दोस्तों, कुछ लोगों को ये गलतफहमी होती है कि कोविड बचाव का टीका लगवा लेने के बाद अब उन्हें संक्रमण नहीं होगा. इसलिए वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर चले जाते हैं. जबकि यह बात समझना चाहिए कि टीका संक्रमण के प्रभावों को कम करता है. संक्रमण से बचाव के लिए अभी भी हमें भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. जितना ज्यादा हो सके, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना चाहिए. फिर भी समुदाय में अलग लोगों को बाहर जाना ही है तो वे मास्क पहनकर जाएं. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

दोस्तों,कोविड का टीका हर तरह के परीक्षण के बाद तैयार किया है और फिर आम नागरिकों तक पहुंचा है. असल में कोरोना का टीका शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है. इससे शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता. टीके के प्रभाव से कुछ लोगों को हल्का बुखार या फिर टीका लगने वाले स्थान पर दर्द हो सकता है लेकिन यह क्षणिक है. यानि एक दो दिन में खुद ठीक हो जाता है. इससे ना तो माहवरी बंद होती है ना ही उस दौरान दर्द होने जैसी कोई समस्या आती है. और ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें .

बिहार राज्य के बोधगया के मोढ़ी से सीता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती है की, बूस्टर डोज़ कितने दिन के बाद लगवा सकते है

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोध गया प्रखंड के ग्राम पड़रिया से गीता कुमारी ने मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि उन्होंने कोरोना के दोनों वैक्सीन ले लिया है लेकिन तीसरा डोज़ नहीं लिया है।

दोस्तों, क्या आप कोविड नियमों या फिर प्रोटोकॉल... जैसे मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनेटाइजर का उपयोग करने की बात मान रहे हैं? आपके समुदाय में लोग कैसे खुद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख रहे हैं? इसके साथ ही बताएं कि सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचाव को लेकर हमें क्या क्या ध्यान रखना चाहिए? अपने आसपास या समुदाय में लोगो को कोरोना से जागरूक रखने के लिए आप क्या कर रहे है? अपनी बात हम तक पहुंचाने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3..

राजकुमार ने मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना का टीका सभी को लगवाना चाहिए ,उन्होंने कोरोना के दोनों डोज़ ले लिया है ,जल्द ही बूस्टर डोज़ भी लगवा लेंगे

उमा देवी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना चाहिए ,साबुन से हाथ धोना चाहिए ,दो गज की दुरी का पालन करना चाहिए। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कोरोना का टीका भी लगवा लिया है

बरचित्ति प्रखंड के सत्तलोका पंचायत से ग्राम फयवाई से आलो देवी ने मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई ।

गुलाबी देवी ने मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद उन्हें हल्का कमजोरी महसूस हुआ था

ग्राम हाड़ेकारि पंचायत पत्रलोका ,टूरिटोला से कोमल कुमारी को मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी रीता देवी ने बताया कि कोरोना का टीका उन्होंने नहीं लिया है क्योंकि वे गर्भवती थी लेकिन अब वे कोरोना का टीका लेना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में सभी लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है।