार में जदयू यू के 16 सीट में खड़े उम्मीदवारों में से 12 सीट पर जीत हासिल करने के बाद जदयू के बिहार प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासचिव सह सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉक्टर हरिशंकर चौधरी एवं जदयू प्रदेश के युवा महासचिव संतोष कुमार ने अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं को उन्होंने बिहार में 40 सीट में 30 सीट जीत हासिल होने पर उनके उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए उन्हें बधाई दी और उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों की हेडिंग जीत के बाद समर्थको में खुशी की लहर है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

महाराजगंज अनुमंडल शहर में मकर संक्रांति को लेकर चारों तरफ लाई तिलकुट की दुकानें सज गई है बाजारों में काफी चहल-पहल है ग्राहक जमकर मकर संक्रांति के लिए बाजार से सामान की खरीदारी कर रहे हैं गौरतलब हो कि शहर में 14 एवं 15 जनवरी 2 दिन मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है जिसको लेकर लोगों में काफी चहल-पहल है त्यौहार नजदीक आते देख बाजार से ग्रामीण पूजा के लिए लाई तिलकुट पतंग इत्यादि की दुकानें सजने लगी है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

महाराजगंज अनुमंडल के विद्युत विभाग के एसडीओ शकील अहमद ने बताया कि ₹1000 से अधिक बकाया बिजली बिल रखने वाले बकायेदारों का अब कनेक्शन काटा जाएगा गौरतलब हो कि समय से बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों को निरीक्षण कर बिजली विभाग द्वारा चिन्हित किया जा रहा है विद्युत विभाग के एसडीओ ने बताया कि इस समय से बिजली बिल भुगतान नहीं होने से बिजली विभाग के राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।

महाराजगंज नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन में नगर निकाय चुनाव बीतने के बाद आज नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई नगर पंचायत प्रशासनिक भवन में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार ने जानकारी दी श्री कुमार ने बताया कि मुख्य पार्षद शारदा देवी उप मुख्य पार्षद गुड़िया कुमारी समेत 14 नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

महाराजगंज प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका द्वारा पोषाहार वितरण का कार्यक्रम किया गया महाराजगंज प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिला धात्री महिला व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बीच चावल दाल सोवाबिन एवं अन्य पोषक आहार वितरण किया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

महाराजगंज शहर सहित पूरे क्षेत्र में मोनिया बाबा का मेला काफी प्रसिद्ध है। मोनिया बाबा मेला उत्तर बिहार में प्रसिद्ध माना गया है मेला को राजकीय मेला 100 वर्ष बाद भी नहीं मिलने पर क्रांतिकारी योग्य प्रचारक अंगद जी महाराज सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा योग्य प्रचारक अंगद जी महाराज ने बताया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जानकारी दे रहे हैं की महाराजगंज शहर के कहीं भी किसी भी चौक चौराहों पर ठंड से बचाव के लिए आती अलग नहीं चलाई जा रही है ठंड से लोगों की कठिनाई बढ़ती जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि सभी चौक चौराहों पर लोग निजी लकड़ी जलाकर ठंड से बचाव के लिए जला रहे हैं जबकि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा डेढ़ क्विंटल लकड़ी जलाने झूठा बात बताया जा रहा है ठंड काफी बढ़ गई है और लोग ठंड में काफी कठिनाई और परेशानियां जल रहे हैं ठंड के कारण लोग घर से बाहर सड़कों पर नहीं आ रहे हैं।

दरौंदा थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शराब पीने व बेचने के मामले में पुलिस ने तीन शराबी व एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि बगौरा गांव से पुलिस ने शराब पीने के मामले में राकेश माली, अच्छेलाल माली, लक्ष्मण माली को गिरफ्तार कर लिया. वही विदेशी शराब के साथ एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है. महराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव निवासी दयाशंकर मांझी के पुत्र छठु मांझी शराब लेकर जा रहा था. पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी. पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस शक के आधार पर युवक को पकड़ कर तलासी किया. जिसके पास से तीन लीटर छह सौ ग्राम विदेशी शराब बरामद हुआ। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दारौंदा थाने क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गरौली गांव में छापेमारी कर तीन लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तारी व्यक्ति महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर निवासी छट्टू मांझी है। इसके विरुद्ध प्राथमिकी के बाद जेल भेज दिया गया।

देश की आजादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों को याद करने और नई पीढ़ी को उनके बारे में बताने तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर 13 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक चलने वाले फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर लगायी गयी प्रदर्शनी को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सोनपुर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि कोरोना के कारण दो वर्षों से स्थगित हरिहर क्षेत्र का मेला इस वर्ष पुनः लगा है। सांसद सिग्रीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि, मुफ्त कोविड टीकाकरण तथा डिजिटल इंडिया की सफलताओं का जिक्र किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।