ग्राम धरना से मगध मोबाइल वाणी की संवादाता ने बुधनी देवी से कोरोना सम्बन्धी बातचीत की। वृद्ध बुधनी देवी ने बताया कि उन्होंने कोरोना के सभी डोज़ ले लिए हैं और कोरोना का टीका सभी को बिना डरे लगवाना चाहिए

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के भुसुंडा प्रखंड से सुनील माँझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से पंकज कुमार से हुई।पंकज कुमार कहते है कि इन्होने कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है ,अब तक बूस्टर डोज़ नहीं लिए है। लोगों को सन्देश देना चाहेंगे कि बिना डरे कोरोना का टीका लें

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के भुसुंडा प्रखंड से सुनील माँझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से उमेश माँझी से हुई। इन्होने बताया कि इन्होने कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है। बूस्टर डोज़ की जानकारी तो नहीं है लेकिन वो इसे भी लेना चाहते है। कोरोना टीका लेने से कोई नुकसान नहीं हुआ इसलिए सभी लोग टीका ज़रूर लें

बिहार राज्य के गया ज़िला के मुहरा प्रखंड के गेहलौर घाटी निकट ग्राम से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। इन्होने बताया कि कोरोना टीका के दोनों डोज़ ले चुकी है ,इनका दो बेटा और बहु भी टीका ले चुकी है। टीका लेने से कोई समस्या नहीं हुई।

बिहार राज्य से शिव परशाद एक महिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से बात कर रहें हैं। महिला का कहना है कि, ये वैक्सीन का दो डोज़ ले चुकी हैं तथा वैक्सीन लेने में इन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं हुई, बस शरीर हल्का गरम हो गया था। इस पर शिव परशाद ने महिला को जानकारी दिया की ये सामान्य है की वैक्सीन के बाद शरीर थोड़ा गरम हो सकता है

मोहड़ा प्रखंड के दलित ग्राम से शिव परशाद मोबाइल वाणी के माध्यम से एक बुज़ुर्ग से बात कर रहें हैं, इनका कहना है कि, इन्होने कोरोना वैक्सीन ले लिया है तथा इन्हें वैक्सीन से कोई भी समस्या नहीं हुई

बिहार राज्य के गया जिला के फतेहपुर प्रखंड से सुनील मांझी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रहिये देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रहिये देवी ने बताया की इन्होने कोरोना का दो टीका लगवा लिया है। टीका लगवाने के बाद इन्हे किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं हुई। रहिये देवी अपने गाँव के सभी लोगो को टीका लगवाने के बारे में प्रेरित करेंगी

बिहार राज्य के गया ज़िला के सुनील मांझी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड सदस्य इंदु देवी से हुई। इंदु देवी बताती है कि उन्होंने कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है। बूस्टर डोज़ के लिए इनको जानकारी नहीं है। लेकिन अब वो बूस्टर डोज़ लेना चाहती है। अन्य लोग भी ज़रूर से कोरोना टीका लें। बहुत से लोग कोरोना टीका लेने से डरते है ,यह सोच कर कि तबियत ख़राब हो जाएगा

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोध गया के बसारी पंचायत से शिव प्रसाद की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनेश से हुई। दिनेश कहते है कि सभी उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लेना आवश्यक है। इन्होंने टीम बुलाकर लोगो का टीकाकरण करवाए। इन्होने भी कोरोना टीका का तीनों डोज़ ले चुके है

बिहार राज्य के गया जिला के बोधगया से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, सरकार द्वारा कोरोना का टीका जो निकला गया है वो बिलकुल सुरक्षित है सभी को ये टीका लेना चाहिए। कोरोना टीका के प्रति जो अफवाह है उस पर यकीन नहीं करना चाहिए