Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से राम से हुई। राम बताते है कि इन्होने कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है। इनके परिवार के सभी लोगों ने टीका ले लिया है। बूस्टर डोज़ की जानकारी नहीं है लेकिन वो बूस्टर डोज़ लेना चाहते है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के धरारा कलां पंचायत से सुनील मांझी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रेनू देवी से हुई। रेनू बताती है कि पानी की समस्या से धान की रोपाई नहीं हो पाई है। सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं मिल रहा है। अगर सरकार सहायता नहीं करेंगी तो धान रोपाई होना मुश्किल है।

बिहार राज्य के गया जिला के फतेहपुर प्रखंड से सुनील मांझी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रहिये देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रहिये देवी ने बताया की इन्होने कोरोना का दो टीका लगवा लिया है। टीका लगवाने के बाद इन्हे किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं हुई। रहिये देवी अपने गाँव के सभी लोगो को टीका लगवाने के बारे में प्रेरित करेंगी

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से सुनील माँझी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शोभा कुमारी से हुई। शोभा कहती है कि उन्होंने कोरोना टीका का पहला डोज़ ले चुके है लेकिन पहला डोज़ लेने के बाद मिला पत्र खो गया था जिस कारण दूसरा डोज़ नहीं ले पाए। इनके अनुसार कोरोना का टीका लेना सही है,सभी को लेना चाहिए ।

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से सुनील कुमार मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि, महादलित समग्र उत्थान योजना के माध्यम से कौन कौन सा काम किया जा सकता है ?

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के कलां धरारा पंचायत के कोशमहार ग्राम से इंद्रदेव मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पानी की समस्या है। घर भी टूटा हुआ है। नहर का स्थिति भी बहुत ख़राब है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के कोशमहार ग्राम से सुनील मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महादलित टोला में बैठक हुआ जिसमे पता चला कि इंदिरा आवास योजना से दलित लोगों का नाम उसमे नहीं जुड़ा है।

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के कलां धरारा पंचायत के कोशमाहर से बुद्धि मांझी ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल योजना का लाभ सही से नहीं मिल रहा है। पानी गिराने की सुविधा नहीं है। कॉलोनी भी नहीं मिल रहा है। मुखिया ,वार्ड सदस्य मिल कर भ्रष्टाचार कर रहे है। सड़क की सुविधा भी नहीं है