Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड से सुनील मांझी की बातचीत एक छात्रा से हुई। इनका कहना है कि इन्होने कभी सुई नहीं लिया है ,इसीलिए कोरोना टीका लगवाने से डरते है

बिहार राज्य के गया के मानपुर प्रखंड से सुनील मांझी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहें हैं, महिला का कहना है की लोगों के डराने के कारण और लोगों को देखा की वैक्सीन के बाद बीमार पद रहें हैं तो इन्होने वैक्सीन नहीं लिया है। लेकिन अब ये वैक्सीन लेना चाहती हैं.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के भुसुंडा प्रखंड से सुनील माँझी की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से पंकज कुमार से हुई।पंकज कुमार कहते है कि इन्होने कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है ,अब तक बूस्टर डोज़ नहीं लिए है। लोगों को सन्देश देना चाहेंगे कि बिना डरे कोरोना का टीका लें

बिहार राज्य के गया ज़िला के मानपुर प्रखंड के सनोत पंचायत के दुहारी ग्राम से सुनील मांझी की बातचीत एक छात्र प्रद्युमन कुमार से हुई। प्रद्युमन बताते है कि वो कोरोना टीका के दोनों डोज़ ले चुके है। अब बूस्टर डोज़ भी लेना चाहते है। कोरोना से बचने के लिए टीका ज़रूरी है

बिहार राज्य के गया जिला मानपुर प्रखंड से सुनील मांझी मगह मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय महिला निवासी से कोरोना टीकाकरण के बारे में बात कर रहे हैं। जहाँ महिला ने बताया कि कोरोना टीका लगाने से हमारा समाज और देश दोनों सुरक्षित रहेगा इसलिए हमें कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिए