Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया ज़िला के बोधगया प्रखंड से दिनेश कुमार पंडित ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बोधगया की अंतरराष्ट्रीय ज्ञान स्थल में जहां 3 डीलक्स शौचालय करोड़ों रूपए की लागत से बनाई गई लेकिन आज भी वो शौचालय बंद होने के कारण पर्यटकों को परेशानी होती है। ज़िला अधिकारी द्वारा शौचालय को चालू करने का आदेश दिया गया था पर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही के कारण शौचालय अब तक बंद रहा। पर्यटक बाहर ही शौच करने को मज़बूर है। इस कारण बोधगया में गन्दगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। सड़क पर चलना मुश्किल है। प्याऊ तो बनाया गया पर वो भी शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है

राजगोपाल पी.व्ही.को मिला जापान मे निवानो शांति पुरस्कार

8 May se jama honge part 1 ka pariksha form

बिहार राज्य के गया ज़िला के महुआडीह ,थाना मोहड़ा से अनिल मांझी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दो चापाकल है ,जो सड़ा हुआ है। सभी लोग एक चापाकल से पानी लेते है और दो ही बाल्टी पानी से सब काम करना होता है। मुखिया और प्रखंड में कहने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है

पंचायत तीसरी नही पहली सरकार है - श्री सुनिल कुमार सचिव भारत सरकार

सोशल मीडिया पर जहाँ कई जरुरी जानकारियां मिलती है वहीं भ्रामक खबरों की भी भरमार रहती है। ऐसा ही एक खबर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार जिनके परिवार में बेटियां हैं उन्हें 'कन्या सुमंगला योजना' के तहत हर महीने ₹4,500 रुपये दे रही है। ऐसे में इसका लाभ पाने के लिए आज ही आवेदन करें। यह दावा  सरकारी व्लॉग [Sarkari Vlog ] नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में किया गया है।  वायरल इस खबर की सच्चाई जब पीआईबी की तरफ से जांची और परखी गई तो पाया गया कि यह खबर फेक हैं एवं सच्चाई से इस खबर का कोई वास्ता नही है। जिसके बाद पीआईबी ने ट्वीट कर के कहा गया कि सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना नहीं है। ऐसे में इस तरह की खबरों पर भरोसा ना करें। साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है,तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें. अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

Transcript Unavailable.

पूरी दुनिया सहित भारत में भी फिर से कोरोना के मामलों में हल्का उछाल देखने को मिला है. इसी के बीच एक वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि जानलेवा महामारी को देखते हुए भारत सरकार अगले महीने यानी मई से पूरे देश में फिर से लॉकडाउन लगाने जा रही है.  हम सभी ने कोरोना के समय की भयावहता महसूस की है. लॉकडाउन के समय को याद कर आज भी हम और आप सिहर उठते हैं.दरअसल, 'Daily Trending News' नाम के एक यूट्यूब चैनल ने अपने एक वीडियो में दावा किया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण केंद्र सरकार एक बार फिर से अगले महीने यानी मई से पूरे देश में लॉकडाउन लगा सकती है. इस न्यूज़ को और भी कई यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया स्पेसेज पर शेयर किया गया है. इसके बाद यह वायरल हो गया.  पीआईबी ने जब इस वीडियो का फैक्ट-चेक किया और इसे फर्जी और भ्रामक बताया है. इसे आगे शेयर करने से बचना चाहिए. उसने लोगों से यह भी अपील की है कि इस तरह के वीडियो से अफवाहें फैलती हैं और ऐसे मैसेज को आगे न बढ़ाया करें।साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है,तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फ़ोन में अभी दबाए नंबर 3

Transcript Unavailable.