असांव थाना क्षेत्र के धर्मखोर गांव में भूमि विवाद में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के इस घटना में 4 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित सुभाष माझी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने अपने दिए गए आवेदन में बताया है कि कोर्ट द्वारा जमीन पर धारा 144 लगाए जाने के बावजूद हमारे पाटीदार द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है वही इसका विरोध किया तो उक्त सभी लोग हमें और हमारे परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया है। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

स्नातक निर्वाचन के अध्यादेश जारी होने के साथ ही स्नातक चुनाव के प्रत्याशियों में मतदाताओं को रिझाने, समझाने, लुभाने और जागरूक करने जैसी बिंदुओं पर सजगता दिखाई दे रही है। इसी दौर में सारण के वर्तमान स्नातक विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने अपने दौरा के क्रम में आंदर प्रखंड के पर्वती मैरिज हॉल में पहुंचे। वर्तमान स्नातक विधान पार्षद के पहुंचते ही वहां उपस्थित सारण स्नातक के मतदाता व शिक्षकों ने स्नातक विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव और उनके साथ पहुंचे जितेंद्र स्वामी सहित कई अतिथियों को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। आजादी के बाद अब तक दरौली में एक भी कॉलेज या महाविद्यालय नहीं होने के सवाल पर विधान परिषद ने कहा अब तक इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी।वही इस दौरान स्थानीय शिक्षकों ने विधान पार्षद के समक्ष एक सात सूत्रीय मांग पत्र भी समर्पित किया। जिसमें शिक्षकों के स्थगित वेतन को तत्काल चालू कराना एवं पूर्व के सभी बकाए वेतन का भुगतान करना, शिक्षकों को शिक्षकोत्तर कार्यों को निष्पादित करते समय किसी भी आकस्मिक घटना-दुर्घटना पर आर्थिक सहायता दिए जाना सुनिश्चित करना मुख्य है। जिस पर विधान पार्षद में शिक्षकों को आश्वासन दिया कि अगली बार यदि जीत हमारी सुनिश्चित होती है तो सभी बिंदुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगे।इस अवसर पर विनय चंद श्रीवास्तव,अवधेश यादव,भारत भूषण भारती,सुभाष भगत,कौशल किशोर ठाकुर, उमाशंकर प्रसाद गुप्ता, उप मुखिया अनीश कुमार यादव आदि मतदाता उपस्थित रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

आंदर थाना क्षेत्र के असांव बाजार में किसानों और जनप्रतिनिधियों ने आज एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख पति ललन यादव ने किया जिसमें किसान नेता सुरेंद्र पांडे ने कहा कि विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में जो किसानों के लिए आवाज उठाया वह सराहनीय कदम है। उन्होंने किसानों के हित को समझा और सरयू नदी में सालों से हमारी भूमि कटकर जो विलीन हो रही है उसको स्थाई रूप से रोकने की बात उठाई। इसके साथ ही उन्होंने दरौली विधानसभा क्षेत्र में जो डिग्री कॉलेज का मांग किया वह युवाओं के भविष्य के लिए बेहद ही सराहनीय कदम है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

आंदर प्रखंड क्षेत्र के भरटोलिया में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गामा राजभर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा की गई, इसके साथ ही क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए। जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंजलि राजभर का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए हर घर हर गांव कार्यकर्ताओं को जाना होगा और सदस्यता अभियान चलाना होगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

आंदर थाना क्षेत्र के भटोलिया गांव में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। वही इस अगलगी में लालदेव राजभर का कपड़ा अनाज सहित ₹50000 की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लाल देव राजभर के झोपड़ी पर किसी ने सिगरेट जलाकर फेंक दिया विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड के चंदौली स्थित सबिता पब्लिक स्कूल का पांचवा स्थापना दिवस स्कूल के निर्देशक प्रताप शेखर सिंह के अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व एमएलसी डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद, जदयू नेता अजय सिंह, भाजपा नेता सुरेंद्र पासवान, पूर्व एमएलसी चंद्रमा सिंह आदि नेताओं द्वारा स्वर्गीय प्रोफ़ेसर सविता देवी के स्मारक पर बारी बारी से माल्यार्पण किया गया। जिसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा नाटक, कविता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक गीत संगीत प्रस्तुत किया गया।वही कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

आंदर प्रखंड क्षेत्र के उज्जैन के बंगरा स्थित साकेत धाम मंदिर परिसर में साकेत धाम सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा बुधवार को अखिल भारतीय संत होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में आंदर, असांव, हुसैनगंज, जयजोर, भवराजपुर, जीरादेई समेत कई अन्य गांव के दर्जनों साधु-संत शामिल हुए। सभी संतो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। संतो ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए।इससे आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहता है। यह दिन दुश्मन को भी रंग गुलाल लगाकर आशीर्वाद लेने का दिन होता है। इसे सभी को मनाना चाहिए वही होली मिलन समारोह में आए हुए सभी संतो को साकेत धाम सेवा समिति ट्रस्ट के द्वारा भोजन भी कराया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

आंदर थाना क्षेत्र के भराजपुर रोड आंदर स्थित आदर्श चिकित्सा केंद्र के डॉक्टर अजीत कुमार पर महिला की मौत मामले में पीड़ित परिजनों ने एफआइआर दर्ज कराई है। अपने दिए गए आवेदन में पीड़ित भवराजपुर निवासी शंकर राम ने बताया है कि मेरे भाई सुमन राम की पत्नी मानती देवि का चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार द्वारा 13 फरवरी को बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में जाति आधारित जनगणना के प्रथम चरण में 10 पंचायत व एक नगर पंचायत से प्राप्त मकान सूचीकरण के डाटा को मंगलवार को पर्यवेक्षको के सहयोग से संबंधित कार्यपालको द्वारा वेब पोर्टल पर अपलोड किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदर प्रखंड के आंदर बाजार में गाड़ियों के अव्यवस्थित ढंग से खड़े करने के कारण मंगलवार को कई घंटें जाम लगा रहा। जाम के कारण लोगों को बाजार से बाहर निकलना व सिवान मुख्यालय जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वही रघुनाथपुर या असांव जाना हो या जिला मुख्यालय सभी जगह जाने के लिए लोगों को बाजार होकर ही जाना पड़ता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।