Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के चदोकरी के भलुवा ग्राम से रोहित कुमार बताते है कि गाँव में 2019 में नल जल का कार्य हुआ परन्तु अब तक पानी की सुविधा नहीं मिली। आसपास के गाँव में नल जल के तहत पानी मिल रहा है। साथ ही सड़क की स्थिति भी दयनीय है ,इस पर किसी प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के चदोकरी के भलुवा ग्राम के महा दलित टोला से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा देवी से हुई।आशा बताती है कि गाँव में गली ,नाली ,शौचालय की व्यवस्था नहीं है। दो साल पूर्व नल तो लगा पर पानी नहीं आता है

बिहार राज्य के फतेहपुर ज़िला के धरारा कलां पंचायत से सुनील मांझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से इमरमती कुमारी से हुई। इमरमती कहती है कि सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं मिला है। सड़क की सुविधा नहीं होने से परेशानी हो रही है। गाड़ी नहीं आ पाता है। बीमारी होने पर ,या इमरजेंसी होने पर कोई व्यवस्था नहीं हो पाती है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के धरारा कलां पंचायत से शांति देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि गाँव में सड़क ,चापाकल की सुविधा नहीं है। आवास योजना का लाभ नहीं मिला है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया जिला के फतेहपुर प्रखंड के बास कटा ललकि माटी से वीर सिंह मुंडा, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि इन्हे आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, इनके इलाके में पानी का भी समस्या है और इनका राशन कार्ड भी अभी तक नहीं मिला है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए।