बिहार राज्य से चंचला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती है की, इन्होने धनिया का पौधा 20 दिन पहले लगया था लेकिन पौधा अभी तक नहीं उगा है।

बोधगया (गया)में गांधी चौक के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर केले के जूठे (खाकर) छीलके फेंककर करते गंदा। बिहार सरकार के आदेशो को भी पालन नहीं करते अधिकारी और देखकर चुप रहते।

बिहार से हमारी श्रोता ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि का बच्चा बहुत रोता है ,इसका क्या कारण है ?

राजकुमार ने मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना का टीका सभी को लगवाना चाहिए ,उन्होंने कोरोना के दोनों डोज़ ले लिया है ,जल्द ही बूस्टर डोज़ भी लगवा लेंगे

उमा देवी मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना चाहिए ,साबुन से हाथ धोना चाहिए ,दो गज की दुरी का पालन करना चाहिए। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कोरोना का टीका भी लगवा लिया है

बरचित्ति प्रखंड के सत्तलोका पंचायत से ग्राम फयवाई से आलो देवी ने मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने कोरोना का दोनों टीका लगवा लिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई ।

गुलाबी देवी ने मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने के बाद उन्हें हल्का कमजोरी महसूस हुआ था

ग्राम हाड़ेकारि पंचायत पत्रलोका ,टूरिटोला से कोमल कुमारी को मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी रीता देवी ने बताया कि कोरोना का टीका उन्होंने नहीं लिया है क्योंकि वे गर्भवती थी लेकिन अब वे कोरोना का टीका लेना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में सभी लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है।

बिहार के बारह चट्टी प्रखंड से चंचला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं की, प्रखंड के दो व्यक्ति जो की बीमार होने के कारण कोरोना वैक्सीन नहीं लिए हैं

बरहचट्टी ब्लॉक से चंचला मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहीं हैं, ये महिला का कहना है की इनका ऑपरेशन हुआ है और इनकी दवाई भी चलती है जिस कारण डॉक्टर ने इन्हें कोरोना वैक्सीन लेने से मन किया है