इकरा पब्लिक स्कूल में डेंगू बीमारी से जागरूकता के लिए डिवाइन फार्मेसी कॉलेज के द्वारा सेमिनार का आयोजन आज सिवान के सुरापुर स्थित इकरा पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में "डेंगू को रोकने के उपाय " विषय पर चर्चा हुई। फार्मेसी कॉलेज के फैकल्टी सदाफ़ सलमा ने डेंगू के विषय में छात्रों को बताया। इस सेमिनार में डेंगू कैसे फैलता है, डेंगू के लक्षण तथा डेंगू को रोकने का उपाय एवं उपचार पर चर्चा हुआ। स्कूल के छात्रों ने इसमें बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। इकरा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सगीर आलम ने इस मौके पे बताया की हरेक छात्रों को अपने परिवार के सभी सदस्यों को डेंगू बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करना हमारा लक्ष्य है और इसको रोकने का उपाय एवं उपचार से भी सभी को अवगत कराना है। इस मौके पर फार्मेसी के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों मे लग रहे मोबाईल कि गलत लत से बचने के लिए भी जागरूक किया गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे डिवाइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन श्री सुभाष चंद प्रसाद, एवं अतिथि फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस. गोस्वामी, एडमिन शशि कुमार फैकल्टी एव स्टाफ- मन्नान अंसारी , अरविन्द यादव,रेहान आलम, ज्योति राय, सौम्या पाठक ,आदि उपस्तिथ रहे। इकरा पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी ऐनुअल हक़ ने सभी को बधाई दिया और इस तरह के कार्यक्रम के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। स्कूल के एडमिन रेयाजुल हक़ के देख रेख मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।