बिहार राज्य के गया जिला से सुनील मांझी की बातचीत मीणा देवी से हुई और मीणा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बतया की उनके गांव में बहुत सारी समस्याएं है जैसे कि नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है ,जिससे गांव में पानी की समस्या बहुत है ,गाँव में सड़क नहीं है ,सामुदयिक भवन नहीं है ,राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलता है आदि काफी समस्याएं गांव में व्याप्त है किन्तु कोई इस पर ध्यान नहीं देता है

बिहार राज्य के गया जिला से सुनील मांझी की बातचीत सीताराम मांझी से हुई और सीताराम मांझी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बतया की तनकुबारा पंचायत में पंचायत कार्यालय नहीं खुलता है और न ही कोई अधिकारी यहाँ पर आते हैं और पंचायत में कोई भी काम भी नहीं होता है न ही कोई पंचायत सचिव बैठते हैं और न ही पंचायत कर्मचारी कार्यालय आते हैं। आगे कहते हैं कि पंचायत में एक भी सामुदयिक भवन भी नहीं है। इस पंचायत में नल जल योजना की भी समस्या है। पंचायत के लोग पानी के लिए काफी परेशान रहते हैं

बिहार राज्य के गया जिला से सुनील मांझी की बातचीत हेमंती देवी से हुई और हेमंती देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बतया की उनके गांव में बहुत ससारी समस्याएं हैं। किन्तु उनकी भी समस्या है कि उनका राशन कार्ड में नाम नहीं सुधर रहा है। जिस कारन वे आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पा रही है। जिसके चलते अपने बच्चे का दिल में छेद है उसका ईलाज नहीं करावा पा रही हैं।और हेमंती देवी आगे कहती हैं कि गाँव में नल जल योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है। जिस कारण गांव में पानी की समस्या हमेशा बानी रहती है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया जिला से सुनील मांझी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मनरेगा के तहत मेट का चुनाव किया गया। उसमे सभी जीविका दीदी अलग अलग पंचायत से चिन्हित कर के उन लोगों को चयन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के गया ज़िला से नितीश कुमार ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके ग्राम में डोभा है ,जिसमे जल संचय नहीं हो पा रहा है। डोभा में मिट्टी भर गया है। डोभा को फिर से सही से बनाना है ताकि उसमे जल संचय हो पाए और किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके

बिहार राज्य के गया जिला के सदाई पोस्ट के कोस थाना के बाली मठिया ग्राम से चन्दन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, ये राजकीय मध्य विद्यालय में पढ़ते है। लेकिन विद्यालय मे शिक्षकों की कमी है, इस वजह से बच्चे पढाई नहीं कर पाते है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए।

Transcript Unavailable.