आंदर प्रखंड क्षेत्र के असांव मध्य विद्यालय का शनिवार को प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख ने बच्चों की शिक्षा, भवन तथा पीने का पानी के साथ-साथ मिड डे मील का जांच किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख ने पाया कि स्कूल में भवन की कमी और जर्जर भवन के कारण बच्चों को बाहर पढ़ना पढ़ रहा है। वही स्कूल में चापाकल खराब होने के कारण उन लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही बच्चों में शिक्षा की भी काफी कमी देखी गई। वहीं प्रमुख ने बच्चों को आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर अपने मन से विद्यालय में चापाकल लग जाएंगी।वही प्रमुख ने प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र असाँव का भी औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कमियों का जल्द से जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया।